जीवन के 75 वर्ष : डॉ. चंद्रा सायता

 एक अवलोकन

                  
            

     डॉ. चन्द्रा सियता बहुमुखी प्रतिभा की धनी है । जो विभिन्न विधाओं पर कलम चल कर समाज में होने वाली हलचल को दर्शाती हैं । ऐसा कुछ यहां पर पेश हैं : -
    भारतीय लघुकथा विकास मंच के विभिन्न संकलन  जीवन की प्रथम लघुकथा  ( लघुकथा संकलन ) , मां ( लघुकथा संकलन ) , लोकतंत्र का चुनाव   ( लघुकथा संकलन ) , नारी के विभिन्न रूप  ( लघुकथा संकलन ) , लघुकथा - 2019  ( लघुकथा संकलन ) , लघुकथा - 2020  ( लघुकथा संकलन ) , कोरोना वायरस का लॉकडाउन  ( लघुकथा संकलन ) , हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार  ( लघुकथा संकलन ) , आदि में डॉ. चन्द्रा की लघुकथाएं शामिल हैं ।
     इसी प्रकार जैमिनी अकादमी की विभिन्न संकलन मतदान ( काव्य संकलन ) , जल ही जीवन है  ( काव्य संकलन ) , भारत की शान : नरेन्द्र मोदी के नाम ( काव्य संकलन ) ,आदि में डॉ चन्द्रा की कलम का जादू देखा जा सकता है ।
     भारतीय लघुकथा विकास मंच की परिचर्चा  बिना संवाद के सार्थक लघुकथा  सम्भव है क्या ?  व क्या कभी लम्बी लघुकथा का कोई अस्तित्व हो सकता है ? व जैमिनी अकादमी की " आज की चर्चा " के विभिन्न संस्करणों मे इन के विचारों को बेखूबी देखा व पढ़ा जा सकता है ।
     डॉ. चन्द्रा जी कलम में वह ताकत है जो समाज के विभिन्न वर्गों को दिशा प्रदान करता है । यह सब कुछ जीवन का अनुभव है । इस अनुभव का , हर किसी को लाभ मिल सकता है । बाकि अनुभव लेने वाले के ऊपर निर्भर करता है । अतः डॉ. चन्द्रा की लम्बी उम्र व अच्छा स्वास्थ्य की कामना करता हूँ ।
                     - बीजेन्द्र जैमिनी


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?