किसान भवन में चाप सिंह सोमवर्ती का पतिव्रता धर्म पर सांग
पानीपत - हरियाणा स्वर्ण जयंती के अवसर पर किसान भवन में हरियाणा कला परिषद् व दादा लख्मीचन्द कला विकास मंच (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय सांग उत्सव कार्यक्रम उद्घाटन श्री श्री 1008 श्री विकास दास जी महराज ने किया है। महाराज जी ने कहा कि " चाप सिंह सोमवर्ती का पतिव्रता धर्म " पर सांग हमारी हरियाणवी संस्कृति कला मूल है। इस को संजोये रखने के लिए संस्थाएं व लोक कलाकार बधाई के पात्र है। प. अजूर्न शर्मा ने कहा कि सांग कलाकार नृत्य के माध्यम से मनोरंजन करा के अपनी प्रतिभा के साथ साथ योग का भी प्रचार करते है। विशिष्ट अतिथि शेर सिंह ने भी लोक कलाकारों को समाज सुधार के कार्य हमेशा आगे देखा गया है। संस्था के प्रधान आजाद देशवाल ने संस्कृति के पवित्र कार्य को बढ़ाने की अपील की है। संस्थापक वीरेन्द्र शर्मा ने संस्था के विस्तार से परिचय पेश किया है। कोषाध्यक्ष हरिदास शास्त्री ने सभी अतिथियों कार्य स्वागत किया है। जसमेर गौतम ने सांग पेश करने वाली राजूदिनौद एण्ड पार्टी का परिचय करवाने के साथ साथ स्वागत करवा है । इस अवसर पर कला परिषद् के अतिरिक्त सलाहकार श्री संजय भसीन ने शिरकत की है। दर्शको ने सांग काम बड़ा उत्सव आनन्द लिया है।
Comments
Post a Comment