भारत की शान : नरेन्द्र मोदी के नाम ( काव्य संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी
सम्पादकीय
हिमालय जैसा नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री हैऔर चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है गुजरात राज्य के लिए इन्होने कई प्रशंसनीय कार्य किए है और भारत के प्रधान मंत्री के रूप में देश के हित में कार्य कर रहे है . ये एक कुशल राजनेता है और वक्तव्य प्रतिभा के धनी है . इन्होने अपनी सुझबुझ और भिन्न कार्य प्रणाली से भारतीय जनता पार्टी को एक अलग मुकाम पर ला कर खड़ा किया ।
नरेन्द्र मोदी का जन्म गुजरात के बडनगर गावं में हुआ , जो कि मेहसाना जिले के अंतर्गत आता है. यह इनके माता पिता के तीसरे पुत्र है और यह कुल 6 भाई बहन है. इनका बचपन बेहद कठिनाइयों से गुजरा ये एक कच्चे मकान में रहते थे , इनके लिए दो समय की रोटी की व्यवस्था करना भी एक चुनोती का काम था. इनका परिवार बहुत गरीब था इनके पिता चाय का ठेला लगाते थे , और ये स्वयं भी परिवार की मदद के लिए पिता के साथ काम में हाथ बटाते थे. वे रेल की बोगी में जा कर चाय बेचने का काम करते थे और केवल 17 वर्ष की आयु में ये अपना घर छोड़ दिया. इन्होने कई आश्रमों का भ्रमण किया जैसे स्वामी विवेकानंद के हिन्दू आश्रम , कोलकत्ता के बेलूर मठ में स्थापित आश्रम और कई आश्रम में जा कर ज्ञान अर्जित किया और दो साल बाद अपने घर लौटे . इसके बाद इन्होने आर एस एस में शामिल होने का निर्णय लिया , साथ ही अपनी पढाई भी जारी रखी . इन्होने लोगों की समस्याओं को करीब से जाकर समझने का प्रयास किया ,ये दिन रात लोगो की सेवा किया करते थे , ये इसे अपना कर्तव्य मानते थे. सन 1975 में भारत की प्रधानमंत्री इन्द्रिरा गान्धी ने आपातकाल घोषित कर दिया था और आर एस एस को बंद करने का एलान कर दिया था. लेकिन मोदी जी ने आर एस एस में काम करना बंद नही किया और वे ख़ुफ़िया तरह से काम करते थे और लोगो की मदद करते थे. इनकी कार्यशेली से बीजेपी के वरिष्ट बहुत प्रभावित हुए और इन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता का प्रस्ताव मिला .
1988 में ये गुजरात में आयोजक सचिव के पद पर नियुक्त किए गए . 1990 में इन्होंने लाल कृष्ण आडवानी की अयोध्या वक्र यात्रा का भव्य आयोजन किया . इनका महत्व बीजेपी में बढ़ता चला गया . 1995 में विधान सभा के चुनावो में बहुमत से भाजपा को विजय प्राप्त हुई लेकिन शंकर लाल वाघेला से मोदी की कुछ कहा सुनी हो गई शंकर लाल वाघेला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.इसके बाद गुजरात का मुख्यमंत्री का पद केशु भाई पटेल को दिया गया. मोदी को बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया और इन्हें दिल्ली भेजा गया . यहाँ भी इन्होने अपना कार्य बखूबी निभायाऔर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया .
2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की तबियत बिगड़ने लगी और बीजेपी कई सीटो से हारने लगी और बीजेपी की हालत ख़राब होने लगी. तो फिर इसी साल अक्टूबर में गुजरात मुख्यमंत्री का पद मोदी जी को सौपा गया .
7 अक्टूबरसे इन्होंने अपना मुख्य मंत्री का पद ग्रहण कर कार्य प्रारंभ किया. इसके बाद राजकोट विधान सभा चुनाव में हिस्सा लिया और कांग्रेस के अश्विन मेहता को हराया . मुख्य मंत्री पद पर रहते हुए इन्होने कई अच्छे कार्य किए और गुजरात को फिर से मजबूत बनाया .
इन्होने गाँव गाँव में जाकर बिजली पंहुचाई और टूरिज्म को बढावा दिया.पहली बार किसी राज्य की सभी नदियों को एक साथ जोड़ा गया,जिससे राज्य में पानी की समस्या हल हो गई .
महाद्वीप के सबसे बड़े सोलर सिस्टम का निर्माण इन्होंने अपने स्टेट गुजरात में किया. इन सब के अलावा भी इन्होने और कई बेहतर कार्य किए और गुजरात को सबसे अच्छा और बेहतर राज्य बनाया और ये गुजरात के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए .
उनके अच्छे कार्य और सही फैसले के लिए गुजरात सरकार ने उन्हें लगातार 4 बार मुख्यमंत्री बनाया .
गुजरात में इनकी लोकप्रियता देख कर भाजपा के वरिस्ट नेताओ ने इन्हें 2014 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री घोषित किया । सफलता पूर्व सरकार चलाने के बाद 2019 के भी लोकसभा चुनाव में भी सरकार बनाने में सफल हुएँ हैं अतः कवियों ने आदरणीय मोदी जी पर कविताएं लिखी हैं । उन में से कुछ पेश हैं :-
क्रमांक - 01
प्रगति का पंचम लहराया
- आचार्य डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार'वीर'
बालाघाट - मध्यप्रदेश
प्राचीन इतिहास,
याद आता हैं,
जहाँ मोदी ने,
जन्म से संघर्ष किया,
ऊंचाईयों को छुआ?
आज वही,
इतिहास साक्षी बना,
जन्म से संघर्ष,
अपनों की कुटिल,
चालों को,
नजर अंदाज कर,
विश्व भ्रमण कर,
सूक्ष्म अध्ययन कर,
प्रगति का पंचम लहराया,
अपनों विरोधियों को भगाया,
भारत को उन ऊंचाइयों,
पर पहुंचायें,
जब भारत सोने की चिड़िया,
के नामों से जाना जाता था!
=========================
क्रमांक - 02
लोकतंत्र की जीत
- सरोज कंवर
जयपुर - राजस्थान
मोदी की जीत हुई है लोकतंत्र को देखो आज,
विजयी हुआ है भारत फिर से देखो आज।
जनता की ताकत को देखो तो,
शक्ति जनमत की फिर से देखो आज।
बड़े बड़े दिग्गज यहाँ पर ढ़ेर हुए,
छोटे कदमों की जीत तुम देखो आज।
तूफानों में पेड़ बड़े गिर जाते हैं,
नन्ही दूब को भी मुस्काते देखो आज।
अब तो भरोसा पहले से मजबूत हुआ,
दुश्मन को तुम फिर झुंझलाते देखो आज।
भारत विश्वगुरू फिर से बन जाएगा,
अपने ख्वाबों को सच होते देखो आज।
मोदी की जीत हुई है लोकतंत्र को देखो आज,
विजयी हुआ है भारत फिर से देखो आज।
=========================
क्रमांक - 03
भारत की शान
- इंदु भूषण बाली
जम्मू - जम्मू कश्मीर
भारत की शान हैं मोदी
समय का वरदान हैं मोदी
कोई कुछ समझे
और
समझे कोई कुछ और
किंतु
आशा है प्रबल
एवम
विश्वास है देश की जनता को
मुक्त करेंगे
दशकों से
जकड़ी हुई
भारत माता' को
और
काट देंगे
भ्रष्टाचार रूपी
लोहे की जंज़ीरों को
एवम
कार्य करेगा
भारत का संविधान
जिसके चारों स्तंभ
अर्थात
विधायिका,कार्यपालिका,न्यायपालिका व पत्रकारिता
निभाऐंगे
अपना-अपना निर्धारित धर्म।
=========================
क्रमांक - 04
राष्ट्र नायक मोदी
- डा. चंद्रा सायता
इंदौर - मध्यप्रदेश
उड़ता फिरे आसमान में
पर जुड़ाव रहे ज़मीन से ।
नायक वही सच्चा देश का
शान मान उसी से देश का।
करे परिवार का .मोह त्याग
भ्रष्टाचार फिर किसके नाम।
नायक वही सच्चा देश का
शान मान उसीसे देश का।
अंदर बाहर गिद्ध दृष्टि रहे,
घात लगते ही सर्जिकल करे।
नायक वही सच्चा देश का,
शान मान उसी से देश का।
जिसका स्वहित प्रधान नहीं
देश विश्व शिखर दिखे कहीं।
नायक वही सच्चा देश का।
शान मान उसीसे देश का।
अराजकता पाए जब विह्तार,
अंकुश की होती वहीं दरकार।
नायक वही सच्चा देश का
शान मान उसीसे देश का।
हो नायक तीक्ष्ण बुद्धि-दिलेर,
सैनिकों में स्फुर्ति लेती हिलोर।
नायक वही सच्चा देश का,
शान मान उसीसे देश का।
=====================
क्रमांक - 05
जनता जीती है आज
- राहुल लोहट
जीन्द - हरियाणा
अपना लगता है वो
साथ जगता है वो
कुछ खास है
कोई तो बात है
जनता का चहेता नरेन्द्र मोदी
बनने के पीछे,
हर बहन का भाई
हर माँ का बेटा
बनने के पीछे,
पाक को मुंह तोड़
जवाब दिया,
भ्रष्टाचार का कोने कोने से
हिसाब किया,
हर गरीब की जिन्दगी
खुशियों से सींची है आज,
जनता,भोली जनता
जीती है आज।
===================
क्रमांक - 06
नरेंद्र मोदी है आप
- लीना बाजपेयी
भोपाल - मध्यप्रदेश
एक नाम नहीं पूरी किताब हैं आप
विश्व में भारत का लोहा मनवा सके
वो खिताब है आप
भारत की जनता का विश्वास हैं आप
अटल जी का आशीर्वाद है आप
दुबारा भारत ह्रदय प्रचंड बहुमत से चुने
ऐसे प्रधान सेवक हैं आप
भा (प्रकाश) रत (लगनशील) *भारत* (संसार को प्रकाशित करने वाला देश) की सटीक अभिव्यक्ति हैं आप
ठगबंधन से लोकतंत्र को मुक्त कराने वाली तलवार हैं आप
जनता के द्वारा ,जनता के लिये, जनता की सरकार है आप
केदारनाथ की कृपा,माँ की दुआ,महिलाओंं की आस हैंआप
अमित मन मुदित इस कलियुग में भारत के दामोदर हैआप
===================
क्रमांक - 07
हर हर *मोदी* चारों ओर
- वीना वर्मा राधे
हांसी - हरियाणा
पहचान बनाई जिसने,
करके भलाई जिसने,
मिले सम्मान सबको
मिले रोजगार सबको,
बने सक्षम सब
मिले पहचान सबको,
हो उन्नति सबकी
तरक्की हो वतन की,
चले अभियान कितने
मिले रोजगार कितने,
भारत का वो बेटा न्यारा
बढ़ाए भाईचारा,
संस्कारों से परिपूर्ण
रीतिरिवाजों से भरपूर,
शब्दों की मिठास यहाँ
अपनों का साथ यहाँ,
बांधे सबको एक डोर,
हर हर *मोदी* चारों ओर,
निरन्तर करता प्रयास है,
सबको इसी से आस है,
कहने की जरूरत कहाँ,
बोले इसके काम हैं।
विश्व पटल पर गूंजे अब,
भारतवर्ष का नाम है।
====================
क्रमांक - 08
जय जननायक की
-प्रो.शरद नारायण खरे
मंडला - मध्यप्रदेश
भारत के जनतंत्र की,गूंज रही जयकार।
एक बार फिर से हुआ,मोदी का सिंगार ।।
वह सच्चा सरदार है,जननायक,सरताज ।
इसीलिए फिर से हुआ,क़ायम उसका राज।।
जनहित संवर्धित किये,लिया दिलों को जीत।
इससे ही जनता बनी,मोदी की मनमीत।।
रक्षक है वह देश का,हरदम ही तैयार।
किसमें दम जो कर सके,अब भारत पर वार।।
जो निर्णय जन ने दिया, हो उसका सम्मान।
सदविवेक,गंभीरता,का हो अब जयगान।।
वह निराश में आस है,है रोदन में हास।
हर भारतवासी करे,मोदी पर विश्वास।।
हर निर्धन का मित्र है,पीड़ित की मुस्कान।
मानवता की बन गये, मोदी नव पहचान।।
वोटों ने तो रच दिया,जय का नव इतिहास।
जनकल्याणक मंत्र ने,पाया नव आभास।
अभिनंदन-वंदन 'शरद', जय हो जन आदेश।
जनहित में है राष्ट्रहित,का शामिल आवेश।।
देश सदा हो अग्रसर, जय जय जय जनतंत्र।
शांतिपूर्ण मतदान ही,है विकास का मंत्र ।।
===========================
क्रमांक - 09
हमारे मोदी जी
- सुशीला शर्मा
जयपुर - राजस्थान
मोदी जी नें नाप लिए हैं
दसों दिशा के छोर
अब है सत्ता हाथ में
चला ना किसी का जोर ।
जीते चारों धाम हैं
कर विकास के काम
जनता भी अब जानती
किया है जिसने नाम।
सारे बन गए मेमने
मोदी जी हैं शेर
मिमियाते सब रह गए
और सब हो गए ढेर ।
जनहित के अभियान से
किए विलक्षण काम
पाँच बरस में घूम आए हैं
ये तो चारों धाम ।
अमरीका, इंग्लैंड को
झप्पी डाल भर्माया
पाक ने गद्दारी करी
उसको सबक सिखाया।
दो हजार उन्नीस में
लड़े चुनावी जंग
कमल खिलाया देश में
दुश्मन रह गए दंग।
अब फिर जनहित देखकर
नए करेंगे काम
रोजगार के खोलेंगे अब
नए नए आयाम।
जनता भी अब साथ दे
चलें सभी अभियान
रोजगार पायें सभी
उन्नत करें जहान।
भारत में फिर आ गए
अच्छे दिन के फेर
जनता ने सब मिलजुलकर
वोट दिए हैं ढेर ।
जश्न मनाएँ जीत का
करें मुबारकबाद
नई बने सरकार और
करे नेक सब काज।
=======================
क्रमांक - 10
भारत माँ का तुमने सदा आदर किया
- नीतेश उपाध्याय
दमोह - मध्यप्रदेश
देश के प्रति अपना सबकुछ न्यौछावर किया
भारत माँ का तुमने सदा आदर किया
कठिन परिश्रम जरा उम्र में किया
बहुत कुछ कम था वो तुमने दिया
ईंट का जवाब तुमने पत्थर से दिया
बाहर से नहीं घर में घुसकर दिया
आधार से लेकर न जाने क्या क्या डिजिटल किया
हमें कुछ हद से बहुत हद तक सफल किया
जो फिर रहे थे मारे मारे रहने को
अपनी नई योजनाओं से उन्हें भी घर दिया
डरते हैं सीमा से लेकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी गतिविधियाँ
नाम ऊँचा हो गया भारत का जानने लगी है सारी दुनिया
खुशियाँ कभी कम होती थी चौबीस घंटे बिजली
गरीबी हटाओ अभियानों से उन्हें भी भर दिया
=====================
क्रमांक - 11
मोदी जादू
- सीमा स्मृति
दिल्ली
ग़ुरबत और राष्ट्रवाद की
गंध लिये रगों में
विरोधियों के तीर खाता
सीने में
चलता अंगारों पे
झोली खाली,जैकेट निराली
विश्व पटल पर , भारत छाया।
मोदी जी के जादू ने
जात- पात भूत भगाया,
देश को विकास पथ दिखाया।
देश मोदी ! मोदी ! मोदी!
लिये गूँज ,मुस्काया।
======================
क्रमांक - 12
नरेंद्र मोदी भारत की शान
- गिरधारी लाल चौहान
जांजगीर - छत्तीसगढ़
भारत की शान देखो ।
एक है नरेंद्र नाम ।
देश में जगमगा रहे ।
किया हुआ उनका काम ।
ओ देश के सर्वोच्च हैं ।
सर्वोच्च उनका आसन ।
लोगों के हित पर ।
काम और उनका भाषण ।
गरीबों के सहज हितैषी ।
नहीं ओ ऐसी वैसी ।
मृदुभाषी सहनशील ।
न छल दिखावा पाखंड ।
नई दिशा नई सोच ।
उनके जीवन की राहें ।
चाहें चलाना सबको ।
घर घर आंगन आंगन ।
तारीख सत्रह सितंबर ।
सन उन्नीस सौ पचास ।
गुजरात महेसाणा ।
हुआ जन्म इनका पावन ।
पिता दामोदर दास ।
माता जिनका हीराबेन ।
सबका साथ सबका विकास ।
थामे चलते सबका दामन ।
कर्म प्रति सदा सजग ।
सदा सजग चौकीदार ।
देश हित पर उनके कर्म ।
कर्म खुद करे अभिवादन ।
===================
क्रमांक - 13
मोदी ही हर बार
- सीमा शिवहरे" सुमन"
भोपाल - मध्यप्रदेश
पड़ला भारी सत्य का जान ले ये संसार
सत्य अकेला भी खड़ा, जीतेगा हर बार
जीतेगा हर बार ,सत्य ईश्वर को प्यारा
मोदी ही हर बार यही नारा है हमारा
जिसके मन में मां का रहा ऊंचा स्थान
ईश्वर भी देता उसे ,इस दुनिया में मान
इस दुनिया में मान ,बड़ा दुर्लभ है यारा
मोदी चमक रहा, देखो बनके ध्रुव तारा
अष्ट सिद्धि नौ निधि ,आकर खड़ी हैं द्वार
नोट बंदी भारी पड़ी ,और भागा भ्रष्टाचार
भागा भ्रष्टाचार ,कमल खिला है दोबारा
कृष्ण हो जिसके साथ, वो कभी न हारा
चौकीदार चोर कह, कितना हुआ विरोध
करने वाले करते रहे, गलतियों पर शोध
गलतियों पर शोध? ऊपर से कहा नाकारा
तुम कहते रहे और उनका चढ़ गया पारा
==========================
क्रमांक - 14
नेह-प्रेम फिर बरसे
- हरिनारायण सिंह 'हरि'
समस्तीपुर - बिहार
सबका साथ, विकास सभी का लोकतंत्र का गुण है ।
मोदी -मोदी, हर-हर मोदी क्यों जनता का धुन है ।
यह धुन उसके अच्छेपन का, उसकी गरिमा का है ।
यह धुन भारत की जनता का, उसकी महिमा का है ।
नहीं जाति के, नहीं गोत्र के, सबके साथ रहें हम ।
जो इसकी कटुता फैलाये उसको मात करें हम ।
मानवता की सच्ची पूजा भारत की शिक्षा है।
मोदी इसके संरक्षक, देते इसकी दीक्षा हैं ।
भारत का वैभव फिर दमके, ज्ञान-सरोवर सरसे ।
मोदी का नेतृत्व मिला है, नेह -प्रेम फिर बरसे ।
==========================
क्रमांक - 15
मोदी छाया
- राजकुमारी रैकवार
जबलपुर - मध्यप्रदेश
मोदीआया भाई मोदी आया ।
चाँ, सूरज जैसे मोदी आया ।
घर घर में है मोदी छाया
मोदी छाया भाई मोदी छाया।
तालाब झीलों में है कमल खिलता ।
मगर है मोदी हर दिलों मेे खिलता।
दिन की रोशनी रात का चाँद है आया ।
वापसअभिनन्दनको लाया।
देशके तिरंगे का मान बढ़ाया
मोदीआयाभाई मोदी आया।
देश का शेर जाबाँज है आया।
मोदीआया भाई मोदी आया ।
जश्न मनाओ ये शुभदिन आया।
हिला दिया जिसने पाकिस्तान को ।
अमेरिका जैसे देश की शान को।
मोदी ने वो करके दिखलाया।
मोदी आया भाई मोदी आया।
मोदी छाया भाई मोदी छाया
मोदीआया भाई मोदी आया।
=======================
क्रमांक - 16
मोदी - अष्टक
- सीता राम चौहान पथिक
दिल्ली
मोदी सा सुत पाय के ,मैया लेय बलाय ।
जग में ऊंचा नाम है ,अरि भी सीस झुकाय ।।
जन्म लिया गुजरात में ,सुरभित हैं संसार ।
भारत भूमि पवित्र हुई, खिलता कमल निखार ।।
नरेंद्र विवेकानंद सम,मोदी नरेंद्र भाय ।
कट्टर विपक्ष भी विनत है, मोदी-मोदी गाय ।।
अति निर्धन परिवार में, स्टाल चाय कप धोय।
लग्न लगी योगी हुए, हिमगिरि सत्य बिलोय ।।
स्वयंसेवक कर्ता बने, मुख्यमंत्री गुजरात।
निष्ठा लग्न विश्वास धैर्य, हुआ नवल प्रभात।।
मोदी 'चंद्र' अमित 'विष्णुगुप्त', राजनीति में छाय।
नीति प्रखर मोदी सफल, प्रधान मंत्री कहलाय ।।
योजनाएं साकार कर, पीडित अति हर्षाय ।
देश द्रोही भ्रष्टाचारी, खूब रहे घबराय ।।
मोदी युग का स्वागतम, जनता की आशीष ।
'पथिक' करे शुभ कामना, वर देहु वागीष ।।
===========================
क्रमांक - 17
नेता हो तो ऐसा
- सुनीता बहल
रोहतक - हरियाणा
राजनीति के कीचड़ में रहकर,
कमल को सिर माथे पर रखकर ,
संसद भवन की सीढ़ियों पर, जब माथा टिका दिया ,
उसने संसद भवन को लोकतंत्र का देवालय सा बना दिया।
सच्ची कोशिशें तो हैं, माना सफलता नहीं मिली पूरी ,
राजनीति में होती है बेबसी, होती हैं कई मजबूरी,
पर बरसों से खामोश भारत मां का दिल तो धड़का दिया,
अपनी कोशिशों से भारत का पूरे विश्व में परचम लहरा दिया ।
समझा महिलाओं के मुद्दों को , समझा उनका योगदान,
सुरक्षा, शिक्षा ,रोजगार पर दिया जोर ,
कि हो महिलाओं का कल्याण,
राजनीति से ऊपर उठकर, ऐसा क्रांतिकारी फैसला सुना दिया, दबी हुई औरतों की पहचान को, सम्मान दिला दिया ।
देश में हुई है हलचल, उम्मीदें बढ़ रही पल-पल ,
राष्ट्रवाद की धारा, चारों ओर बह रही कल- कल ,
बढ़ा आत्मसम्मान, देश है प्रगति के पथ पर,
जातिवाद को दरकिनार कर, देशप्रेम की लहर है घर -घर ।
=====================
क्रमांक - 18
मोदी की शान में
- मधुरेश नारायण
पटना - बिहार
कवियों की कल्पना से परे तुम वो पुंज प्रकाश हो
जो देश के जन जन की बने आज तुम आस हो।
विराट व्यक्तित्व के मालिक,विश्व में तुम छा गए।
देश की एक सौ तीस करोड़ जनता के विश्वास हो।
हिंदुस्तान के क्षितिज पर देदीप्तिमान बनकर उभरे हो।
राजनीति की बिसात पर सबसे मजबूत मोहरे हो।
धन्य है वह माता-पिता जिनके महान सपूत हो तुम।
चौकीदार बनके देश के हर क्षेत्र में बिठा दिये पहरें हो।
अपनी कथनी-करनी के बल पे तुम विश्व में छाये हो।
विपक्षियों की आँखों की किरकिरी,पर जनता को भाय हो।
तुम्हारे पुरुषार्थ के आगे यहाँ सभी बौने से लगते है।
विपक्षी तो विपक्षी,पड़ोसी देशों को भी भरमाये हो।
छप्पन इंच का सीना क्या होता है विरोधियोँ को बता दिया।
चांदी का चम्मच मुख में लेकर पैदा होने वाले को जता दिया
गरल पीकर महादेव बने रहे,क्या-क्या नही सहा तुमने
बेगैरत लोगो की आँखों पर पड़े हुए,पर्दे को हटा दिया।
============================
क्रमांक - 19
मोदी जी का साथ निभाना है
- वैष्णो खत्री
जबलपुर - मध्य प्रदेश
कैसी है ये विडम्बना विदेशी,
यहाँ आते बारम्बार
यहाँ की गंदगी को भुनाते,
और करते इसका तिरस्कार,
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है,
देश को पूरी तरह महकाना है
गाँधी जी के सपने हेतु,
मोदी जी का साथ निभाना है
कमियों को गिनाने में चलचित्र ने,
अहम रोल निभा दिया
तभी तो सुन्दरता की कर अवहेलना,
गंदगी को विशेष बना दिया ,
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है,
इस जहां को स्वर्ग बनाना है
गाँधी जी के सपने हेतु,
मोदी जी का साथ निभाना है
आज हम खाएँ कसम,
इसे स्वच्छ ,और सुंदर बना देंगे।
हम मिल-जुल कर, तन्मयता से,
मन पूरी तरह लगा देंगे।
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है,
सब को जागरूक बनाना है,
गाँधी जी के सपने हेतु,
मोदी जी का साथ निभाना है
स्वच्छता लाभ समझा कर,
सब को सजग करा देंगे,
आस पास को स्वच्छ करने की,
देश में अलख जगा देंगे ,
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है,
स्वच्छता का पाठ पढ़ाना है ,
गाँधी जी के सपने हेतु,
मोदी जी का साथ निभाना है
खुद तो रखेंगे ही ध्यान,
दूसरों को भी प्रेरित कऱ देंगे,
इसकी आन-शान के लिए
जान भी न्योछावर कर देंगे,
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है,
पूरी तन्मयता से इसे सुंदर बनाना है,
गाँधी जी के सपने हेतु,
मोदी जी का साथ निभाना है ।
यदि यह पहले अपनाया होता
तो सुंदर होता मेरा देश
नदियाँ गाँव शहर की स्वच्छता में
अग्रणी होता मेरा प्यारा भारत देश
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है
तन मन से हमको जुट जाना है,
गाँधी जी के सपने हेतु,
मोदी जी का साथ निभाना है
============================
क्रमांक - 20
जो जनता के लिए जीता है
- राधे ज्योति महत्ता
हांसी - हरियाणा
मोदी मोदी हर हर मोदी,
फिर से लहर ये आई है।
वादे जो किये थे सभी,
पूरे कर दिखलाए हैं।
जो जनता के लिए जीता है,
और जनता का हो जाता है।
नमन है ऐसे देशवासी को,
जो कोई न भेदभाव करता है
हर घर चूल्हा, हर घर बिजली
सब वादे निभाए हैं आपने
शौचायल भी लाए आप गांव के हर मकान में
स्वच्छ्ता ही स्वच्छ्ता दिखती है चारों ओर
इस स्वच्छ्ता को भी लगातार बनाया आपने
पहले नमो, अब है नमो,आगे भी होगी नमो,
56 इंच का चौड़ा सीना सच दिखलाया आपने।
======================
क्रमांक - 21
चमत्कारी चोकीदार
- ज्योति वधवा "रंजना"
बीकानेर - राजस्थान
सलवटें पड़ी जब
भारत मां के
ललाट
चाय बनाते उभरा
एक व्यक्तित्व
मां के चरणों से
बहा कर्मो की गंगा
अनगिनत पापियों
की कर दी मुक्ति
मुख का तेज हिन्दी
तन की शोभा
खादी से करता
कर्तव्यों का रथ
सूरज,चांद
सा दौड़ाता
लोक,परलोक की
मृदा को
पसीने की
सौंधी ,सौंधी
सुगंध मेहकाता
शहीदों की तिथि को
दुशमनों की
अन्तिम तिथि बनाता
मन मन्दिर में
मां सम्मानित
कोद कोमल
फूल बिठाता
दोषियों को कर दण्डित
चरणों की
धूल चटाता
अतिथि देवो भव:
कि नीति
गर्व से निभाता
सालों साल जीत का
परचम लहराता
दीन दुखियों के संग रह
नष्ट दुखों का करता
अधिकारों के लिए
जागते रहो,जागते रहो
कह चोकीदार कहलाता
भारत मां का हो जब ऐसा
चोकीदार
सलवटें बचेगी कैसे
भारत मां के ललाट ।
====================
क्रमांक - 25
क्रमांक - 20
- राधे ज्योति महत्ता
हांसी - हरियाणा
मोदी मोदी हर हर मोदी,
फिर से लहर ये आई है।
वादे जो किये थे सभी,
पूरे कर दिखलाए हैं।
जो जनता के लिए जीता है,
और जनता का हो जाता है।
नमन है ऐसे देशवासी को,
जो कोई न भेदभाव करता है
हर घर चूल्हा, हर घर बिजली
सब वादे निभाए हैं आपने
शौचायल भी लाए आप गांव के हर मकान में
स्वच्छ्ता ही स्वच्छ्ता दिखती है चारों ओर
इस स्वच्छ्ता को भी लगातार बनाया आपने
पहले नमो, अब है नमो,आगे भी होगी नमो,
56 इंच का चौड़ा सीना सच दिखलाया आपने।
======================
क्रमांक - 21
करिश्मा है इनका ऐसा
- नंदिता बाली
सोलन - हिमाचल प्रदेश
कर्मों का कौनसा घड़ा ,
रह गया रीता ,
सब क्यों हारे , केवल
मोदी ही क्यों जीता ??
शायद इसलिए कि ये हैं
देशभक्ति की मिसाल ,
समय पड़ने पर धारण
करते रूप विकराल !
शायद इसलिए की ये
है इतने ईमानदार ,
छू भी नहीं सका ,
इन्हें भ्रष्टाचार !!
शायद इसलिए कि ये
जुड़े हैं जनता से ,
सब महसूस करते हैं ,
ये हैं हम में से !!
शायद इसलिए कि
भारत का हो विकास ,
यही है जनता की ,
इनसे सच्ची आस !!
शायद इसलिए कि ,
व्यक्तित्व इनका विहंगम
ज़रूरत पड़ने पर बन
जाते हैं सिंघम !!
शायद इसलिए कि ये
समझते सबका दर्द
हर कदम , हर मोड़ पर
ये सबके सच्चे हमदर्द !!
शायद इसलिए कि
करिश्मा है इनका ऐसा
सदियों बाद मिला है
नेता इन जैसा !!
शायद इसलिए कि ये
करते ऐसा कमाल
जहाँ जाते हैं वहां
मचा देते धमाल !!
शायद इसलिए कि
ये भारत की शान ,
भारत को भी इस
लाल पर है अभिमान !!
==========================
क्रमांक - 22
मोदी जी ने
- अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर - मध्यप्रदेश
मोदी जी ने मेहनत करके
अपना नाम कमाया है ।
अपनी दम पर चुनाव जीत
कर करिश्मा कर दिखाया है ।
लोकसभा का चुनाव जीतकर
मोदी जी का परचम लहराया है।
महागठबंधन या काग्रेस हो
सबको सबक सिखाया है ।
चौकीदार बने और चोर बने
धैर्य रखकर सब सुनते रहे ।
पप्पू के साथ प्रियंका की भी
गालियां सबकी भी सुनते है ।
माया मुलायम दो कट्टर दुश्मन
सत्ता की कुर्सी को एक हुये ।
फिर भी कुछ भी ये कर पाये
बस अपनी ही सीट बचा पाये ।
बंगाली दीदी ने हर हथकंडेऔर
साम दाम दंड भेद अपनाया ।
पर मोदी जी के जादू ने वहां भी
अपने कमल का परचम लहराया ।
मोदी जी की सुनामी लहर से
कहीं कोई नही टिक पाया ।
पूरब पश्चिम उत्तर या दक्षिण हो
बस कमल का परचम लहराया ।
मोदी जी जैसे नेता ही देश
की आन वान और शान है ।
विश्व क्षितिज पर आज पूरा
हमारा देश ये हिन्दुस्तान है ।
=======================
क्रमांक - 23
नमो नमो से राष्ट्र जगाया
- डॉ. रेखा सक्सेना
मुरादाबाद - उत्तर प्रदेश
भारत की शान बढ़ायी,
मोदी तेरे नाम ने ।
नमो नमो से राष्ट्र जगाया,
मोदी तेरे काम ने।
विष्णु, नारायण,माधव, केशव
प्रतिरूप नाम है दामोदर।
देव अवतरित सा पृथ्वी पर,
संरक्षा हित एक धरोहर।
काश्मीर से कन्याकुमारी,
एकता यात्रा के प्रबंधक।
जनरथ के तुम बने सारथी,
पितृ तुल्य हो संरक्षक।
गांव शहरों के विकास में,
नहीं कराते तुम अंतर।
शहरों से जुड़ती सड़कें,
स्वच्छ भाव घर के अंदर।
संकीर्णता की दल-दल से,
ऊपर उठता शिखर पुरुष।
देश-सुरक्षा हित तन मन धन,
बार रहे निज सर्वस्व।
वाणी में सरस्वती विराजे,
सकारात्मकता की धुन।
राष्टवाद के सच्चे पुजारी,
जनता समझी तुमको चुन।
त्रिदेव सा आभामंडल,
और व्यवस्था प्रबंधन।
प्रेम, घृणा जो जैसा रखता,
करते फिर भी अभिनंदन।
=======================
क्रमांक - 024 - ज्योति वधवा "रंजना"
बीकानेर - राजस्थान
सलवटें पड़ी जब
भारत मां के
ललाट
चाय बनाते उभरा
एक व्यक्तित्व
मां के चरणों से
बहा कर्मो की गंगा
अनगिनत पापियों
की कर दी मुक्ति
मुख का तेज हिन्दी
तन की शोभा
खादी से करता
कर्तव्यों का रथ
सूरज,चांद
सा दौड़ाता
लोक,परलोक की
मृदा को
पसीने की
सौंधी ,सौंधी
सुगंध मेहकाता
शहीदों की तिथि को
दुशमनों की
अन्तिम तिथि बनाता
मन मन्दिर में
मां सम्मानित
कोद कोमल
फूल बिठाता
दोषियों को कर दण्डित
चरणों की
धूल चटाता
अतिथि देवो भव:
कि नीति
गर्व से निभाता
सालों साल जीत का
परचम लहराता
दीन दुखियों के संग रह
नष्ट दुखों का करता
अधिकारों के लिए
जागते रहो,जागते रहो
कह चोकीदार कहलाता
भारत मां का हो जब ऐसा
चोकीदार
सलवटें बचेगी कैसे
भारत मां के ललाट ।
====================
क्रमांक - 25
हमारे मोदी जी
- वन्दना पुणतांबेकर
इन्दौर - मध्यप्रदेश
जनता का एक ही नारा।
नेता प्यारा मोदी हमारा।
सत्य से पहचान बनाता।
निष्ठावान मोदी हमारा।
चौड़ा सीना ,ऊँचा मस्तक।
साहस भरा शौर्य दस्तक।
तिरंगे के वैभव की शान।
भारत का वे गर्व महान।
मोदी जी से देश की शान।
विश्व मे ऊँचा उनका नाम।
कर्म वीर,कर्तव्यपरायण।
जनता के विश्वास की आन।
इतिहास में लिखा जाएगा।
स्वर्णिम अक्षरों में उनका नाम।
जय जय मोदी, नमो नमो।
जय जवान,जय किसान।
हमारे मोदी जी हैं महान।
==========================
क्रमांक - 26
नरेन्द्र मोदी के नये अवतार ने
- डा.चेतना उपाध्याय
अजमेर - राजस्थान
नरों मै इन्द्र , नरेन्द्र
नमो नमो नारायण नरेन्द्र
एक थे ,एक हैं, एक ही रहेंगे
नेक थे, नेक हैं, नेक ही रहेंगे
भारतीयता के संस्कारीभग्वावेष में
विवेकानंद एक युग सा हो गया
लोकसभा के महासंग्राम में ऐतिहासिक जीत बदौलत
मोदी युग शुरू हो गया
नरेन्द्र ने भ्रम भ्रांति युक्त
सारे मिथक तोड़ दिये
नरेन्द्र मोदी के नये अवतार ने
तमाम सियासी मिथक तोड दिये
प्रखर प्रतिभा, दृढ इच्छा शक्ति
आत्मविश्वासी, विशिष्ट आध्यात्मिक चिंतन
जन बल शक्तिशाली
कर्मठ मोदी प्रजातंत्र वादी
चिंतक देंगे ,परमानंद
विवेकानंद नरेन्द्र ने वैचारिक आजादी के साथ वैचारिक क्रांति का अलख जगाया
नरेन्द्र मोदी ने आजाद भारत में
जन्मे प्रथम प्रधानमंत्री का रुतबा पाया
स्वामी जी अनुशासित, मर्यादित जीवन की बदौलत हमें उचित दशा व दिशा दे गए
नमो जनादेश से आक्रोश व उम्मीदों के चलते नवीन दशा व दिशा दे रहे
नरेन्द्र नेक नियति की बदौलत
ज्यों विवेकानंद हो गए
नरेन्द्र मोदी नेक नियती की बदौलत
त्यों ही प्रधानमंत्री हो गए
विवेकानंद ने विज्ञान व अध्यात्म के संगम से
नवीन लक्ष्य निर्धारित किये
प्रधानमंत्री से मजबूत फैसले व ईमानदारी के संगम से
लक्ष्य बना लिया
======================
क्रमांक - 27
हर जगह हर जुबां पर एक नाम
- रेणु झा
रांची - झारखण्ड
नव हिन्दुस्तान के निर्माण में
धरती गगन में गूंजे एक नाम
जो है भारत की शान
हर दिल का अभिमान
अपने मोदी जी ।
दुनिया भर में खास
हर दिल का विश्वास
गरीबो की आस
जाति धर्म से परे,
हर दिल पर राज करे
अपने मोदी जी ।
देश का कर्मठ चौकीदार
आवाज में जिसके दहाड़,
माता की मान
निस्वार्थ, कपट से परे
आँखो में आदर, प्रेम लिए
धैर्य की पराकाष्ठा है जिसमें
न्याय का द्योतक है
एक कुशल इंसान हैं
अपने मोदी जी ।
देश के पितामह,
हवाएँ, फिजाएं भी करे गुणगान
ना डरे ना झुके
कर्म पथ पर अग्रसर रहे
दुशमनो का दुश्मन
कुंभ हो या पुलवामा
हर जगह हर जुबां पर एक नाम
श्री नरेंद्र मोदी जी ।
=========================
क्रमांक - 28
नायक नहीं जननायक है
- सविता गुप्ता
रांची - झारखण्ड
योगी नहीं कर्मयोगी है|
दीनों के सहयोगी है|
आया देखो एक मसीहा है|
नील व्योम पर छा गया है|
कण कण मे बस गया है|
जन जन के ह्रदय तल मे है|
ख़ुशी से झुम रहा हर मन है|
जागृत हुआ हिन्द देश है|
विश्व पटल पर अंकित किया है|
हौसला सबका बुलंद किया है|
विशाल लोकतंत्र का मुखिया है|
हौसलों ,आदर्शों का पुतला है|
कर्मठता का पराकाष्ठा है|
नायक नहीं जननायक है|
कोटि कोटि नमन नरेन्द्र मोदी जी|
आन -बान और शान प्रधानमंत्री जी|
==========================
क्रमांक - 29
माँ का आदर
- डॉ छाया शर्मा
अजमेर - राजस्थान
माँ का आदर
जग का आदर
माँ का वंदन
प्रभु का वंदन
संविधान की चौखट
को है नमन
युग पुरुष
भारत निर्माता
वैश्विक धरा पर
अमिट छाप
भारत माँ की सेवा में
वह बढ़ा चला, पीछे न मुड़ा
मोदी कृतित्व
है त्याग भरा
भारत उन्नति का
नव सूरज
ले मिशन हाथ -गंगा मैली
एक दर्द उठा, एक पीर जगी
ले जन का साथ,
किया है विकास
स्वच्छता की मशाल जला
संदेशा घर -घर पहुँचाया
लोक -लाज बहू -बेटी की
शौचालय निर्माण करवाया
सादगी, कर्म की प्रतिमूर्ति
अविचल राष्ट्र हित लौ है लगी
हिमगिरि से सागर तक
संस्कृति की पहचान
भारत की शान
अभिन्दन -अभिन्दन
======================
क्रमांक - 30
बदलेगा परिदृश्य
- डा० भारती वर्मा बौड़ाई
देहरादून - उत्तराखण्ड
जगा
देश का
भाग्य उस दिन
जब ली थी शपथ
प्रधानमंत्री के रूप में,
मिला था सच्चा सेवक
सवा सौ करोड़
देशवासियों को..
आज
वही जनसेवक
राष्ट्र हित के लिए
बढ़ रहा है बेधड़क
अपने मार्ग पर
हौसलों के साथ
इस विश्वास के साथ
आज नहीं तो कल
परिवर्तित होगा रूप
अपने देश का,
“सबका साथ, सबका विकास
और सबका विश्वास”
इस मंत्र से
जब बनेगा
विश्व गुरु भारत
आपके प्रयासों से
हर क्षेत्र में बढ़ेगा आगे
तो बदलेगा परिदृश्य
वैश्विक परिवेश का.....!!
========================
क्रमांक - 31
क्रमांक - 31
विश्व को संदेश दिया
- मदन मोहन ' मोहन '
पानीपत - हरियाणा
कोटि - कोटि जन की आवाज आई ,
गुजरात के सपुत नरेन्द्र मोदी ने ,
महात्मा गांधी के पद - चिन्ह पर चल कर
गांव - गांव में जन कार्य कर ,
राष्ट्र को नई दिशा - सोच देकर ।
देशवासियों में सेना का सम्मान बढाया,
राम - कृष्ण कि पावन धरा पर
विश्व में पर्यावरण का सर्मथन देकर
राष्ट्र में स्वच्छ भारत - उज्जवल विकास में
दृढ़ संकल्प - शक्ति को प्रबल किया ।
जल - वायु वसुंधरा को स्वच्छता पर ,
विश्व को संदेश दिया ।
मोदी ने अपनी कार्यशैली से ,
राष्ट्र में जन - जन का मन मोह लिया ।
=============================
क्रमांक - 32
मोदी के हैं हथियार
- चन्द्रिका व्यास
मुंबई - महाराष्ट्र
हिंदुस्तान का स्वाभिमान
कोटि कोटि जनता का है अभिमान
बना एक चौकीदार का नारा
देश के जनता की विचार धारा !
पुरुषार्थ को ले साथ
वह युग पुरुष कहलाया
सबका साथ सबका विकास
को, गुरुमंत्र है बनाया!
सर्व धर्म समान की परिभाषा
मोदी की अपनी है भाषा
विकास योजनान्तर्गत फल आते
स्वाद सर्व धर्म सम उसका पाते!
नफरत की दीवारें तोड़
प्रेम पुष्प है खिलाया
तीन तलाक बंद कर
नारी का स्तर है उठाया !
शौचालय अभियान
समस्या का समाधान
बिजली, पानी आवास दे
किया गांव का उत्थान!
फूंस जला धुआँ फैंकती
चूल्हे को नया रुप दिया
उज्जवला योजना से मोदी ने
वनिता को नया मार्ग दिया !
वंशवादऔर जातिवाद को
राजनीति से दिया निकाल
मजहब की राजनीति भी
क्या टिक पाती थी इस बार!
भ्रष्टाचार और आतंक को
जो देते थे पनाह (कालाधन)
नोटबंदी आ जाने से
हो गये सब फनाह!
बेटी बचाओ, बेटी बढाओ नारा
ले , किया लिंग-भेद दूर
गाँव गाँव को कर साक्षर
किया देश मजबूत!
हवा जमी आसमान पर
कर जाते स्ट्राइक
देश प्रेम में मर मिटनेको
करते हैं हम फाइट !
संयम मर्यादा और संस्कार
मोदी के हैं हथियार
बना जनता जनार्दन को ईश्वर
बन जाता है चौकीदार !
=======================
क्रमांक - 33
मैं आराम नहीं करूँगा
- रंजना वर्मा
राँची - झारखंड
हर हर मोदी
घर घर मोदी
सबकी जुबां पर मोदी
भारत की शान मोदी
सदी के महानायक मोदी
पहले बने गुजरात के मुख्यमंत्री
फिर बने देश के प्रधानमंत्री
पहले गुजरात को सँवारा
फिर देश सुधारने का बीड़ा उठाया
करते करते मन की बात
कर बैठे दिल की बात
न खाऊंगा
न खाने दूँगा
प्रत्येक का बैंक में खाता खुलवाया
स्वच्छता का देश में बिगुल बजाया
देश भर में शौचालय बनवाया
घर घर गैस सिलेंडर पहुँचवाया
आतंकवादी भी मोदी नाम से डरने लगे
सर्जिकल स्ट्राइक से कांपने लगे
पाकिस्तान को भी भरपूर मजा चखाया
दो दिन में अभिनन्दन को सकुशल वापस बुलाया
जब चुनाव की घड़ी आयी
विपक्ष ने मोदी विरूद्ध महा गठबंधन बनायी
उनका नारा-मोदी हटाओ
मोदी जी का नारा-देश बचाओ
किसके हाथ देश होगा सुरक्षित,
और करेगा प्रगति
ये जनता जनार्दन सब जानती है
मोदी की लहर
विपक्ष पर पड़ी कहर
विजयी मोदी जी कहते हैं
मैं आराम नहीं करूँगा
ये जान देश को अर्पित
मेरा कोटि कोटि देश को समर्पित ।
क्रमांक - 37
कर्म योगी
- कमला अग्रवाल
गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश
दामोदर दास और हीराबेन की आप हैं सन्तान ।
कर्म करो फल को त्यागो ,साथ रहता गीता का ज्ञान ॥
सादा जीवन उच्च विचार ,नरेन्द्र मोदी की पहचान ।
जनादेश नमन करता तुमको ,लोकतंत्र की तुम हो शान॥
विकास मंत्र ले आगे आये ,नहीं माना जात और पात ।
३६५ दिन काम किया आपने ,नही रहा कोई अवकाश ॥
गाँधी के सपनें पूरा करते ,स्वच्छता अभियान चलाकर ।
ले संकल्प अडिग रहते ,जबतक नहीं उतरे धरातल पर ॥
जन - धन लाकर , गरीबों को दी नई दिंशा ।
गाँव -गाँव बिजली पहुँचा कर, पूरी की सब की आशा ॥
चूल्हा फूँकते रोती रहती नारी ।
दे उज्वला कहा मातृशक्ति है सृजनहारी ॥
दिन में चाँद दिखाते दुश्मन को ,करते ऐसे काम ।
सीमा पर सेना बोले , जय - जय हिन्दुस्तान ॥
लौटा लाये अभिन्दन ,अभिन्दन करती दुनिया सारी ।
सदा नम्र हो काम किया ,मन नही आये अभिमान ॥
=============================
क्रमांक - 46
सबको राह दिखाये
- प्रतिमा त्रिपाठी
राँची - झारखण्ड
पग पग पर संघर्ष मिला
चलना था जिसपर दुष्कर
अबोध बचपन नही हुआ विवश
ना विपदा से , ना दुर्दिन के अवश।
कर्म ही धर्म है जिसका
विश्व बंधुत्व ही नाऱा
शत्रु भी नत है जिसके आगे
विस्मय करता जग सारा।
निज श्रम से प्रतिष्ठापित
करता गर्व दीप्त भारत का।
साहस देख दंग हुयी दुनिया
और भ्रम टुटा प्रतिपक्षी का।
स्पष्ठ नीति और दूरदर्शिता
से मन की बात वो करता है
विश्वमंच पर सशक्त उपस्थिति
से पुनश्च भारत को भरता है।
सबका साथ सबका विकास
सबका विस्वास बीज मंत्र बना
मोदी है तो मुमकिन है
लोकतंत्र का तंत्र बना।
फिर से सोने की चिड़िया
मेरा भारत कहलाये
विश्वगुरु बनकर भारत
सबको राह दिखाये।
धराशायी हुआ चिर विरोधी
संयुक्त राष्ट्र की संधि पर
हुआ नत समर्थन देने पर
आतंकवाद की करनी पर।
जन धन योजना या स्किल
इंडिया जुगत नही सत्ता का
खुद में समर्थ हो देश इतना
हस्ताक्षरर बने समर्थता का।
घर घर में शौचालय देकर
बना हितैषी जन जन का
उज्वला योजना से ऊर्जस्वित
हुयी दीनता की दुर्बलता।
========================
क्रमांक -53
क्रमांक - 32
- चन्द्रिका व्यास
मुंबई - महाराष्ट्र
हिंदुस्तान का स्वाभिमान
कोटि कोटि जनता का है अभिमान
बना एक चौकीदार का नारा
देश के जनता की विचार धारा !
पुरुषार्थ को ले साथ
वह युग पुरुष कहलाया
सबका साथ सबका विकास
को, गुरुमंत्र है बनाया!
सर्व धर्म समान की परिभाषा
मोदी की अपनी है भाषा
विकास योजनान्तर्गत फल आते
स्वाद सर्व धर्म सम उसका पाते!
नफरत की दीवारें तोड़
प्रेम पुष्प है खिलाया
तीन तलाक बंद कर
नारी का स्तर है उठाया !
शौचालय अभियान
समस्या का समाधान
बिजली, पानी आवास दे
किया गांव का उत्थान!
फूंस जला धुआँ फैंकती
चूल्हे को नया रुप दिया
उज्जवला योजना से मोदी ने
वनिता को नया मार्ग दिया !
वंशवादऔर जातिवाद को
राजनीति से दिया निकाल
मजहब की राजनीति भी
क्या टिक पाती थी इस बार!
भ्रष्टाचार और आतंक को
जो देते थे पनाह (कालाधन)
नोटबंदी आ जाने से
हो गये सब फनाह!
बेटी बचाओ, बेटी बढाओ नारा
ले , किया लिंग-भेद दूर
गाँव गाँव को कर साक्षर
किया देश मजबूत!
हवा जमी आसमान पर
कर जाते स्ट्राइक
देश प्रेम में मर मिटनेको
करते हैं हम फाइट !
संयम मर्यादा और संस्कार
मोदी के हैं हथियार
बना जनता जनार्दन को ईश्वर
बन जाता है चौकीदार !
=======================
क्रमांक - 33
नायक नवभारत का
- शेख़ शहज़ाद उस्मानी
शिवपुरी - मध्यप्रदेश
सबका साथ, विकास साथ विश्वास सबका
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी है नारा सबका।
निर्धन का, देश का सेवक मिसाल सबका
जय जवान, जय किसान, हो जय विज्ञान
जय अनुसंधान संग घोषित नारा सबका।
दूरदृष्टि, दूरदर्शिता, कहें सब अर्जुन दृष्टि
नई सदी के नवभारत का नायक सबका।
भाजपा संग संघ समर्पित, विश्व समर्थित
परिश्रमी, संकल्पित, वक्ता, प्रेरक सबका।
===================
क्रमांक - 34
- रंजना वर्मा
राँची - झारखंड
हर हर मोदी
घर घर मोदी
सबकी जुबां पर मोदी
भारत की शान मोदी
सदी के महानायक मोदी
पहले बने गुजरात के मुख्यमंत्री
फिर बने देश के प्रधानमंत्री
पहले गुजरात को सँवारा
फिर देश सुधारने का बीड़ा उठाया
करते करते मन की बात
कर बैठे दिल की बात
न खाऊंगा
न खाने दूँगा
प्रत्येक का बैंक में खाता खुलवाया
स्वच्छता का देश में बिगुल बजाया
देश भर में शौचालय बनवाया
घर घर गैस सिलेंडर पहुँचवाया
आतंकवादी भी मोदी नाम से डरने लगे
सर्जिकल स्ट्राइक से कांपने लगे
पाकिस्तान को भी भरपूर मजा चखाया
दो दिन में अभिनन्दन को सकुशल वापस बुलाया
जब चुनाव की घड़ी आयी
विपक्ष ने मोदी विरूद्ध महा गठबंधन बनायी
उनका नारा-मोदी हटाओ
मोदी जी का नारा-देश बचाओ
किसके हाथ देश होगा सुरक्षित,
और करेगा प्रगति
ये जनता जनार्दन सब जानती है
मोदी की लहर
विपक्ष पर पड़ी कहर
विजयी मोदी जी कहते हैं
मैं आराम नहीं करूँगा
ये जान देश को अर्पित
मेरा कोटि कोटि देश को समर्पित ।
=========================
क्रमांक - 35
महानायक मोदी
- डॉ मंजु गुप्ता
मुंबई - महाराष्ट्र
कलम जय लिख रही मोदी की ,
करे बखान व्यक्तित्व का ।
कुशल चितेरा मोदी जी का
लिखती गौरव कृतित्व का ।
थे पिता दमोदर दास और
हीराबेन माता मिली ।
संस्कार से धनी बचपन था ,
थी जीवन की भोर खिली ।
सूरज सम जीवन है उनका ,
संघर्षी आग में जला ।
परिश्रम निष्ठा लगन के संग
सपनों का संसार चला ।
हिमालय - सा सजग प्रहरी ,
चौकन्ना दिन - रात रहे
साहस दृढ़ता धैर्य से भरा ,
परिश्रम सच की बात कहे ।
कमल सम जीवन जिया उसने ,
मोह की कीच को त्याग दिया ।
फिर कार्यों से कमल खिला के ,
नमो का गान राग दिया ।
संस्कृति का सहस्त्र दल बनके ,
लगाया गले जन -जन को ।
ढही दीवार जाति वंश की ,
दी खुशियाँ गरीब मन को ।
नव भारत का निर्माता है ,
है राष्ट्र नायक देश का ।
नयी पीढ़ी का आदर्श है ,
फकीरी का वेश उसका ।
स्वयं गतिशील संस्था बन के ,
कर्मठय का संदेश है ।
नेतृत्व , कृतित्व की शक्ति से ,
बुलन्दी पर अब देश है ।
सबका साथ सभी का विकास ,
दिया नारा विश्वास का
गरीबी से करना मुक्त है ,
दलित गरीब की आस है ।
विश्व गुरु बने भारत फिर से
बनाना समृद्ध देश है ।
मेक इन इंडिया डिजिटल ओ ,
स्वच्छता का संदेश है ।
भारत का लाडला लाल है ,
जगत को दी पहचान है ।
प्रचारक प्रशासक संन्यासी ,
अध्यात्म तीरथ जान है ।
नव भारत का निर्माता है ,
देश का राष्ट्रनायक है ।
नयी पीढ़ी का आदर्श है ,
विश्व शांति का नायक है ।
=========================
क्रमांक - 36
हमारी शान
- नरेन्द्र श्रीवास्तव
गाडरवारा - मध्यप्रदेश
ये भी खूब रही
आपने
जनता का दिल जीता
और
जनता ने आपका
ऐसा
कभीकभार ही होता है
प्रेम और विश्वास का
ऐसा स्वरूप
वाकई अद्भुत है
जनता से
जो चाहा था
वह
आपको मिला
और
जो जनता की चाह है
वह
आपसे मिलेगी
अब
जनता के
मन-आँगन में
खिलेंगे सुमन
जिसकी महक से
प्रफुल्लित तन-मन
नयी ताजगी देगा
ऊर्जावान होंगे
जन.. जन
गूँजेगे गीत चहुँ
खुशहाली के...
देशभक्ती के...
सूरज की नवकिरणों से
रोशन होगा
हमारा आँगन...
हमारा शहर..
हमारा गाँव...
हमारा देश.
एक शख्सियत ने
डाली है जान
दिखायी है जिन्दादिली
जादुई...करिश्मा है..करिश्मा
नरेन्द्र मोदी है नाम
हमारी शान
भारत की शान
=======================क्रमांक - 37
मोदी के चाहने वाले है
- सुदेश मोदगिल “ नूर ”
यू एस ए
भारत की धरती पर देवी माँ ने भेजा अपना शेर
जिस को देखके दुश्मन तो हो गया है देखो बिलकुल ढेर
पाँच साल में मोदी ने अपना परचम लहराया है
जन जन को मोदी जी ने तो अपना सखा बनाया है
हर कोई भारतवासी मोदी मोदी जी करता है
हर एक के हृदय में अब मोदी ही तो बसता है
यही वजह है मोदी जी प्रचंड मत से आये है
चेहरे कांग्रेस वालों के अब बुरी तरह मुरझाये है
कांग्रेस को फिर से अब तो अंतर मंथन करना होगा
अपनी हर कमजोरी का अब प्रायश्चित भी करना होगा
सेकूलर सेकूलर कह कर कांग्रेस सबको मूर्ख बनाती रही
इसी तरह कांग्रेस तो अपना वोट बैंक बडाती रही
मोदी जी ने सब ग़रीब लोगों को लाभ पहुँचाया है
इसी लिए जात पात का भेद अब के मिट पाया है
जात पात से ऊँचा उठ कर हर इक ने है वोट किया
जनता ने अपने प्यारे नेता मोदी।को चुन ही लिया
नीति थी मोदी की सबके साथ, सबके विकास की
अब की बार तो नीति हो गई है सबके विश्वास की
मोदी है नेता ग़रीब के सबको पार लगायेंगे
देशहित की ख़ातिर मोदी दुश्मन से भिड़ जायेंगे
मोदी जैसा देशभक्त प्रधान कही नहीं मिल सकता
मोदी के बिन विश्वशान्ति का फूल कभी नहीं खिल सकता
मोदी ने हर माँ का और हर नारी का सम्मान किया
सबको धुएँ से मुक्ति दिलाई इज्जतघर भी दान दिया
बिजली जहाँ नहीं थी सबके घरों में रोशिनी आई है
सड़क नहीं थी जहाँ वहाँ तक सड़कें भी पहुँचाई है
लाखों को मोदी जी ने रहने को घर दे डाले है
यह ग़रीब सब इसीलिए मोदी के चाहने वाले है
लाखों और करोड़ों तक स्वास्थ्य बीमा पहुँचाया है
मोदी जी ने हर ग़रीब मन में परचम लहराया है
अब किसान भी ख़ुश है उसके खाते में धन आया है
कई करोड़ों लोगों का जन धन खाता खुलवाया है
सारे वादे अपने मोदी जी ने पूरे कर डाले
मोदी जी कर्मठ नेता और भारत के है रखवाले
पूरे विश्व में मोदी जी ने भारत का है मान बडाया
मोदी जैसा नेता तो है पहली बार हमें मिल पाया
मोदी जी अब भारत को विश्वगुरु बनवाएँगे
पूरे विश्व में मोदी जी अपना परचम फहरायेंगे
गर्व है हमको मोदी जैसा बेटा है भारतमाँ का
चौकीदार जो कहता है खुदको अपने हिंदुसताँ का
यह अर्जुन है इसी लिए कृष्ण ने इसको भेजा यहाँ
मोदी जी सरकार बनाये फिरसे ख़ुश है सारा जहाँ
=====================
क्रमांक - 38
वो ही हमारा चौकीदार है
- अम्बिका हेड़ा
अजेमर - राजस्थान
आज तो भारत मां भी सुकून की नींद सोएंगी
लाल बन आया है पहरेदार ।
कुछ ख़्वाब और संजोएंगी
काम जो रह गए थे अधूरे,
होंगे पूरे यह विश्वास है
क्योंकि भारत मां का एक-एक लाल
बना आज वफादार है ।
संभल जाओ दुश्मनों कदम पीछे हटा लो तुम
शेर दरवाजे पे खड़ा है
वो ही हमारा चौकीदार है
======================
क्रमांक - 39
बस इतना सा ख्वाब है
- गीता चौबे
रांची - झारखण्ड
सभी को नमस्कार, सत श्री अकाल
और आदाब है
फिर से भारत के आकाश पर चमका
नया आफताब है
विपक्षी गठबंधन पर मोदी जी का
करारा जवाब है, पर
गंभीर चिंतन है करना,
क्योंकि देश की हालत खराब है
अभी भी देश में भ्रष्टाचारियों का
खिलता शबाब है
खुशियाँ मनाने का जरिया बनता
अब यह शराब है
जातिगत आरक्षण न हो कभी भी
योग्यता का आधार
इंसानियत हो इंसा की पहचान
बस इतना सा ख्वाब है
नयी सरकार की विकास के लिए
एक ईमानदार कोशिश हो
तो लगे ज्यों धरती पर उतर आया
आसमान से महताब है
==========================
क्रमांक - 40
दूसरा नरेन्द्र काशी आया
- शशांक मिश्र भारती
शाहजहांपुर - उत्तर प्रदेश
एक नरेन्द्र पूरब से
दूसरा पश्चिम से
काशी है आया
एक ने हिन्दुत्व दर्शन
दूसरे ने हिन्दुस्तान
आगे बढ़ाया
घर से जात-पात
एक ने सब हुक्के
पी पी कर भगाया
दूसरे ने सबका साथ
सबका विकास मंत्र
जीवन में अपनाया
यह परिव्राजक सा
देश देशांतर में घूंमे
मातृभूमि बढ़े आगे
सर्वोच्च ऊंचाई चूंमे
आम से खास इन्होंने
बचपन से युवा तक
कर्म से बना लिया
दरिद्र है नारायण
प्रत्यक्ष कर करके
जग को सिखा दिया
सदियों में ऐसे आदर्श
एक दो हैं जन्मने
धरा पर आते हैं
धन्य मनुज वह होते
जो आदर्श मानकर
इन्हें अपनाते हैं ।
========================
क्रमांक - 41
भारत प्रेमी
- डॉ. विभा रजंन ' कनक '
दिल्ली
भारत शान
बना है अभिमान
जीता जग को
बना अपना मान
साथी अनेक
सब बनते नेक
मानते नेता
सबको हक देता
ज्ञानी बनना
नहीं बनना महान
माता का भक्त
विश्व पटल पर
है अभिमान
भारत प्रेमी
सच्चा है देशप्रेमी
=====================
क्रमांक - 42
आगे बढा है मोदी
- आचार्य मदन हिमाचली
सोलन - हिमाचल प्रदेश
भ्रष्टाचार मिटाने को आगे आए हैं मोदी।
राष्ट्र वाद जगाने को आगे बढे हैं मोदी।
भारत देश मे रहकर भी जो करते हैं गद्दारी।
हाथ पे हाथ धरे बैठे थे गिर वी रखकर खुद्दारी।
सोए भाग जगाने. को आगे बढे हैं मोदी।
काला धन विदेशों से लाने को आगे बढे हैं मोदी।
गरीब माँ का बेटा!देखो प्रधानमंत्री बना है।
भारतीय लिबास पहन कर देखो विदेशों मे भी तना है।
हिन्दी भाषा मे बोल बोलकर विदेशों मे चमका है मोदी।
भारत देश मे सँविधान ऐक हो घर घर दमका है मोदी।
विषमताएं जो थी आज तक दूर उन्हें हैं करना।
विघ्न बाधाओं को दूरकरके ही नहीं किसी से भी डरना।
राष्ट्र अस्मिता स्थापित करने को आगे बढा है मोदी।
जन जन के दिलों मे बसकर जन नायक बन गया है मोदी।।
=====================
क्रमांक - 43
अलादीन का दीया
- मिनाक्षी सिंह
पटना - बिहार
चुनाव प्रचार के थमते ही,
ईवीएम से फिर जिन निकला।
दोषारोपण करेंगे विपक्षी,
क्योंकि इस बार फिर
चुनावी अलादीन के दीया को ,
नमो नमो ने घिसा।
आगे पीछे नहीं है कोई,
देश सेवा को अपना धर्म बनाया।
सिर्फ सच और सच का साथ देना,
यही उसे खूब है भाया।
स्वप्न साकार हुआ अटल जी का,
धरा क्या अंबर भी झूम उठी।
प्रसन्न होकर इंद्रदेव ने,
बारिश की बूंदों से राजतिलक किया।
एक दृढ़ इच्छाशक्ति गाँठ बांध ली,
सबका साथ सबका विकास हो।
सुनी अनेकों गालियाँ फिर भी,
काम सबके लिए किये अनेक।
मन में मन से सब के लिए,
सिर्फ नमो नमो ही कहते हैं।
ऐसा लगता है यह सुनकर,
शिव–शंभू से बरसों पुराना नाता है।
सालों साल से जमे कीचड़ में ,
इस बार कमल खिला भरपूर।
सत्य यह कथन मोदी ने किया,
अपने सौगंध की लाज रखी ।
मैं देश नहीं मिटने दूंगा ,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
चौकीदार बना खङा अपने देश की रक्षा को,
विश्वास किसी की टूटने ना सबकी आस पूरी हो।
एक अकेले के बल पर ,
देश की खातिर बन गए आँधी तूफान से।
लोकतंत्र की जीत हुई गठबंधन का कहीं ठौर नहीं भरोसा मजबूत हुआ जनता का ,
भ्रष्टाचार का नामोनिशान नहीं रहेगा कहीं।
रह गई विरोधियों की कुटिलता धरे के धरे
देश का शेर निकल पड़ा
जनहित के खातिर अकेले ही अकेले।
===========================
क्रमांक - 44
मोदी एक विश्वास
- अजय जयहरि कीर्तिप्रद
कोटा - राजस्थान
आप स्वयं हो अपने आप में एक आस
पसंद करते हो सबका ; साथ सबका विकास
करते हो देश के लिए रोज अठारह घंटे काम
रखते हो अपने आपको ; बिजी बारह मास
आप स्वयं हो अपने आप में.........................
दिलाया खुद को भरोसा ; नहीं टूटने दी आस
जीवन की हर कठिन डगर में आप हुए पास
छोड़ना नहीं चाहता आज कोई भी आपका साथ
आप बन गये हो आज सारी दुनिया के खास
आप स्वयं हो अपने आप में.........................
आप कर सकते हो पल भर में ; दुश्मनों का नाश
आपके अन्दर है स्वयं भोले बाबा का निवास
बस देश के लिए ही ; चल रही आपकी साँस
जनता लगाये बैठी आपसे जाने क्या क्या कयास
आप स्वयं हो अपने आप में.........................
आप को रही सदा कुछ नया करने की आस
जो आया आप के करीबियों को ; बहुत रास
और जब किया आपने सबको साथ लेकर विकास
तो बन गये विरोधी भी यह सुन आपके प्रिय दास
आप स्वयं हो अपने आप में..........................
=====================
क्रमांक - 45
- कमला अग्रवाल
गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश
दामोदर दास और हीराबेन की आप हैं सन्तान ।
कर्म करो फल को त्यागो ,साथ रहता गीता का ज्ञान ॥
सादा जीवन उच्च विचार ,नरेन्द्र मोदी की पहचान ।
जनादेश नमन करता तुमको ,लोकतंत्र की तुम हो शान॥
विकास मंत्र ले आगे आये ,नहीं माना जात और पात ।
३६५ दिन काम किया आपने ,नही रहा कोई अवकाश ॥
गाँधी के सपनें पूरा करते ,स्वच्छता अभियान चलाकर ।
ले संकल्प अडिग रहते ,जबतक नहीं उतरे धरातल पर ॥
जन - धन लाकर , गरीबों को दी नई दिंशा ।
गाँव -गाँव बिजली पहुँचा कर, पूरी की सब की आशा ॥
चूल्हा फूँकते रोती रहती नारी ।
दे उज्वला कहा मातृशक्ति है सृजनहारी ॥
दिन में चाँद दिखाते दुश्मन को ,करते ऐसे काम ।
सीमा पर सेना बोले , जय - जय हिन्दुस्तान ॥
लौटा लाये अभिन्दन ,अभिन्दन करती दुनिया सारी ।
सदा नम्र हो काम किया ,मन नही आये अभिमान ॥
=============================
क्रमांक - 46
जग भर को बतलायेगा एक दिन
- उदय बहादुर सिंह
जबलपुर - मध्यप्रदेश
यक़ीन था वो आएगा दिन, विश्व - भर में छाएगा एक दिन,
भारत का वर्चस्व क्या है, जग भर को बतलायेगा एक दिन।
हुआ भी कुछ ऐसा ही, चाहा जैसा पाया वैसा ही,
ऐसा नाम अलंकार बना, मुक़ाम पाया है ऐसा ही।
तीन सौ पार का नारा दिया है, दिल पर सबके राज किया है,
दिया है सबको अमन का पैग़ाम, जनादेश उसने लिया है।
दुश्मन को घर मार आया, ग़लती कि तो दुबारा दोहराया,
फंस वीर सैनिक, अभिनंदन तेरा अभिनंदन वापस लाया।
ऐसा तेरा तेज केंद्र है, तू ही सबका उपेंद्र है,
तेरा नाम सब में छाया, तू मोदी तू नरेंद्र है।
===========================
क्रमांक - 47
सबका साथ सबका विकास
- डां अंजुल कंसल " कनुप्रिया "
इंदौर - मध्यप्रदेश
भारत की शान नरेंद्र मोदी के नाम
कविता से बताएं आपके अद्भुत काम
सबका साथ सबका विकास
अब जुड गया सबका विश्वास।
आपने डाल दी आहुति
शंखनाद किया पुरजोर
राजनीति गलियारे में मचा
आपका शोर आप हैं सिरमौर।
आपने दुश्मनों का करा सफाया
हडपी जमीन पर अपना झंडा लहराया
छप्पन इंच का सीना देखो इसकी शान
घर में घुसकर दुश्मन मार भगाया।
स्वच्छता का दिया नारा
सफाई हुई घर बाहर
शौचालय निर्माण कराए
महिलाओँ में जगी आस।
भारतीय संस्कृति का परचम फहराया
मां गंगा की आरती ,गंगा मां ने बुलाया
केदारनाथ की गुफा में धूनी रमाई
समाधि में ध्यानस्थ आपकी काया।
============================
क्रमांक - 48
देखो शेर फिर आया है
- रवि नायक
झांसी - उत्तर प्रदेश
चढ़ गया रंग देश पर भगवा ऐसा रंग ये भाया है,
छप्पन इंची सीना लेकर देखो शेर फिर आया है।
राजतिलक की करो तैयारी,
चोला फिर है भगवा धारी,
शाहों के शाह है सब पे भारी
सब कुछ जीते है बारी बारी
विश्व सनातन में भारत का फिर से मान बढ़ाया है,
छप्पन इंची सीना लेकर देखो शेर फिर आया है।
सीना ताने जब वो खड़ा था,
हिमालय सा मैदान पड़ा था,
साफ इरादा नेक बड़ा था,
दुश्मन खानों चित्त पड़ा था,
पूरव पश्चिम उत्तर दक्षिन राष्ट्र ध्वज लहराया है,
छप्पन इंची सीना लेकर देखो शेर फिर आया है ।
चौकीदार नाम है भाया,
लोगों ने और चोर बताया,
खाने दिया और न खाया,
भ्रष्टाचार का नाम मिटाया,
नाम है मोदी काम है योगी लोगों के मन को भाया है,
छप्पन इंची सीना लेकर देखो शेर फिर आया है ।
==========================
क्रमांक - 49
शान भारत की
- संगीता गोविल
पटना - बिहार
लहराया है तिरंगा सिरमौर बन कर ।
आया है नया युग, नया दौर बन कर।
आश्वस्त है जन सैलाब, नेतृत्व दे कर
संतुष्ट हैं सभी पिछले कृतित्व देख कर।
कार्यप्रणाली है निश्चित, भकिविष्य के लिए
नहीं करेंगे कोई काम खुद के लिए ।
आधी आबादी को पूरा अधिकार -सम्मान
आतंक से मिलेगी मुक्ति ऐसा है एलान।
कृषि संकट दूर होगा, किसान होगा निश्चिंत
रोजगार बढ़ेगा, युवा पायेगा पड़ाव भिन्न-भिन्न ।
जनता को चाहिए शांति और सुनहरा भविष्य ।
आज विश्वास जागा है, दूर होगी बाधाएं वैश्विक ।
कश्मीर हमारा है, इसका संकल्प दोहराना है ।
पाक को सख्ती से स्वर्ग से दूर भगाना है ।
निर्णय सही होगा तो भारत बनेगा अग्रणी ।
सभी की सोच बदलेगी, बदलेगी वर्तनी ।
सड़क पहुंची है गाँव तक, साइकिल चलाते बच्चे
पानी चल पड़ा है हर ठाँव तक, उपयोग हो सच्चे ।
मानसिकता बदलो, सोने की चिड़िया फिर से बनेगा ।
आस जगी है, हमारा भारत नया इतिहास रचेगा ।
न दोस्तों से दोस्ती, न दुश्मनों से की है दुश्मनी ।
भरोसा है केवल अपनी ताकत, अपनी संस्कृति ।
हर लब्ज नया होगा, हर इबारत नई होगी ।
स्वच्छ भारत,नए विचार, हर दिशा नई होगी।
सही नीति अपनाई, विदेश में परचम लहराएगा,
फिर से एक बार विश्व तिरंगे के नीचे आएगा।
===============================
क्रमांक - 50
लहूलुहान हो चुके हैं बजुद
- अंकिता सिन्हा
जमेशदपुर - झारखंड
एक आग दफन हुई है
चिरागों से जलाना चाहता हूं
हिंसा अत्याचारों से देखा है
हमने अंतरात्मा को उनके अंदर
प्रेम़ उत्पन्न करना चाहता हूं
लहूलुहान हो चुके हैं बजुद,
उनकी निगाहों में
अर्थ लौ जलाना चाहता हूं
झकझोरना उतेजना,
संभालना चाहता हूं
अस्तित्व खो दिए हैं
मानवता एकता अखंडता के कर्तव्य ,
ईमानदारी से निभाना चाहता हूं
नरेन्द्र हूं,
मै उननिति की राह दिखाना चाहता हूं
विकसित विकल्प भारत को बनाना चाहता हू
राष्ट्रध्वज का मान
बढा़ना चाहता हू
गंगा धरा का पुत हू पावनता,
पवित्रता,
स्वच्छ भारत बनाना चाहता हूं
========================
क्रमांक - 51
घर घर में है जिसके भक्त
- बीजेन्द्र जैमिनी
पानीपत - हरियाणा
मोदी ने दुनिया में आतंक को झुकाया है
पाकिस्तान को उसके घर में झुकाया है
नरेन्द्र मोदी के आगे आया है कोई -
दुनिया में मोदी के काम को सराह गया है
मोदी जी ने स्वच्छता कार्यक्रम बनाया है ।
लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रम अपनाया है ।
महात्मा गांधी के पद - चिन्हों पर चल के -
घर - घर में लोगों ने शौचालय अपनाया है ।
भोलेनाथ का है भक्त ।
ऐसा है अपना देश भक्त ।
जिसका नाम है मोदी -
घर घर में है जिसके भक्त ।
भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए ।
विभिन्न तरह के कानून बनाने के लिए ।
हो गये सख्त मोदी जी -
देश को विकास पथ पर लाने के लिए ।
व्यक्तित्व का आईना है मोदी ।
ईमानदार कर्म का है मोदी ।
लोग बार - बार कहते है -
प्रधानमंत्री पद की गरिमा है मोदी ।
============================
क्रमांक - 52 - प्रतिमा त्रिपाठी
राँची - झारखण्ड
पग पग पर संघर्ष मिला
चलना था जिसपर दुष्कर
अबोध बचपन नही हुआ विवश
ना विपदा से , ना दुर्दिन के अवश।
कर्म ही धर्म है जिसका
विश्व बंधुत्व ही नाऱा
शत्रु भी नत है जिसके आगे
विस्मय करता जग सारा।
निज श्रम से प्रतिष्ठापित
करता गर्व दीप्त भारत का।
साहस देख दंग हुयी दुनिया
और भ्रम टुटा प्रतिपक्षी का।
स्पष्ठ नीति और दूरदर्शिता
से मन की बात वो करता है
विश्वमंच पर सशक्त उपस्थिति
से पुनश्च भारत को भरता है।
सबका साथ सबका विकास
सबका विस्वास बीज मंत्र बना
मोदी है तो मुमकिन है
लोकतंत्र का तंत्र बना।
फिर से सोने की चिड़िया
मेरा भारत कहलाये
विश्वगुरु बनकर भारत
सबको राह दिखाये।
धराशायी हुआ चिर विरोधी
संयुक्त राष्ट्र की संधि पर
हुआ नत समर्थन देने पर
आतंकवाद की करनी पर।
जन धन योजना या स्किल
इंडिया जुगत नही सत्ता का
खुद में समर्थ हो देश इतना
हस्ताक्षरर बने समर्थता का।
घर घर में शौचालय देकर
बना हितैषी जन जन का
उज्वला योजना से ऊर्जस्वित
हुयी दीनता की दुर्बलता।
========================
क्रमांक -53
जनादेश
डॉ. अवधेश कुमार अवध
गुवाहाटी - असम
देश फिर आ गया
मोदी के मजबूत हाथों में
बहुतों को नकारकर
जनादेश देती जनता
चाहती है कि-
देश की एकता
अखंडता
शुचिता
सम्प्रभुता
समन्वय की भावना
वास्तविक धर्मनिरपेक्षता
भाईचारा
कायम रहे
और
विकास
समृद्धि
रोजगार
वैज्ञानिक सोच
राष्ट्रवाद
संस्कृति
अनवरत उत्कर्ष पर हो
मजबूत हाथ
जिसमें निहित है
सवा अरब जनशक्ति
और उनका आत्मबल
सबकी सुरक्षा करे
सदैव रक्षा करे ।
==================
क्रमांक - 54
वो मोदी है
वो मोदी है
- इन्द्रवर्षा
पंचकूला - हरियाणा
सिंह की दहाड़ सा
मेघ की सी नाद का
परबत सा विशाल सा
वो मोदी है
वो मोदी है
चट्टान को भी तोड़ दे
सागर का रुख जो मोड़ दे
बिजलियों की चमक सा
वो मोदी है
वो मोदी है
जात-पात जाने ना
धर्म मजहब पहचाने ना
सर्वधर्म सम भाव का
वो मोदी है
वो मोदी है
तीर से चक्षु लिए
वज्र से बाजू लिए
चाँद सा ललाट लिए
वो मोदी है
वो मोदी है
====================
क्रमांक - 55
मोदी जी की हो रही जय जय कार
- नीलम त्रिखा
पंचकूला - हरियाणा
देशवासियों शगुन मनाओ
मिल सारे मंगल गाओ
ईश्वर का शुक्र मनाओ
मोदी जी की हो रही जय जय कार
बहन बेटियों और नारी का
जिसने दिया भारी सम्मान
कन्या योजना कई चला दी
घर घर शौचालय बनवा दी
जगा दिया नारी में स्वाभिमान
ईश्वर का शुक्र मनाओ
जिसने चमका दिया हिंदुस्तान
भारत की शान है मोदी
विकास का नया नाम है मोदी
युवा की पहचान है मोदी
देश का गौरव गान हैं मोदी
ईश्वर का शुक्र मनाओ
मिली विश्व में नई पहचान
सादा जीवन उच्च विचार
देश पे मिटने को तैयार
गरीबों का मसीहा बन के
चला दिए कई अभियान
ईश्वर का शुक्र मनाओ
मिल गया शेर जैसा चौकीदार
दुश्मन का कर दिया सफाया
भारत का दुनिया में नाम कराया
शेर जैसी दहाड़ मार कर
जोहर अपना सरेआम दिखाया
ईश्वर का शुक्र मनाओ
देखकर कांपे देश तमाम
देशवासियों शगुन मनाओ
मिल सारे मंगल गाओ
ईश्वर का शुक्र मनाओ
मोदी जी की हो रही जय जय कार।
======================
क्रमांक - 56
देश को महा शक्ति बनाना है
- ऊषा गर्ग
पंचकूला - हरियाणा
जहाँ देखो मोदी ही मोदी
चारों ओर मोदी की लहर ।
भट्टी में तपकर सोना
और भी जाता है निखर ।
झूठे वादे कोई कितने भी करले
जनता सब पहचानती है ।
lकाम ऐसे ऐसे कर दिखाए इन्होंने
पूरी दुनिया लोहा मानती है ।
पानी बिजली और रसोई गैस
घर घर में पहुँचाया है ।
हर घर में शौचालय बनवाकर
स्वच्छ्ता नारे को साकार बनाया है।
घर का भेदी लंका ढाये
सभी लोग ये कहते हैं ।
कभी कभी जब लोमड़ियां
और गीदड़ इकठ्ठे हो जातें हैं ।
व्यापर के समझौते करने
मोदी जी विदेशों में जाते हैं।
अर्थव्यवस्था ,संस्कृति और मित्रता
सबको ही मजबूत बनाते हैं
वे जहाँ कहीं भी जाते हैं ।
आश्चर्य वहां के प्रधानमंत्री
प्रोटोकाल तोड़कर
हवाई अडे पर लेने आतें हैं ।
देश को महा शक्ति बनाना है
हर दिशा में विकास करके
सोने की चिड़िया बनाना है ।
========================
क्रमांक - 57
नरेंद्र -मोदी-मेरा-अभिमान
- शशि कांत श्रीवास्तव
मोहाली - पंजाब
गुजरात के वडनगर मे
हुआ जन्म इक -विभूति -का
जो-माँ हीरा बेन और पिता दामोदर
के नाम को किया उज्जवल
बन के - मोदी - रूप मे
बचपन बीता तंग हाली मे
माँ बेचारी - घर घर- करे चाकरी
और वह बेचे चाय -गाड़ी-मे
और पढ़ाई करे रात मे
देश प्रेम की ज्वाला मे
होकर ओत प्रोत वह
घर बार छोड़ -- जुड़ गया
संघ परिवार से
और वहां से तप कर निकला
खरे खरे सोने सा वह
धीरे धीरे बढ़ते बढ़ते
आज बना वह सेवक प्रधान
भारत जैसे -विशाल देश का
आगे चल कर देश हित मे
लिए फैसले कुछ कड़क
जो ना आया रास देश के गद्दारों को
वहीं .....,
कल तक जो उनसे करते थे नफरत
आज वही बुलाते हैं उनको शान से
तू--ती उनकी बोल रही है
सारे विश्व जहान मे
ऐसे हैं मोदी जी हमारे
भारत -जीता -- शान - से
===============================
क्रमांक - 58
अभिनन्दन
- नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
गोरखपुर - उत्तर प्रदेश
अभिनन्दन में आपके हमने पलकों को बिछाया है !!
हर कदमों में आपके भावों के पुष्पों की चादर
हमने बिछाया है !!
महारथी के जीवन मूल्यों का तेज ओज
भारत भविष्य का आज बना हम साया है !!
साहस शक्ति के सौर्य सूर्य ने अपनी आभा के संग
नरेंद्र का प्रभा प्रभाकर लाया है !!
संघर्षों की बुनियादों पे निखारा दामोदर का वंस
भारत के मर्म मर्यादा के भाई चारे के
विजय पथ का पांचजन्य बजाया है !!
दिव्य व्यक्ति व्यतित्व का वंदन कर पीताम्बर ने
कृष्णा के कर्म योग के युग कलयुग में
नर नरेंद्र को नव सत्य सार्थककता के धर्मयुद्ध के जीवन मूल्यों के कुरुक्षेत्र का विजयी युग अवतार सा पाया है !!
हृदय तल से अभिनन्दन वंदन तेजश्वी ओजश्वी
चक्रवर्ती व्यक्ति व्यक्तित्व आदरनिअ पूज्ज्यनिअ
नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का !!
===================================
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteजय हिन्दी जय भारत
Delete" भारत की शान : नरेन्द्र मोदी के नाम " पर आधारित मौलिक कविताएं आमन्त्रित है । चुनावी मुद्दा व जीत की बधाई वाली कविताएं भेजने का कष्ट मत करें । व्यक्तितत्व व कृतित्व वाली कविताओं को प्राथमिकता दी जाऐगी ।
कविताओं के साथ अपना पता व अपना एक फोटों शीध्र ही नीचें दिये गये WhatsApp Mobile No पर भेजने का कष्ट करें । कविताओं को ब्लॉग bijendergemini.blogspot.com पर प्रसारित किया जाऐगा ।
निवेदन
बीजेन्द्र जैमिनी
जैमिनी अकादमी
पानीपत
WhatsApp Mobile No.
9355003609
आदाब।
ReplyDelete*भारत की शान : नरेंद्र मोदी के नाम*
हेतु मेरी मौलिक व अप्रकाशित कविता आज अभी वाट्सएप नं. पर प्रेषित।
शेख़ शहज़ाद उस्मानी
इस मंच पर एक साथ एकत्रित होने के लिए तहे दिल से आभारी हूँ. आपके रचनात्मक, सृजनात्मक कार्य की मशाल सदा जलती रहे : डॉ छाया शर्मा, अजमेर
ReplyDeleteमेरी रचना प्रतिस्थापित कर हौसला अफ़ज़ाई हेतु बहुत-बहुत शुक्रिया आदरणीय।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आदरणीय जैमिनी जी का की आपने इस अनुभव अद्भुत मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित रचनाओं का एक सम्पादकीय तैयार किया और उसमें मेरी रचना को स्थान दिया।
ReplyDeleteदेश के युगपुरूष नयी दिशा देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर जैमिनि अकादमी पानीपत का यह प्रयास प्रयास स्तुत्य तो है ही अन्यों के लिए प्रेरणा दायी भी रहेगा ऐसा विश्वास है ।अकादमी संपादक व संकलित रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई व यशस्वी जीवन के लिए अनंत शुभकामनाएं
ReplyDeleteशशांक मिश्र भारती