जी. एस. के. शिष्ट विनोद पत्रिका
अनियतकालीन हास्य-व्यंग्य की साहित्यिक पत्रिका है जिसके सम्पादक अमेन्द्र कुमार सिंह है । सम्पादकीय में " शंकराचार्य के देश में " अन्तर्गत प्रकाशित किया गया है । जिसमें परिवार से लेकर मित्रता तक के परिवेश को स्पष्ट करने का प्रयास किया है । साथ ही डांक विभाग की कार्यशैली को भी पेश किया है जो पूर्ण भारत के डांक विभाग के डाकिया की स्थिति को स्पष्ट करता है । पत्रिका में हास्य - व्यंग्य की रचनाएं होती है । सबसे अधिक काव्य की रचनाओं को स्थान मिलता है ।
सम्पादक / प्रकाशक
जी. एस. के. शिष्ट विनोद पत्रिका
पोस्ट बाक्स संख्या - 9645
बी -1 , जनकपुरी पोस्ट ओफिस
नई दिल्ली - 110058
Comments
Post a Comment