संकेत अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता - 2023 की निर्णायक भूमिका में बीजेन्द्र जैमिनी
संकेत द्वारा आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता के लिए सम्मानित योग्य लघुकथाएं : - द्वितीय पुरस्कार : - एहतियात ******* डोर बेल बजते ही रसिक लाल ने दरवाजा खोल दिया। सामने एक खूबसूरत लङकी दिखी ।लङकी बोली - " मेम साहब है ? " रसिक लाल को लगा- शायद पत्नी को जानती है,अतः अंदर बुला लिया। फिर पत्नी को आवाज़ दिया। पत्नी एक जवान लङकी को देखकर पूछी- " क्या बात है ? " " मेम साहब ,भंसाली मैडम ने भेजा है। आपको नौकरानी की जरूरत है।" इतनी खूबसूरत एवं जवान लङकी को नौकरानी के रूप में रक्खा तो अधेङ उम्र के पति का दिल तो डोल ही जाएगा। उधर रसिक लाल मन ही मन सोचने लगा- अगर पत्नी इसे रख लेती है तो लङकी घर का सारा काम कर लेगी। उसका बोझ थोङा हल्का हो जाएगा और उसकी मौजूदगी में पत्नी से ज्यादा कहा-सुनी भी नहीं होगी। साथ - साथ दिल भी बहल जाएगा। सुना है- खूबसूरती चित्त प्रसन्न कर देता है। पत्नी पति के चेहरे के भाव को ताङ गई ।उसे पता है कि खूबसूरती के फर्श पे पतियों को फिसलते देर नहीं लगती। पर नौकरानी के बगैर तो काम भी नहीं चलने वाला। अतः अपने को सहज एवं सामान्य कर पूछी -- '...