एक लेखक की ग्यारह लघुकथाएं श्रंखला के ई - लघुकथा संकलन
" एक लेखक की ग्यारह लघुकथाएं " श्रंखला का सफल आयोजन
पानीपत - बीजेन्द्र जैमिनी ने भारतीय लघुकथा विकास मंच के माध्यम से " एक लेखक की ग्यारह लघुकथाएं " श्रंखला के अन्तर्गत अनेंक ई - लघुकथा संकलन का सम्पादन किया है । जिसमें " हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार " ई - लघुकथा संकलन प्रमुख है । जो लघुकथा साहित्य का सबसे बड़ा ई - लघुकथा संकलन है। जिसमें एक सौ एक लघुकथाकारों की 1111 ( ग्यारह सौ ग्यारह ) लघुकथा शामिल है । इसके अतिरिक्त दिल्ली के प्रमुख लघुकथाकार , हरियाणा के प्रमुख लघुकथाकार , उत्तर प्रदेश के प्रमुख लघुकथाकार , मध्यप्रदेश के प्रमुख लघुकथाकार , राज्यस्थान के प्रमुख लघुकथाकार , महाराष्ट्र के हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार , झारखंड के प्रमुख लघुकथाकार , बिहार के प्रमुख लघुकथाकार , मुम्बई की प्रमुख महिला लघुकथाकार , भोपाल के प्रमुख लघुकथाकार आदि ई - लघुकथा संकलन का सम्पादन किया है । यह सब बीजेन्द्र जैमिनी के ब्लॉग ( bijendergemini.blogspot.com ) द्वारा प्रसारित किये गये हैं ।
बीजेन्द्र जैमिनी के व्यक्तिगत लघुकथा संग्रह प्रातःकाल ( 1991) ,नई सुबह की तलाश , इधर उधर से ( 2001 ) प्रकाशित हैं । जैमिनी अकादमी द्वारा पच्चीस वार्षिक लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन व सम्पादन भी कर रखा है । इस प्रकार अनेक लघुकथाकारों की स्मृति में लघुकथा उत्सव का आयोजन कर रखा है ।
लघुकथा - 2018 , लघुकथा - 2019 , लघुकथा - 2020 , लघुकथा - 2021 की श्रंखला चला कर ई - लघुकथा संकलनों का सम्पादन किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment