रक्षाबंधन के अवसर पर सप्ताह भर कार्यक्रम


पानीपत - माडल टाऊन के ईदगाह रोड़ पर स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम में सब जोन प्रभारी बहन सरला जी ने पत्रकार वार्ता में रक्षाबंधन के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी है। सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों में जाकर  ब्रह्माकुमारी बहने सभी को राखी बांधने की परम्परा का पालन करेंगी । शहर के आस पास झोपड़ी से लेकर उच्च वर्ग तक सभी को श्रेष्ठ संकल्प लेकर राखी बांधने का कार्यक्रम है। आगे जानकारी देते हुए कहा कि तीन अगस्त को जेल में जाकर कैदियों को , पांच अगस्त को डाक्टरों को , छह अगस्त को व्यापारियों को, सात अगस्त को प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांधने का कार्यक्रम है। 
        पत्रकार वार्ता में सभी पत्रकारों को राखी बांध कर श्रेष्ठ संकल्प दिलवाये गये है। इस अवसर पर पानीपत के लगभग सभी पत्रकार उपस्थित रहे । विजय भाई ने आश्रम की तरफ से सभी का धन्यवाद किया।


Comments

Popular posts from this blog

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?