बालवाटिका हिन्दी पत्रिका
23 वर्ष से प्रकाशित हो रही पत्रिका विशेष रूप से बाल साहित्य के लिए काम कर रही है। इस में अनेक प्रकार के बाद साहित्य को समृद्ध करने के लिए कार्य हो रहे हैं । यह पत्रिका की विशेषता है। इस पत्रिका में लेख, कहानी, लघुकथा, कविता, यात्रा वृत्तांत, संस्मरण , पुस्तक समीक्षा आदि बहुत कुछ होता है। विभिन्न प्रकार के विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं । पत्रिका की यह विशेष उपलब्धि है। पाठकों के विचार भी हर अंक में होते है। साहित्य आयोजन की जानकारी भी हर अंक में होती है। हर अंक अपने आप में सफलता लिए होता है। सम्पादक की क्षमता विशेष रूप से नजर आती है। लेखक वर्ग के फोटो रचना के साथ लग होते हैं साथ में ही संक्षेप लेखक काम परिचय भी होता है। पत्रिका हर तरह से बाल साहित्य को बढ़ावा देने काम कार्य करती है।
पत्रिका के संपादक : डा. भैरूलाल गर्ग
नंद भवन, कावांखेड़ा पार्क
भीलवाड़ा ( राज.) 311001
Comments
Post a Comment