परिचय से शिखर तक

परिचय से शिखर तक 
मेरी रूचि साहित्य व पत्रकारिता में सबसे अधिक है ।परन्तु आत्मकथा पढने में विशेष रूचि है । अभी हाल में " विश्व हिन्दी लघुकथाकार कोश " ( सम्पादक : बलराम अग्रवाल - मधुदीप ) में लघुकथाकारों के परिचय पढने को मिलें है । इसी प्रकार " विश्व हिन्दी साहित्यकार कोश ( सम्पादक : अनिरुद्ध सिंह सेंगर ) में भी देश - विदेश के साहित्यकार पढने को मिलें हैं । आधुनिक हिन्दी लघुकथा : आधार एवं विश्लेषण ( प्रो. रूप देवगुण ) में लघुकथाकारों के साक्षात्कार पढनें को मिलें हैं । हिन्दी साहित्यकार संदर्भ कोश ( सम्पादक : डा. गिरिराजशरण अग्रवाल - डा. मीना अग्रवाल ) के कई भाग आ चुके हैं । जिसमें परिचयों की भरमार है । इसमें नये से नये तथा बड़े से बड़े साहित्यकारों के परिचय दिये गये हैं । हिन्दी पत्रकारिता सूचना कोश ( सम्पादक : अशोक गुप्त ) में पत्रकारों से लेकर पत्र - पत्रिकाओं के विवरण आदि अनेक प्रकार की जानकारी दी गई है । पत्रकारिता कोश ( सम्पादक : मो. आफताब आलम ) में पूरे भारत की पत्र - पत्रिकाओं के विवरण दिये गये हैं। इसके हर साल संस्करण आते हैं । हरियाणा सरकार की हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित " हरियाणा साहित्यकार निर्देशिका " ( प्रधान संपादक : डाँ. कृष्ण कुमार खंडेलवाल - मुख्य संपादक : डाँ. श्याम सखा ' श्याम ' ) में हिन्दी , हरियाणवी एवं अंग्रेजी के साहित्यकार के परिचय शामिल हैं ।
" मेरी दृष्टि में " इन सब में मेरा परिचय भी प्रकाशित है । मेरे द्वारा सम्पादित " हरियाणा साहित्यकार कोश " (सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी ) में परिचय व पतें दिये गये हैं ।
                                         - बीजेन्द्र जैमिनी
                                         @bijender65

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?