बाइक चोर रिमांड पर
पानीपत - चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियो को नाका बंदी के दोरान उरलाना चोकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामेश्वर सिंह ने काबू किया । आरोपियो की पहचान पवन पुत्र परमाल निवासी हाट व अनिल पुत्र सुनहरा निवासी हरिगढ जिला जीन्द के रूप मे हुई । दोनो आरोपी चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक मे घूम रहे थे । चोरी की जो सी डी डिलक्स मोटर थे बरामद हुई है दोनो आरोपियो ने इसे 1 जून 2017 को सीकं गांव से चोरी किया थी। गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।
Comments
Post a Comment