कलम की आजादी
सम्पादक : इन्द्र दत्त मेहता " अटल "
10/141 , अजीत नगर
अम्बाला छावनी (हरि.)
सत्य निडर , निर्भीक एवं निष्पक्ष हिन्दी साप्ताहिक के सम्पादक इन्द्र दत्त मेहता " अटल " है जो 1977 से नियमित रुप से प्रकाशित हो रहा है। शुरू में 500 प्रतियां प्रकाशित होती थी। परन्तु अब 24000 प्रतियां प्रकाशित हो रही है। 15 अगस्त व 26 जनवरी को विशेषांक निकाला जाता है। जो 200 से 250 पेज का होता है। इस साप्ताहिक में स्थानीय समाचारों के अतिरिक्त राजनैतिक व सामाजिक उत्थान को लेकर लेख प्रकाशित होते रहते हैं।
Comments
Post a Comment