अध्यात्म अमृत द्विमासिक पत्रिका
प्रधान सम्पादकः श्री कृष्णचन्द्र टवाणी
प्रकाशकः ज्ञानमंन्दिर , सिटी रोड़,
मदनगंज-किशनगढ़ (राज.)305801
द्विवार्षिक सदस्यः तीन सौ रुपये
21 वर्ष से प्रकाशित हो रही पत्रिका में विशेष रूप से अध्यात्मिक संस्कार देने वाली पत्रिका है। जिस में काव्य के विभिन्न रूप, लघुकथा, लेख, प्रश्नोत्तर, पुस्तक समीक्षा, सवाल जबाव, पाठकों की प्रतिक्रिया, विविध समाचार, श्रद्वाजंलि, नये सदस्य आदि की जानकारी होती है। सम्पादकीय विशेष रूप से हर बार नये विषय के साथ आता है। साम्रगी अखिल भारतीय स्तर की होती है। मुद्रण तथा कागज उच्च स्तर का होता है। प्ररेणा स्त्रोत, संपादक मंडल, ज्ञान मंदिर परिवार अखिल भारतीय स्तर का होता है। लेखकों के लिए विशेष समाचार होते है। पुस्तक से लेकर सम्मान आदि की जानकारी होती है।
Comments
Post a Comment