जुलाई - 2019
- इनकम टैक्स भरने के लिए पैन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई । पैन की जगह आधार नंबर से इनकम टैक्स भरें ।
- जिला अस्पतालों को मेडिकल कालेज में परिवर्तन करने के लिए 2000 करोड़ का आवंटन
- 2022 तक 1.95 करोड़ मकानों को निर्माण करने का लक्ष्य
- 2024 तक हर घर को जल
- नारी तू नारायणी योजना लांच करने का एलान
- उज्जवल योजना के तहत 35 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण
- दो लाख से अधिक खर्चे पर भरना होगा रिटर्न फाईल
- एक लाख से अधिक बिजली बिल भरने पर अनिवार्य रिटर्न फाईल
- एक साल में एक करोड़ से अधिक बैंक से निकालने पर दो प्रतिशत टीडीएस देना होगा
- 1.5 करोड़ तक टर्नओवर वाले खुदरा कारोबारियों को पेशन देने पर विचार
- जलशक्ति मंत्रालय के गठन का एलान
- न्यूज प्रिंट पेपर पर दस प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाई
- छोटे दुकानदारों को तीन हजार रुपये पेंशन पर विचार का ऐलान
- नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत जनधन खाताधारक महिला को पांच हजार रूपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा
- हरियाणवी गायिका सपना चौधरी भाजपा मे शमिल
- गांव माढी पिरानु के संरपच व उसके परिवार पर बदमाशों द्वारा हमला
- हरियाणा के शिक्षा मन्त्री रामबिलास शर्मा ने लंदन में फहराया तिरंगा व गाया राष्ट्रगान
- हरियाणा शिक्षा विभाग ने रिटायर्ड व मृतकों को दी पदोन्नति
- उस्मान ने13 वी बार जीता आम केसरी अवाँर्ड
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त के बाद प्रदेश में शुरू करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा
- करनाल में आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा सस्पेंड
- हरियाणा सरकार एक से अधिक बार सेना मेडल या बार टू डेकोरेशन प्राप्त अवार्डों को एक मुश्त अतिरिक्त नकद राशि प्रदान करेगी
- हरियाणा सरकार ने बीस आइएएस समेत चवालीस एचसीएस अफसरों का फेरबदल
- अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट की हाईकोर्ट में याचिका खारिज
- हरियाणा में ग्रुप सी के कर्मचारियों को एचसीएस अफसर बनने की राह में विभाग के आला अफसर ही रोड़ा बने
- सुप्रीम कोर्ट का आदेश - हरियाणा, पंजाब व केंद्र मिलकर निकाले एसवाईएल का समाधान
- पंचायत समिति , जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व सरपंचों को पेंशन दी जाऐगी ।
- हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा, पंजाब व चण्डीगढ़ के स्कूलों में देनी होगी यौन शिक्षा
- 65 फीसद पुलिस शहरों में रहती हैं व्यस्त
- भूजल रिचार्जिंग के लिए 19 जिलों मे 100 बोरवेल चिह्नित होगे
- जल्दी ही तीन कर्मचारी संगठनों से सीएम करेंगे बैठक
लघुकथा
ब्लात्कार
- रूबी सिन्हा
राँची - झारखंड
मै अपने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन गया था ।तभी मेरी आवाज़ चिखती हुई लड़की पर पड़ी ।
हाँ हाँ मेरे साथ ब्लात्कार हूआ है ।
उसके कपड़े पर ख़ून के निशान थे ।
वो बड़ी निडरता से कह रही थी,
मेरे साथ अन्याय करने वालों को मैं नहीं छोडूगी ।
जब तक आरोपी को सजा नहीं मिलता मैं लडूगी ।
उसके चेहरे पर शर्म नहीं बल्कि अजब सा तेज़ था,और आवाज़ में शक्ती ।
महिलाओं के कई रूप देखें थें लेकिन ऐ कुछ अलग था ।
उस लड़की के हिम्मत के आगे मैं भी नतमस्तक हो गया । ***
===================================
हाइकु
न्याय
- हरीश सेठी 'झिलमिल'
1.
अजब न्याय
बंदर का तराजू
बिल्लियाँ भूखी
2.
घायल हंस
शुद्धोधन का न्याय
रक्षक हक
3.
न्याय का हक
संविधान प्रदत्त
मिली गरिमा
================================
लघुकथा
भीड़ का चेहरा
- हेमलता मिश्र " मानवी "
नागपुर - महाराष्ट्र
गुड़िया बेटा-- कहाँ है बच्चा? कहाँ छुप गया मेला बेटू--प्यार से आवाज देते हुए सुधा हर कमरे में गुड़िया को ढूंढ आई मगर गुड़िया कहीं नहीं दिखाई दी। घबरा कर वो फ्लैट से बाहर निकल कर काॅरीडोर में आवाज लगाने लगी। इतने में सामने वाले फ्लैट का वह बडी बडी वहशी आंखों वाला हब्शी सा दिखने वाला मंदबुद्धि लडका हाथ में फल काटने वाला चाकू लिए बाहर निकला और बोला "भैनजी गुड़िया यहां है मेरा फ्लैट में-- रोता रोता यहां आ गया। मेने कुछ नईं किया भैनजी। थोडा देर पैले आपका फ्लैट से एक आदमी बाहर आया और बहुत देर से यहां खड़ा- खडा रहा ! गुड़िया खेलते खेलते बाहर आ गया तो वो आदमी उसको चाकलेट देकर गोद में उठाकर जाने लगा मगर हम उसको गुस्सा से देखा तो हमको देखकर गुड़िया को छोड़ दिया। फिर गुड़िया रोता रोता हमारा घर में आ गया।"
अर्धबेहोशी जैसी हालत में सुधा ने सब सुना समझा मगर अत्याधिक मानसिक आघात जैसी स्थिति में मानों जड़ हो गई। थोड़ी देर पहले तो उसका ममेरा भाई जाने के लिए निकला था क्या वही छिप कर खड़ा रहा - - - अर्ध बेहोशी की
उस अवस्था में सुधा के सिर में ब्रम्हांड घूम गया मानो।
आवाजें सुनकर बाकी फ्लैटों के दरवाजे भी खुल गए। ईद की छुट्टी के कारण प्रायः सभी लोग घर पर थे। गुड़िया उस जड़मति दानव से लड़के की गोद में रो रही है, सुधाजी जमीन पर बेसुध गिरी पड़ी हैं बस फिर क्या था कई हाथों के मोबाईल 100 नं डायल करने लग पडे़।
और वह बुद्धिहीन श्रापित मसीहा अकबकाया सा निरीह आँखों से खड़ा खड़ा सबको तक रहा था गुड़िया को लिए लिए ही। भीड़ की मानसिकता? जाहिर था कि वह निर्दोष बौडम अपनी भयानक विद्रूप सूरत के चलते अपराधी सिद्ध हो सकता है क्योंकि स्थिति पूरी तरह उसके विरूद्ध थी। उसकी माँ बौरायी सी हर एक के सामने हाथ जोड़े दौड़ रही थी। उसकी मार्मिक तड़प और बेबस तलमलाहट से कई महिलाओं के कलेजे दहल रहे थे लेकिन पूर्वाग्रहों के साँप फन काढे़ फुफकार रहे थे
इतने में सुधा होश में आ गई और भीड़ से बोली "बहुत बहुत धन्यवाद आप सबका। मेरे घर थोड़ी देर पहले एक भेड़िया घुस आया था लेकिन इस मंदबुद्धि लड़के के कारण वह सफल नहीं हो पाया।कृपया आप लोग शांत हो जाईए और आराम करिए।
भेड़ियों की विवेचना करते करते भीड़ शांत हो गई।भीड़ के खुले मुंह ने खाना मांगा-- खाया और बस खाकर सो गया हमेशा की तरह।।
===================================
कविता
जल बिना संसार कैसा
- बीजेन्द्र जैमिनी
पानीपत - हरियाणा
जल से जीवन है
जीवन से संसार है
जल बिना संसार कैसा ?
जल से पेड़ है
पेड़ से जीवन है
पेड़ बिना संसार कैसा ?
जल से नदियां है
नदियों से जीवन है
नदियाँ बिना संसार कैसा ?
जल से खेती है
खेती से जीवन है
खेती बिना संसार कैसा ?
जल बिना
जीव जन्तु कैसे ?
फिर संसार कैसा ?
===================================
गीत
शिकवा है जग वालों से
- नरेन्द्र श्रीवास्तव
गाडरवारा - मध्यप्रदेश
जन-जन पल-पल जूझ रहा है
जब इस जग में जंजालों से।
जीवन का मतलब यह है तो
शिकवा है जग वालों से।।
मिलजुल करके रहें सभी खुश
इक़-दूजे का साथ निभायें।
सारे गिले-शिकवे भूल के
इक़ दूजे को गले लगायें।।
आधी मुश्किल कम हो जाये
प्रेम लुटाने वालों से।
छल,कपट की राह को तज के
नेकी,निःश्छल दिल से जोड़ें।
नेक नियत की रक्खें भावना
स्वार्थ,अहं से नाता तोड़ें।।
भयमुक्त,सौहार्द जगेगा
आस लगाने वालों से।
प्रेम,त्याग जब तक न होगा
आपस में नफरत फैलेगी।
तकरारें इस तरह बढ़ेंगी
क्रोध जगे,हिंसा फैलेगी।।
नैतिकता का पालन होवे
विनय यही जग वालों से।
================================
ग़ज़ल
- डॉ.यासमीन मूमल'
जो अपनी पे आकर मैं नज़रें मिला दूँ।
क़ज़ा को भी औक़ात उसकी बता दूँ।।
मुझे काश मिल जाये उल्फ़त की डोरी।
अना को उसी से मैं सूली चढ़ा दूँ।।
मुझे हौसला देना इतना ख़ुदाया।
सियासत की दुनिया में भूचाल ला दूँ।।
बसायी है दिल में जो यादों की बस्ती।
उसे चाँद तारों से अब मैं सजा दूँ।।
अगर कर लो वादा सदा साथ दोगे।
शब-ए-हिज़्र को एक पल में भुला दूँ।।
जो इज़्ज़त नहीं करते हैं औरतों की।
उन्हें लेके आओ सबक़ मैं सिखा दूँ।।
छलक आयेंगी ख़ुशक आँखें तुम्हारी
अगर ज़ख़्म दिल के तुम्हें मैं दिखा दूँ।।
खुलेगी हक़ीक़त भी जन्नत की सब पर।
फ़रिश्तों का किस्सा अगर मैं सुना दूँ।।
उतर जाएगा सबके चेहरों का पानी।
अगर अपनी उँगली ज़रा मैं उठा दूँ।।
बसी है जो तस्वीर क़ातिल की दिल में।
उसे मैं ज़माने को क्यों कर दिखा दूँ।।
सुनो "यास्मीं " अब ये मुमकिन नहीं है।
जो अरमाँ हैं दिल में उन्हें मैं सुला दूँ।।
===================================
सपनों में
- अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर - मध्यप्रदेश
उनके कहे
हर शब्दो को
दिल में सजा
कर रखता हूँ।
दिल के करीब हो
हर पल लगता है
दिल में होने का
एहसास होता है।
सपनों में भी
आकर सताते हो ।
अहसास दिलाकर
बहुत ही तड़फाते हो ।
और न जाने क्या
क्या कर जाते हो ।
बस प्यार में ही
प्यार से सताते हो ।
इन सपनों को भी
कभी साकार कर दो ।
जीवन में खुशियों
के रंग भर दो ।
सभी सपने भी
साकार हो जायेगे ।
हर तरफ खुशियों
के रंग भर जायेंगे ।
===================================
हरियाणवी लघुकथा
सामण की कोथली
- मधुकांत
रोहतक - हरियाणा
बहन कलावती राम राम
राम राम भाई तेरे सौ बार राम राम
काल रमेश ने भेजूंगा सामण की कोथली लेकर ।
भाई मेरे एक बात ध्यान से सुन ले ।जमाने का हिसाब लगाकर पुराने रिवाज छोड़ दे। न तो आजकल बालकों ने फुर्सत और ना बहन बेटियां ने लालच ,,,,,,सारे ठाठ सै ,,,,,भाई तेरी तो आन -जान की हिम्मत नहीं ,,,मौका लगा कर मैं तेरे से मिलना जाऊंगी,,,,।
बहन बात तो तेरी शाणी सै,,,, ईसा सै बडा ने रीत बना राखी सै जब तक निभ जा ठीक
बहुत नेपाली भाई चार बुआ और दो भान एक तेरा छोरा किस-किस की कोथली देकर आवेगा जिसके गाना जरूरी हो उसका चला जावेगा बस
अच्छा बहाना तेरी मर्जी
एक पुरानी परंपरा को बदलकर कलावती का मन संतोष से भर गया ।
===================================
पावनजल
- मदन मोहन ' मोहन '
पानीपत - हरियाणा
युगों - युगों से चली आ रही,
गंगा - यमुना - सरस्वती पानी माता
नर - नारी जल से पावन होते
महिमा इस की अपरम पार ।
गंगा - यमुना की जलधारा बल खाती
खेतों - गांव - नगऱों को धरा तृप्त करती
जहाँ - जहाँ गंगा - यमुना - सरस्वती
पावन जल धरा अपनी सभ्यता संजो रही ।
इन्द्र प्रस्त - मथुरा प्रयागराज ,
जल तंरग संगीत ध्वनी पर
मानव ने गंगा - यमुना पावन जल को
दुषित जल से गंगा - यमुना दुषित कर
मानव ने अपना जीवन मलिन कर दिया ।
पावन जल - धारा का संगम होकर
मानव जीव प्राणीयों के जीवन कल्याण किया ।
===================================
- यमुना एन्क्लेव सोसायटी के प्रधान बनें नरेन्द्र घनघस
- आठ लाख के मकान पर पच्चीस लाख का लोन लेने वाला गिरफ्तार
- शहर की इंदिरा विहार कालोनी का ट्रांसफर गिरा
- नये बजट से शहर के बीस हजार दुकानदार पेंशन के पात्र
- मुस्लिम धोबी कल्याण समिति ने अघमी गांव में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प
- लोकजन शक्ति पार्टी ने बरसत रोड पर पौधरोपण किया
- एसपी सुमित कुमार ने चार इंस्पेक्टर व पांच एसआइ के तबादले किये
- किवाना गांव से किशोरी भगाने पर युवक को जेल भेजा
- अग्रवाल सम्मेलन की नगर ईकाई के प्रधान प्रवीण गुप्ता बनें
- पत्नी की आत्महत्या में आइटीबीटी के जवान प्रवीन व मां सुनीता को सात - सात साल की हुईं सजा
- माँडल टाऊन में अंध विघालय के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से छीने पचास हजार रूपये
- हुण्डा के सेक्टरों से कुड़ा उठान पर नहीं बन पाई सहमति
- वार्ड नं नौ सियाराम अयोध्या मन्दिर के दानपात्र तोड़कर कर नकाबपोश ने हजारों रुपये निकाल लिये
- आसन कलां गांव में मुख्य चौराहों पर 27 सीसीटीवी कैमरे लगायें
- सुभाष नगर तहसील कैम्प के घूमने गये परिवार के मकान के ताला तोड़ कर नगदी व जेवर चोरी हो गये
- पानीपत जिला संघ के लिए पच्चीस पहलवानों का चयन
- जिले के चार स्वास्थ्य केन्द्र व 14 प्राथमिक केन्द्र के कर्मियों ने सिविल अस्पताल में किया प्रदर्शन
- रोटरी क्लब , पानीपत मिडटाउन के नय सत्र के अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट शशि वंसुधरा ने किया पौधरोपण
- निर्माणाधीन शुगर मिल का निरीक्षण दिल्ली व नोएडा के अफसरों ने किया
- माँडल टाऊन की शाखा जीवन बीमा निगम ने रोजगार मेले का आयोजन किया ।
- शहर की सरकार से मतभेद के कारण निगम कमिश्नर का तबादला
- बुलटे से पटाखे बजाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी के निदेश
- खरीफ सीजन 2019 के लिए धान , कपास, बाजरा व मक्की की फसलो का बीमा के लिए अन्तिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है
- मलेरिया की रोकथाम के लिए यमुना से सटे गावों में दवाइयों का छिड़काव शुरू
- भाजपा द्वारा 6 जुलाई से 11अगस्त तक सदस्यता अभियान का शुभारम्भ
- विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आर्य कालेज में " राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका " विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन
- रविन्द्र भाटिया जिला भाजपा सदस्यता अभियान के जिला प्रमुख व देव मलिक सह प्रमुख बने
=====================================
बहुत सुंदर व उपादेय प्रयास आप सभी को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteहार्दिक बधाई और शुभकामनाएं इस साहित्यिक सेवा. क़दम हेतु। क्या यह मासिक केवल की सॉफ्ट कॉपी में है या हार्ड कॉपी में भी। शुल्क विधि?
ReplyDelete