सम्पादक रत्न सम्मान : मासिक श्रृंखला ( भाग - 01)
सम्पादक रत्न सम्मान
******************
जैमिनी अकादमी ने जनवरी 2005 से " सम्पादक रत्न सम्मान " मासिक श्रृंखला शुरू की गई । जो हर महीने किसी ना किसी समाचार पत्र - पत्रिका के सम्पादक को " सम्पादक रत्न सम्मान " से सम्मानित किया जाता है । यह अधितर रूप से डाकं ( Post Office ) द्वारा भेजा जाता है । कभी - कभी समारोह में भी , इस सम्मान से सम्मानित किया जाता रहा है । यह क्रम 2016 तक चला रहा था । परंतु कुछ समस्याएं ने मुझे चारों ओर से घेर लिया । जिस कारण से सभी गातिविधि बन्द हो गई । कुछ समय पश्चात कुछ गतिविधियां शुरू तो हो गई । परन्तु सम्पादक रत्न मासिक श्रृंखला शुरू नहीं हो पाई । काफी समय बाद कई बार पुनः शुरू करने का विचार बना ....। पर सम्भव नहीं हो सका .. । अब सम्मानित मासिक श्रृंखला को सक्षेप में पेश करने का आग्रह बार - बार आये तो यह YouTube व blog पर पेश करने का निर्णय लिया । अपनी राय comments box में अवश्य दे ।
- बीजेन्द्र जैमिनी
(संचालन व संपादन )
Comments
Post a Comment