पर्यावरण दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर की सूचना

पानीपत - समाज सेवा संघठन की मिटिंग मालिक प्लाजा में संघठन अध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता  में सम्पन  हुई है। जिसमें बताया 5.6.2017  को पर्यावरण  दिवस  व एकादसी  के पर्व पर जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण  पानीपत व समाज सेवा संघठन के सहयोग  से क़ानूनी  जागरूकता  शिविर मालिक प्लाजा के पास जी.टी.रोड पर लगाया जाएगा  । जिसमे सीजेएम श्री मोहित अग्रवाल जी  सभी को कानून  की जानकारी देंगे , एकादसी पर  आने जाने  वाले राहगीरो के लिए मीठे पानी की छबील लगाई  जायगी  व प्रसाद वितरित किया जाएगा । इस अवसर पर  सतप्रकाश जैन ,गुलशन कटारिया , सुभाष गोस्वामी , कैलाश जैन , राजेश वर्मा ,मोहित जैन ,दीपक, महावीर , मलिक ,मनोज गाँधी, रमेश  गुलाटी,  विनोद  ग्रोवर  ,चरणजीत सिंह , संत  लाल मोंगा , राकेश  गर्ग ,मुकेश ,  दलीप  गुप्ता आदि  मुख्य रूप  से उपस्तित  रहे  हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?