हिन्दी दिवस समारोह - 2000

        जैमिनी अकादमी द्वारा हिन्दी दिवस की पूर्व सध्या पर हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि डा. वीरेन्द्र शर्मा पूर्व भारतीय राजदूत तुर्कमेनिस्तान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डा. लक्ष्मी नारायण दुबे ने की है। कार्यक्रम का संचालन जैमिनी अकादमी के निदेशक डा. बीजेन्द्र जैमिनी ने किया है।
इस अवसर पर बीसवी शताब्दी रत्न सम्मान का वितरण , कविसम्मेलन का आयोजन , अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण , अखिल भारतीय हिन्दी हाइकु प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण , विभिन्न रत्नों सम्मान का वितरण , विमोचन आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।



































































































Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?