छोटे - बडे़ काम


         भारतीय वर्क कल्चर में छोटे - बडे़ काम की हीनभावना को त्यागना चाहिए । कोई भी काम छोटा - बेडा नहीं होता है । सिर्फ काम होता है । इस समस्या से निजात पाने के लिए काम के बाद प्रतिदिन सभी को एकत्रित होकर चाय या खाना अवश्य खाना चाहिए।
        " मेरी दृष्टि में " काम में अनुशासन की बात कही जाती है । इस का अर्थ काम को छोटा - बडा साबित करना नहीं होना चाहिए । बल्कि कम समय मे अधिकतम काम होना चाहिए ।
                                         

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?