विश्व कविता दिवस पर सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा कवियों का सम्मान


            छतरपुर - मध्यप्रदेश के माननीय सांसद  श्री विष्णुदत्त शर्मा जी ने विश्व कविता दिवस पर कुछ कवियों को अपने आवास पर आमंत्रित कर उनका शाल ओढ़ा कर एवम पुस्तक भेंट कर सम्मान किया। 
कवियों में गोकुल सोनी के साथ ही  सुप्रसिद्ध कवि गौरव चौहान (कवियों की चौपाल टी वी शो), अनामिका अम्बर, साधना बलवटे, चौधरी मदन मोहन समर, प्रीति प्रवीण खरे, अनु शर्मा सपन, धर्मेंद्र सोलंकी, राजेन्द्र गट्टानी, एवम कुछ अन्य बाहर से पधारे  कवि एवं कवियित्रियों का भी सम्मान किया गया। उद्बोधन में माननीय शर्मा जी ने कहा कि कविता वह पारंपरिक विधा है, जिसके माध्यम से हमारे आसपास की सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं का वर्णन कर समाज को आईना दिखाया जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?