हिंदी प्रचारक पत्रिका
संस्थापक सम्पादक : स्व कृष्णचन्द्र बेरी
हिन्दी प्रचारक पब्लिकेशन्स प्रा.लि.
सी. 21/30 पिशाचमोचन ,
वाराणसी - 221010 उ . प्र.
वर्तमान में विजय प्रकाश बेरी तथा अनिल बेरी के सम्पादन में प्रकाशित हो रही पत्रिका में लेखन प्रकाशन का लेखा जोखा होता हे। यह मासिक पत्रिका पिछले 44 वर्ष से प्रकाशित हो रही है। संपादक के नाम पत्र भी प्रकाशित होते हैं । प्रकाशित अंक माह में पड़ने वाले साहित्यकार - पत्रकार के जन्म दिन पर परिचय विवरण प्रकाशित होते हैं। प्रचारक बुक क्लब योजना के अन्तर्गत प्रकाशित पुस्तकें दी होती हैं। अतीत के झरोखे से में पत्रिका के पुराने अंक के विवरण होते हैं। समाचार में समारोह के विवरण प्रकाशित होते है। पत्र पत्रिका तथा पुस्तकें की समीक्षा आदि भी प्रकाशित होती है। साहित्यकार पत्रकार के शोकं समाचार दिये जाते हैं। अपने कार्य में अखिल भारतीय स्तर की भूमिका निभाती है।
Comments
Post a Comment