त्रिशूल ( हाईकू संग्रह )
हरियाणा का प्रथम हाईकू संग्रह है जिस में 101 हाईकू है। जिसे जापानी काव्य विधा कहते है
- बीजेन्द्र जैमिनी
001 - मेरा गणेशः
इष्ट देवता मेरा
देखो पहले
002 - मेरी किताब
है मेरी दास्तान की
अनुभव की
003 - मेरी साधना
कलम व कागज
बाकी है सोच
004 - तीन है बातें
खाना, सभोग, तप
पर्दे है योग्य
005 - मेरी कलम
स्याई और दवात
है सरस्वती
006 - सपना देखा
बुढापा देख कर
जवानी याद
007 - लूट का माल
चार दिन चादंनी
फिर है वही
008 - रिश्वत से है
होता है बदनाम
सबका नाम
009 - रात की रानी
बाहों में होती वह
होती है बीवी
010 - पांच + दो = सात
तेरा मेरा है साथ
सब कहते
011 - आज की रात
मेरी सुहाग रात
पति पत्नी की
012 - मन के फूल
बाहो में या पावों में
सम्मान एक
013 - मेरी जान है
तुम्हारी बेटी होगी
दहेज कैसा
014 - राम राम से
बनता स्वर्ग यहाँ
दिल से कहों
015 - चोर के घर
सिपाही ने की चोरी
जमानत ना
016 - गम अकेला
साथ नहीं है कोई
यही है गम
017 - राज की बात
जीवन साथी नहीं
दोस्त अनेक
018 - मेरे घर में
सिर्फ मेरी बीवी है
जो दिल में है
019 - आई लव यू
कहता हूँ आज मैं
क्या कहती हो
020 - बेकूफ हूँ मैं
अखिर कब तक
जब तक हूँ
021 - पुरा साल में
पढ़ना नहीं मैनें
परीक्षा पास
022 - रंग है गोरा
साल है सोलह
कहती हूँ मैं
023 - गरीब खाना
भुख की है दवाई
दाल व रोटी
024 - मेरी किताब
है मेरी दस्तान की
अनुभव की
025 - मेरा सावन
प्यासा है मेरा प्यार
कारण मैं हूँ
026 - अगर शक्ति
हो तो आपके पास
काम आसान
027 - दान कीजिए
तुम्हारा है कल्याण
चल तो चल
028 - आज की नर्स
खाली करती पर्स
अस्पताल में
029 - हालत देख
पाँव है भारी तेरा
कुछ है शर्म
030 - वेश्वा का धर
जवानी की है प्यास
इलाज बीवी
031 - समय चक्र
रूकता नहीं कभी
रुकते हम
032 - बेनकाब हूँ
जानते नहीं आप
देख लो आज
033 - सुन लो सभी
दैनिक समाचार
सुबह आप
034 - आँधी है रात
सुहागरात साथ
कमी किस की
035 - गम की बात
मेरा व्यस्त जीवन
है नहीं कोई
036 - दोनो है नाम
खुदा व भगवान
परन्तु एक
037 - रिश्ता दोनो से
एक तो मेरी पत्नी
दूसरा मित्र
038 - आँखो में प्यार
दिल में इंतजार
होटों पर फूल
039 - ये अदालत
झूठे गवाह मानें
सबूत पर
040 - मतलब है
तेरी हर बात में
समझते क्या
041 - तिब्बत में हूँ
गुलाम नहीं हूँ मैं
समझे आप
042 - सभी पाठको
मेरा सदेंश सुनों
गम मेरा है
043 - छावी अपनी
दर्णण में देखी है
संतुष्ठ नहीं
044 - मुझे चाहिऐ
जो मेरे पास नहीं
वह विचार
045 - मेरे खिलाफ
कोई सबूत नहीं
इल्जाम कैसा
046 - सपना देखा
मैनें पहली बार
वह भी सच
047 - मेरी रंजनी
जवानी में है साथ
लगता स्वर्ग
048 - स्वर्ग की परी
होती नहीं किसी की
ये सच मानों
049 - वर्षा की रात
मेरी सुहाग रात
हो गया स्नान
050 - रात दिन में
एक नहीं अन्तर
वह है पृथ्वी
051 - सोच के बोलो
बोलने से पहले
दिमाग कसो
052 - है राम राज्य
देखा है किसी ने भी
कंलयुग में
053 - प्यार की गति
जान ना सका कोई
मैं क्या बताऊ
054 - नाम है एक
लेखक है अनेक
सम्बन्ध नहीं
055 - चक्कर है ना
कुर्सी का लालच है
कानून नहीं
056 - अपाहिज हूँ
अभिशाप तो नहीं
महेनत है
057 - सार्वजनिक
सूचना जारी आज
कल वापिस
058 - यह है मेरा
पति व परमात्मा
मेरा है प्यार
059 - आज की हिन्दी
भाषा कसोटी नहीं
जबाब नहीं
060 - एक शिकार
अनेक है शिकारी
आपसी युद्व
061 - जान खुदा को
शैतान से बच के
स्वर्ग इसी में
062 - सजा होती है
कानून का नियम
अपराध की
063 - अच्छी फसल
सही खाद प्रयोग
उपज बढे़
064 - सरकार है
भ्रष्टाचार के साथ
कानून भी है
065 - मैं कहता हूँ
आप फरमाते है
देखते नहीं
066 - मेरी बिमारी
डा. के बस में नहीं
परमात्मा के
067 - मेरी उम्र के
नौजवानों सुन लो
शिक्षा जरूरी
068 - तेरी कसम
मैं तो मजबूर हूँ
समझों गम
069 - सभी में होती
आत्मा में परमात्मा
बने की शक्ति
070 - अल्प कालीन
आर्दश जारी नहीं
दीर्ध कालीन
071 - एक तमन्ना
है देश के हित में
मेरा हित नहीं
072 - अंधेरी रात
दिया मेरे हाथ में
रोशनी नहीं
073 - राजनैतिक
देश हित नही है
वर्तमान में
074 - अवकाश है
नेता का निर्धन है
सरकारी है
075 - हड़ताल है
मजदूरी बढाओ
धरणा जारी
076 - फूटपाथ है
गरीबी है महल
दादा का राज
077 - मुख्य मन्त्री है
राज्यपाल से नीचे
आम तौर से
078 - नहीं प्यार की
मुझे जरूत कभी
होगा विश्वास
079 - ऐसा सोचना
बिना मतलब हो
भाषण देना
080 - मेरे दो हाथ
बटें पति पत्नी में
ऐसा रिश्ता है
081 - दो बातें मेरी
जेब और हाथ में
मुहँ बन्द है
082 - मेरी जिन्दगी
प्यार और तुफान
यही सचँ है
083 - हूँ दिल चोर
कहते होगे मुझे
मानो ना मानो
084 - मेरी प्रेमिका
बन्द इधर कहीं
समझे आप
085 - मेरी जवानी
देखी कही आप ने
ऐसी जवानी
086 - मेरी प्रेमिका
ताजमहल में है
मेरे सीने में
087 - मेरा भाई तो
दुश्मन जरूर है
क्या समझे हो
088 - कभी समझे
आप और हम तो
ना समझ हो
089 - हर किसी को
नहीं मिलता प्यार
है भाग्य देन
090 - आज का नेता
जनता का नहीं है
कुर्सा का ही है
091 - आगे पीछे है
खाई है दोनो ओर
सफलता है
092 - मेरे सीने से
कान लगा कर के
सुन लो बातें
093 - मेरा साहस
एक उपन्यास का
पूजीं नहीं है
094 - हस्ती जरूरी
वरन् धरती है
नरकं तो है
095 - अक्सर देखा
कानून का शासन
कभी नेता का
096 - कर्ज वसूली
जुल्म की होती चाल
भेदभाव में
097 - शव मिला है
पुलिस लालच में
छानबीन है
098 - वीरता मेरी
दो हाथों में है राज्य
हूँ इकं राजा
099 - कवि बोला कि
मैं हूँ एक कविता
सिर्फ कवि हूँ
100 - भूत होता है
जंगल का देवता
आगं से डरे
101 - पड़ोसी देश
जम गये दुश्मन
युद्व होता है
पुस्तक का नामः त्रिशूल ( हाईकू संग्रह )
कविः बीजेन्द्र जैमिनी
प्रकाशकः जैमिनी पाकेट बुक्स
पोस्ट बाक्स नं. 97
पानीपत-132103 भारत
प्रथम संस्करणः जुलाई 1990
मूल्यः चार रुपये
Comments
Post a Comment