मीडिया क्लब,पानीपत


            जैन मुनि सौरभ सागर का आर्शीवाद

 पानीपत (01अप्रैल2017)- जैन मुनि सौरभ सागर ने अपना आर्शीवाद और संदेश मीडिया क्लब, पानीपत के सदस्यों को प्रदान किया है। जिस का संचलन राकेश मित्तल ने किया है। सदस्यों ने अनेक प्रश्नों मुनि जी के सामने रखे।सभी का उत्तर मुनि जी ने दिया है। इस अवसर पर केसर कमल शर्मा, डा . इकबाल पानीपती , हरगोबिंद झाब ने अपनी अपनी कविता पढ़ी है। जैन मुनि ने स्पष्ट किया कि हिंदी भाषा में यह विशेषता है कि कर्इ अक्षरों को मिला कर ऊपर लाइन लगाई जाती है इस से स्पष्ट होता है हिंदी भाषा लोगों को जोड़ती है। इस अवसर पर मुकेश जैन, पवन मित्तल, बीजेन्द्र जैमिनी , रमेशचन्द्र पुहाल , आदि मौजूद रहे है।

 -------------------------------------------------------------
     
         कोषाध्यक्ष केसर कमल शर्मा
         मीडिया प्रभारी देवेन्द्र तुफान
पानीपत (24 मार्च2017)- मीडिया क्लब,पानीपत की मीटिंग राकेश मित्तल जी के निवास स्थान पर हुई। जिस में केसर कमल शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा देवेन्द्र तुफान को मीडिया प्रभारी को घोषित किया गया है।
      धर्म समिति का संयोजक डा. महेन्द्र शर्मा को बनाया गया है। एक अप्रेल 2017 को जैन मुनि सौरभ सागर के साथ दुन्ती वाला जैन मन्दिर ,नजदीक गोगी रेडियो वाली गली, रौशन महल,सुभाष बाजार ,पानीपत में मीटिगं रखी गर्ई है जिस में मीडिया क्लब के सभी सदस्य शमिल होगे।
       14 अप्रेल 2017 को एम.जे.आर पब्लिक स्कूल में हिन्दी हस्ताक्षर अभियान के प्रथम चरण की समीक्षा की जाऐगी। इस अवसर पर रवीन्द्र सैनी, रमेश पुहाल, हरगोबिन्द झाम, सन्दीप भल्ला, बीजेन्द्र जैमिनी, पवन मित्तल, सुभाष शर्मा, आदि उपस्थित रहे है।
------------------------------------------------------  
   मीडिया क्लब,पानीपत का स्थापना दिवस
         हिन्दी हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ
पानीपत(22मार्च 2017)- मीडिया क्लब, पानीपत ने हाली किताब घर, गंगापुरी रोड़, सनोली रोड पर मनाया गया है। इस कार्यक्रम की अध्क्षता डा. ए.पी जैन ने की है। क्लब के महासचिव बीजेन्द्र जैमिनी ने क्लब का परिचय दिया तथा स्थापना के समय के राकेश मित्तल, बीजेन्द्र जैमिनी , पवन मित्तल, जयदेव शर्मा सदस्य ही बाकी है। परन्तु आज सदस्यों की सख्या 80 से ऊपर है। इस अवसर पर हिन्दी हस्ताक्षर अभियान का फार्म का विमोचन किया गया है विमोचन में राकेश मित्तल, डा. रानी रजनी, डा. महेन्द्र शर्मा, बीजेन्द्र जैमिनी, कुसुम धीमान,सविता तनेजा, हरिदास शास्त्री ,महेन्द्र चुग, सुलेख जैन आदि शामिल हुए है।
        इस अवसर पर नरेन्द्र गर्ग ने कविता पेश की है। सुलेख जैन तथा इकबाल पानीपती को हिन्दी हस्ताक्षर अभियान का संयोजक नियुक्त किया है। मीडिया क्लब की हाली किताब घर में आज तक की सब से बड़ी मीटिग सबित हुई है। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, अमरनाथ गुप्ता, डा. दर्शनलाल आजाद, केसर कमल शर्मा, रवीन्द्र सैनी, राकेश भाटिया, देवेन्द्र चुग, पंकज गोयल ,रमेश पुहाल, रमेश लुथरा, देवेन्द्र शर्मा, आदि उपस्थित हुए है।
---------------------------------------------------------------
    मीडिया क्लब, पानीपत
                    द्वारा
    कवि कृष्णदत्त तूफान पानीपती   
    की स्मृति में होली के अवसर पर
               कवि सम्मेलन
पानीपत - मीडिया क्लब पानीपत द्वारा कवि कृष्णदत्त तूफान पानीपती की स्मृति में होली के अवसर पर आर्य पी जी कालेज में 11 मार्च 2017 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस के मुख्य अतिथि श्री संजय भाटिया, भाजपा हरियाणा प्रदेश महासचिव व चैयरमैन हरियाणा खादी बोर्ड ने भाजपा की बधाई स्वीकार करते हुए होली की बधाई के साथ - साथ जीवन में रंगों के महत्व पर प्रकाश डाला है। उदूघाटन कर्त्ता श्री विजय शर्मा, महासचिवः रामलीला कमेटी,देवी मन्दिर पानीपत ने कहा कि तूफान जी मेरे समधी है ये मेरे लिए गर्व की बात है। मीडिया क्लब पानीपत ने स्पष्ट कर दिया है कि छोटे से बजट में बढिया से बढिया कवि सम्मेलन किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्क्षता करते हुए डा. रानी रंजनी ने कहा कि तूफान पानीपती वास्तव में भारतीय सस्कृति के जनकवि थे। स्वागत समिति के अध्यक्ष डा. जगदीश गुप्ता ने कहा कि तूफान जी पानीपत की शान है जो हमेश पानीपत की जनता में वास करते है और याद किये जाते है। कार्यक्रम के संयोजक श्री हरगोबिन्द झाम्ब ने तूफान की आवाज में रचना को पेश किया है जिस का सभी ने स्वागत किया है तथा तूफान जी का जीवन परिचय काव्य रूप में पेश किया है। केसर कमल शर्मा ने कवियों का चयन कर के कवि होने का परिचय दिया है। डा, चान्द कौर आर्य ने सरस्वर्ति वदना पेश की है। मुख्य संरक्षक श्री राकेश मित्तल ने कहा कि तूफान जी की स्मृति में साल भर कार्यक्रम चलाने वाले सभी सथियों का धन्यवाद किया है तथा विभिन्न कार्यक्रम करने की घोषण की है ।
         महासचिव श्री बीजेन्द्र जैमिनी ने कार्मक्रम की शुरूवात करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करवाय तथा कवियों को सम्मानित करवाया है। कवि सम्मेलन का संचालन सिराज पैकर ने किया तथा एक के बाद एक को पेश करते रहेः -
उन से क्या दोस्ताना हुआ है
मेरा दुश्मन जमाना हुआ है
                         - शैदा बिजनौरी
आकर के जज्बातो मे, न खेल लोगों के हाथों में
ये दुनिया रगं बिरगी है न आना इस की बातों में
                      - हरभजन सिह़ सेवक
मेरे तेरे इश्क में हद यू गूजर जाऊगी
बनफे ईफन में तेरे दिल में उतर जाऊगी
                                      - इशरत नाज
दिए की लौ बड़ी मध्यम है क्या किया जाए
दराज उम्रे शवे गम है, क्या किया जाए
                      - इकबाल पानीपती
   इन के अतिरिक्त अजय जोशी, डा. दर्शनलाल आजाद, पवन चौधरी मनमोजी, निर्मल आर्य, के साथ - साथ तूफान जी की सुपुत्री कीर्त शर्मा तथा सुपुत्र देवेन्द्र तूफान ने भी अपनी अपनी रचना पेश की है
     कवि सम्मेलन में भारी जनसमूह उमड़ गया।
जिस में सदीप जैन, देवेद्र दत्ता, नरेन्द्र गर्ग , सुभाष गुप्ता, बाबू राम गोयल, श्रीनिवास मित्तल, डा. ए पी जैन, सुभाष भाटिया, कमलेश पालीवाल, विनय शर्मा, कविता शर्मा, मदन मोहन, ओम प्रकाश तागरा, हरकेश शर्मा, कृष्ण वर्मा, महेन्द्र चुग, सुनील गिरधर, मँजू पूरी, आदि शामिल हूए है।
------------------------------------------------------------------
   मीडिया क्लब, पानीपत
    द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन
             10 फरवरी 2017
पानीपत - मीडिया क्लब, पानीपत द्वारा हाली किताब घर में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिस के मुख्य अतिथि डा. चान्द कौर आर्य तथा अध्यक्षता श्री केसर कमल शर्मा ने की है। मंच संचालन श्री बीजेन्द्र जैमिनी ने किया है। मुख्य संरक्षक श्री राकेश मित्तल की देख रेख में कार्यक्रम हुआ।
         कविता शर्मा, निर्मल आर्य, कीर्ति शर्मा, इंकबाल पानीपती, रमेशचन्द पुहाल, बीजेन्द्र जैमिनी, हरगोबिन्द झाब, डा. चान्दकौर आर्य आदि ने कविता पाठ पेश किया
          झाब ने सब को बताया कि आज केसर कमल शर्मा का जन्मदिन है फिर सब ने शुभकामनाए के साथ गुलदस्ता भेट किया गया
          मीडिया क्लब, पानीपत के मुख्य संरक्षक श्री राकेश मित्तल ने डा. चान्द कौर आर्य, कविता शर्मा, केसर कमल शर्मा, रमेशचन्दं पुहाल, कीर्ति शर्मा, इंकबाल पानीपती, निर्मल आर्य आदि को डायरी देकर सम्मानित किया है।
          इन के अतिरिक्त पंकज गोयल, पवन मित्तल, सुभाष शर्मा, नरेन्द्र गर्ग, उमेंद सिंह, डा. दर्शनलाल आजद, कमलेश पालीवाल, देवेन्द्र शर्मा, आदि शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे है।



















Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?