सुपर डांसर सीजन -2 के टांप -16 में पानीपत की वैष्णवी

पानीपत - पानीपत की देवी मूर्ति कालोनी निवासी वैष्णवी ने सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे सुपर डांसर सीजन -2 में टांप -16 में स्थान बनाया है। जिस का प्रसारण 30 सितम्बर को रात में आठ बजे होगा। वैष्णवी ने राधे डांस अकादमी में करीब दो वर्ष तक क्लासिकल डांस की शिक्षा प्राप्त की है। टैगोर पब्लिक स्कूल की कक्षा दो की छात्रा है। इस के मम्मी पापा सोनिया वह सोनू है। पानीपत शहर में वैष्णवी लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। 30 सितम्बर का इंतजार कर रहे हैं। काफी आगे तक जाने की उम्मीद हर कोई कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?