देवेंद्र तुफान की कलम से........।
संस्था में कैसे कार्य किया जाता है। ये हमने बीजेन्द्र जैमिनी जी से सीखा है। करोना काल से पहले तक उन्होंने अनेक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम किए अपनी संस्था जैमिनी अकादमी एवं पानीपत साहित्य अकादमी में। बतौर मुख्यातिथि अनेक गणमान्य व्यक्तियों को बुलाया-
1. उड़ीसा की महारानी जी
2. पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री विजय शाह जी
3. शंकराचार्य जी
4. फिल्म अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता जी
5. कपिल बुद्धिराजा जी
6. मोगा साहब पूर्व MC
7. अरविंद शर्मा जी ( पूर्व सांसद, वर्तमान भाजपा विधायक, कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार
8. संजय भाटिया जी पूर्व सांसद भाजपा।
9. स्व ओमप्रकाश जैन जी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार।
10. स्व राजकुमार शर्मा जी ( सम्पादक : हरियाणा मुद्रिका, पानीपत)
अनेक गणमान्य व्यक्ति।
मुझे सभी याद नहीं हैं। इन्होंने अपने सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किये और इनके अधिकतर कवि, लेखक पानीपत से बहुत कम संपूर्ण भारतवर्ष से अधिक आते रहे हैं।
इन्होंने अपने सभी कार्यक्रम की फोटो अपने blogspot पर डाल रखी हैं कभी भी बिते लम्हों को ताजा किया जा सकता है।
करोना काल में इनके परम मित्र एवं इनके संस्थान के अध्यक्ष श्री मदन मोहन ' मोहन' जी की मृत्यु के पश्चात इन्होंने अपनी संस्थान को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है और इस प्रकार इनका कार्य क्षेत्र face book, youtube, twitter, Instagram बन गया है। जिसे ये स्वयं कंट्रोल- ड्राइव कर रहे हैं। सुप्रसिद्ध कवि तूफान साहब को भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए निशुल्क कवि सम्मेलन जैमिनी जी ने दो बार कराया।। जैमिनी संस्था के पश्चात हमारे कंधे पर एक विश्वसनीय हाथ रखा । आदरणीय डॉ वी. बी. पाण्डेय जी ' पवन जी महाराज' मैं शुक्रगुज़ार हूँ प्रभु का ।।
- देवेंद्र तुफान शर्मा
(सह- संयोजक ' कला एवं साहित्य प्रभाग' अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश)
दिनांक : 22 नवम्बर 2024
WhatsApp ग्रुप से साभार
बीजेन्द्र जैमिनी जी जैमिनी अकादमी रजि. पानीपत के संस्थापक/निदेशक एवं पत्रकार संपादक ' जैमिनी साप्ताहिक पत्रिका' का कार्यभार 30 वर्षों से भी अधिक समय से संभाल रखा है। पत्रकारिता विषय पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए एवं विभिन्न पुरूस्कार पत्रकारिता करने वालों को सम्मानित करते हुए दिए। पानीपत के जाने माने संपादक वरिष्ठ पत्रकार जिन्होंने ईमानदारी निष्ठा से अपनी पत्रकारिता की एवं लोगों को प्रभावित किया अपनी साख बनाई अपने साप्ताहिक समाचार पत्र ' हरियाणा मुद्रिका' जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार करते थे। ऐसे अद्भुत पत्रकार स्व( 3/4/2024 को) श्री राजकुमार शर्मा जी को 2014 में लाला लाजपतराय पत्रकारिता सम्मान दिया गया।।इसके बाद इन्होंने अपने मित्र मदन मोहन जी के कहने पर पानीपत साहित्य अकादमी की स्थापना की एवं उन्हें ही इसका अध्यक्ष बनाया। तूफान पानीपती जी के नाम पर दो कवि सम्मेलन किये। एक कवि सम्मेलन मिडिया कल्ब पानीपत जिसके संस्थापक राकेश मित्तल जी संपादक ' अपना पक्ष' साप्ताहिक पत्रिका रहे थे। एवं मिडिया कल्ब के महासचिव श्री बीजेन्द्र जैमिनी जी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया था। यह कार्यक्रम 2013-14 में होली के अवसर पर आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व सांसद करनाल संजय भाटिया जी मुख्यातिथि थे एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगदीश गुप्ता जी ने की थी।
इसके उपरांत श्री बीजेन्द्र जैमिनी जी एवं श्री मदन मोहन जी ने भागदौड़ करके तूफान पानीपती जी के नाम पर एक संस्था रजि. कराई। एवं उसमें कुछ कार्यक्रम कराए। मदन मोहन जी की मृत्यु के बाद एवं करोना काल के चक्रव्यूह में सब कार्यक्रम बंद हो गए। जैमिनी साहब अपनी संस्था के कार्यक्रम डिजिटल रुप से चला रहे हैं। और हमने दामन थाम लिया है। अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश का
जैमिनी साहब की संस्था के बाद मुझे किसी भी अन्य संस्था पानीपत में कोई भी रूचि नहीं हुई। जब तक राकेश मित्तल जी थे मिडिया कल्ब पानीपत संस्था के संस्थापक उनकी संस्था में उनके बुलावे पर हम चले जाते थे। लेकिन ज्यादा रूचि नहीं थी।
क्योंकि हमारा मन जैमिनी साहब के साथ मिला हुआ है। अतः हमने मन बना लिया था पानीपत की अन्य किसी भी संस्था का पदाधिकारी बनना स्वीकार नहीं करेंगे।
- देवेंद्र तुफान शर्मा
(सह- संयोजक ' कला एवं साहित्य प्रभाग' अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश)
दिनांक : 23 नवम्बर 2024
WhatsApp ग्रुप से साभार
Comments
Post a Comment