लेखक का नामः डा. ए. पी. जैन प्रकाशकः कैलाश-ज्योति प्रकाशन 10, सुखदेव नगर, पानीपत-132103 मूल्यः तीन सौ रुपये प्रथम संस्करणः 2016 आर्य पी.जी. कालेज, पानीपत के भू.पू. प्रधानचार्य डा. ए. पी जैन ने अपनी आत्मकथा पुस्तक रूप में " यादों की यात्रा " पेश की है। ये पुस्तक पढ़ने में डायरी जैसी लगती है परन्तु लेखक ने कलम के साथ न्याय किया है। पुस्तक में लेखक मुख्य रूप से अपने दो चेहरें में नज़र आया है प्रथम शिक्षक के रूप में द्वितीय साहित्य सेवा के रूप में । परन्तु लेखक ने अपनी आत्मकथा में आरंभिक जीवन से लेकर विघार्थी , शिशक, प्राचार्य एवं साहित्य सेवा के क्षेत्रों को सामने लाने का प्रयास किया है। इस पुस्तक के कुछ भाग श्री एन. डी. निर्मल ने अपने " खिलते कमल " समाचार पत्र में प्रकाशित कर चुके है। इन का हौसला बढाने में डा. कु...