सप्तक - 7 ( छत्तीसगढ़ के सात कवियों का संग्रह )
प्रकाशक
छत्तीसगढ़ शोध संस्थान
370 , बेहार मार्ग , सुन्दर नगर
रायपुर - छत्तीसगढ़
प्रथम संस्करण : फरवरी - 2013
मूल्य : 150 /= ₹
प्रधान संपादक
डां रामकुमार बेहार
संग्रह में सात कवि शामिल हैं । जो छत्तीसगढ़ राज्य के जाने माने कवि के रूप में पहचाने जाते हैं । जिसमें दो कवि सुरेंद्र दुबे व धर्मपाल सेनी को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री उपाधि से सम्मानित हैं । इन के अतिरिक्त राम कुमार बेहार , डॉ. जे आर सोनी , डॉ. मंजुला श्रीवास्तव , डॉ. राधा देवी पाण्डेय , हिम्मत सिंह अरमो हैं ।
कविता में शब्द महत्वपूर्ण होता है । जो इतिहास बनता है और कवि को अमर कर देता है । कवि बहुत सी रचना को जन्म देता है कौन सी रचना श्रेष्ठ कवियों की पक्तियों में लाकर खड़ा कर दे । यह भविष्य के गर्भ में होता है । अतः सातों कवि छत्तीसगढ़ की पहचान है जो अपनी संस्कृति को अपनी कविता में पेश किया है । अपना व्यक्तित्व के अनुसार कविता को तैयार किया है । बाकि कवि की अपनी - अपनी भाषा शैली है ।
Comments
Post a Comment