महिला दिवस पर 59 महिलाएं सम्मानित

पानीपत - माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निर्मला देशपाण्डे संस्थान के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती राज माटा पधारी । कार्यक्रम में उपस्थित नगर  के गणमान्य प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध शिक्षाविद व पूर्व प्राचार्या डॉ मधु दीक्षित ने महिला दिवस के गौरव पूर्ण इतिहास को बताया कि महिला दिवस ,सम्पूर्ण महिलाओ की संघर्ष की गाथा है जो उन्होंने वैश्विक स्तर एकजुट होकर लड़ी है । पूरी दुनियां ने महिलाओं ने उनकी  उपेक्षा एवम भेदभाव को झेला है इसलिये उन्होंने संघर्षो की भी साझेदारी की है और विजय भी उनकी सामूहिक शक्ति है । राजा राम मोहन राय, महृषि दयानन्द , जोतिबा फुले , राम कृष्ण परमहंस ,महात्मा गांधी बेशक पुरुष थे परन्तु वे स्त्री शक्ति  जागरण के अग्रदूत थे जिन्होंने भारत की महिलाओं के दर्द को समझ कर कहा कि यदि औरते समाज मे कमजोर है तो वह समाज व राष्ट्र मजबूत नही हो सकता । वर्तमान में कल्पना चावला ,यूसुफ मलाला  जैसी महिलाएं समाज मे एक नई क्रांति की सूत्रधार है जो आतंक ,हिंसा व भेदभाव के विरुद्ध एक आगाज़ है । हिंसा किसी भी सभ्य समाज  का प्रतिबिंब नही हो सकता क्योंकि ऐसी किसी भी कार्यवाही में महिलाएं व बच्चे ही उसका  शिकार होते है ।
   सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने माता सीता रानी सेवा संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर प्रकार के सहयोग की पेशकश की है ।  महिलाओ से सम्बंधित अनेक प्रतियोगिताओं एवम खेलो का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागी व विजयी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया ।
      कार्यक्रम संयोजिका सुनीता आनंद व प्रिया लूथरा ने  माता सीता रानी सेवा संस्था व निर्मला देशपाण्डे संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है।  जिसमे संस्था के भविष्य की योजनाओं व  योजनाओं को रखा गया है ।
  अध्यक्षता श्रीमती राज माटा द्वारा नगर में विभिन्न सेवा कार्यो से जुड़ी 59 अग्रणी महिलाओ को सम्मानित किया गया है ।  जिनमे स्वतन्त्रता सेनानी उर्वशी शर्मा , महिला कांग्रेस की   जिला अध्यक्ष शशि लूथरा , डॉ प्रीति खुराना ,   डॉक्टर अर्चना गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन सागर,डॉक्टर स्वतंत्र जैन, डॉक्टर कुन्जल प्रतिष्ठा, नीलम  गक्खड़ ,सरिका कपूर,.आरती सिंगला,पूजा गोयल,सुनीता जताना ,गीता,डॉक्टर ज्योति डॉक्टर स्वाती गीत माटा ,डॉक्टर विनीता अरोड़ा,दिव्या,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी उषा अरोड़ा,अंजू गेरा,ज्योति रहेजा ,नीलम तागरा ऐडवोकेट,मनीषा धवन ऐडवोकेट ,नरेंदर कौर , प्रियंका, वीना ,प्रमुख रही हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?