माता सीता रानी सेवा संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया
पानीपत - माता सीता रानी सेवा संस्था का 27 वे
स्थापना दिवस का आयोजन निर्मला देशपाण्डे संस्थान में किया गया है । समारोह में मुख्यअतिथि बी डी एस यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति डॉ एस एस सांगवान तथा समारोह की अध्यक्षता, खादी आश्रम ,पानीपत की अध्यक्ष श्रीमती निर्मल दत्त ने की है । मुख्य अतिथि ने कहा कि माता सीता रानी सेवा संस्था का विगत 26 वर्षों में स्वर्णिम इतिहास रहा है। संस्था ने सैकड़ों टूटे परिवारों को जोड़ने का अद्भुत काम किया है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से हरियाणा की पहली तीन लोक अदालत लगाने का श्रेय भी इसे है। ने केवल पीड़ित महिलाओं के लिए बल्कि समाज में हेय दृष्टि से देखी जाने वाली महिलाओं के उत्थान, विकास एवं सशक्तिकरण में संस्था का विशेष योगदान रहा है। समय-समय पर संस्था द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन कर महिलाओं में संगठित होकर संघर्ष करने का जज्बा पैदा किया है। संस्था की उपलब्धियों में निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास एवं कमजोर, दलित एवं पिछड़े बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का अनुपम कार्य किया है ।हमें इस बात की प्रसन्न्ंता है कि संस्था वर्तमान समय में न केवल शिक्षण काअपितु प्रशिक्षण का भी विशेष कार्य कर रही है। जिसके लिए संस्था से जुड़े सभी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक बधाई के पात्र हैं ।
इस अवसर पर बोलते हुए ज़िला चाइल्ड वेलफेयर कौंसिल की अध्यक्ष श्रीमती पदमा रानी ने कहा कि संस्था की प्रेरणास्रोत माता सीता रानी एवं श्रीमती विद्यावती रही हैं जिन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन कमजोर वर्गो के उत्थान के लिये लगाया ।स्वर्गीय माता सीता रानी जी एक ऐसी निर्भीक महिला थी जिनके नाम से महिलाओं पर उत्पीड़न करने कांपते थे। दहेज, घरेलू हिंसा एवं नशे के विरुद्ध उन्होंने अनेक आंदोलन किये। हरियाणा में जब जब महिला आंदोलन का जिक्र इतिहास में लिखा जाएगा तब तक उनका नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा ।
इस अवसर पर संस्था की ओर से संस्था की विशेष सहयोगी श्रीमती प्रेम बतरा, श्रीमती इंदिरा खुराना श्रीमती सरोज बाला गुर बाल कल्याण केंद्र की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती पदमारानी एडवोकेट का उनकी सेवाओं के प्रति कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती निर्मल दत्त व मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉक्टर एस.एस. सांगवान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर व सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में जन चिकित्सक डॉ शंकर लाल, हाली पानीपती ट्रस्ट के सचिव राम मोहन राय, चेतना परिवार से श्री नरेंद्र आर्य ,थिएटर आर्ट ग्रुप के निदेशक प्रवेश त्यागी, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल, ज़िला बार एसोसिएशन की सचिव मीनू कमल, एडवोकेट अंकिता ,गांधी ग्लोबल फैमिली के जिला अध्यक्ष नीरज ग्रोवर, माता सीता रानी सेवा की कार्यकारी अध्यक्ष नीलम तागड़ा, अपना स्कूल के मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा , सुनीता आनंद , रोजी चावला, दिनाक्षी ,प्रीति गुलिया , अमनदीप, सुप्रीत ,नीलम, सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं ।
Comments
Post a Comment