मेरी दृष्टि में
हरियाणा में दसवीं पास नंबरदार
हरियाणा में अब दसवीं पास ही नंबरदार बन सकते हैं।इस से पहले आठवीं पास नंबरदार होते थे।
" मेरी दृष्टि में " प्रशासन में अनेक प्रकार के कार्य में नंबरदार की भूमिका अहम होती है। ऐसी स्थिति में नंबरदार की शैक्षिक योग्यता दसवीं कर के बहुत ही की अहम कार्य किया है। अब वह समय गया । जब अंगूठा छाप नंबरदार कार्य किया करते थे।
- बीजेन्द्र जैमिनी
( अशेष फीचर )
----------------------------------------------------------
उत्तर प्रदेश को योगी जैसे व्यक्तितत्व की आवश्कता है
योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्य मन्त्री घोषित करने पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अघ्यक्ष अमित शाह को बधाई देता हूँ।
" मेरी दृष्टि में " यह प्रदेश की आवश्कता है । तभी उत्तर प्रदेश को नियन्यण किया जा सकता है
- बीजेन्द्र जैमिनी
Comments
Post a Comment