पानीपत न्यूज़
हिंदी साप्ताहिक 1993 से पानीपत से प्रकाशित हो रहा " पानीपत न्यूज़ " के सम्पादक संजय जैन है तथा समाचार सम्पादक अजय राजपूत है। समाचार पत्र आठ पेज का है। जिस में हर प्रकार के स्थानीय समाचार के अतिरिक्त राज्य तथा राष्ट्रीय समाचार भी होते है। समय अनुसार लेख भी प्रकाशित होते रहते हैं। कभी कभी रंगीन भी प्रकाशित होता है। मौसम का हाल भी प्रथम पेज पर प्रकाशित होता है। स्थानीय प्रशासन पर समाचार की पकड़ स्पष्ट रूप से नंजर आती है । यही समाचार पत्र की सफलता है।
Comments
Post a Comment