डा. वेद प्रताप वैदिक सबसे उपयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार

" मेरी दृष्टि में " डा वेद प्रताप वैदिक जी सबसे उपयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार है बाकि कार्य राजनीतिक दलों का है।
       डा. वैदिक को राजनैतिक का अच्छा ज्ञान है। अच्छे पत्रकार के साथ अच्छे साहित्यकार भी है। हिन्दी भाषा के लिए जो कार्य इन्होंने ने किया है वह और कोई नहीं कर सकता है। अतः राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई कमी किसी तरह की नंजर नहीं आती है।
                                      - बीजेन्द्र जैमिनी
                                       ( अशेष फीचर )

Comments

Popular posts from this blog

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?