लघुकथा दिवस रत्न सम्मान - 2025

     लघुकथा दिवस के अवसर, पर कुछ नया करने का प्रयास किया गया है। सिर्फ सन् 2000 के बाद व्यक्तिगत प्रकाशित लघुकथा साहित्य की पुस्तकों पर डिजिटल सम्मान देना का निर्णय लिया है। जिसकी फेसबुक, x व WhatsApp पर सूचना को प्रसारित किया । जिन - जिन पुस्तकों की सूचना आई । लगभग सभी पुस्तकों पर डिजिटल सम्मान दिया है। सिर्फ सम्पादन पुस्तकों को छोड़ कर....।

     फिलहाल इस तरह का प्रयास प्रथम है। भविष्य में इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। बाकी सब कुछ आप पर निर्भर करता है। अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे। इसी के साथ शुभकामनाएं।

         - बीजेन्द्र जैमिनी 

भारतीय लघुकथा विकास मंच 

       पानीपत - हरियाणा 


Comments

  1. बहुत बहुत बधाई आदरणीय बीजेंद्र जी नमस्कार 🙏💐😊

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपनी लघुकथा संग्रह पुस्तक की फोटो व प्रकाशन वर्ष भेजने का कष्ट करें।

      Delete
    2. लघुकथाकारों के व्यक्तिगत प्रकाशित लघुकथा संग्रह पर डिजिटल सम्मान दिया जाएगा : -
      - सन् 2000 के बाद प्रकाशित लघुकथा संग्रह को शामिल किया जाएगा।
      - सिर्फ लघुकथा संग्रह का कवर पेज की फोटो कॉपी व प्रकाशित वर्ष की जानकारी comment में भेजें ।
      निवेदन
      बीजेन्द्र जैमिनी
      भारतीय लघुकथा विकास मंच
      पानीपत - हरियाणा

      Delete
    3. सम्मानित सभी लघुकथाकारों को एवं आपको भी हार्दिक बधाई 💐💐💐💐💐
      भले ही मैं यदा- कदा ही शामिल हो पाती हूँ... मगर आपकी हिन्दी विकास निष्ठा एवं उस हेतु किये जा रहे बहुआयामी प्रयास के लिए साधुवाद देती हूँ
      खासकर वैसी स्थिति में जब
      चहुंदिश साहित्य से "स+ हित" ही खो चला है...
      साहित्य अब "स्व+ हित" हो गया है..
      कीमत के अनुसार तय सम्मान और मेड्ल मिलते है...

      -‌ डॉ. अन्नपूर्णा श्रीवास्तव
      पटना - बिहार
      (WhatsApp से साभार)

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी