अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ तो गठबंधन तोड़ कर राष्ट्रपति शासन लागू करें

पानीपत- देश में आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे राष्ट्रीय संगठन आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य  पानीपत संगठन के जिलाध्यक्ष मदन भारद्वाज के निवास स्थान पर पहुंचे l यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांडिल्य ने कहा जल्द ही पूरे देश में राष्ट्रीय से लेकर राज्य व जिला स्तर पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान संगठन के अध्यक्षों की नियुक्तियां होगी व कार्यकारिणी की घोषणा होगी l उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को अपने संबोधन में कहा की हर घर से एक आदमी आतंकवाद के खिलाफ मुहीम तैयार करे उन्होंने कहा की आज आतंकवाद भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व की ज्वलंत समस्या है और शांडिल्य ने कहा आतंकवाद का धर्म व जाति नहीं होती वह तो मौत का तांडव करते है व दहशत फैलाते है ऐसे देशद्रोहियों का इलाज गोली व बम है l वीरेश शांडिल्य ने आज संगठन के सदस्यों को आदेश दिए की 26 जून से अमरनाथ यात्रा आरम्भ हो चुकी है और आईबी ने अमरनाथ यात्रा को पत्थरबाजों के हमले व आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया। उन्होंने कहा की वह खुद कश्मीर में रहेंगे और यदि अमरनाथ यात्रा व यात्रियों व लंगर स्थलों पर पर जरा सी भी आंच तो करो और मरो की सोच पर काम करेंगे l
आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की पंजाब के पूर्व डीजीपी सुपरकॉप स्व. केपीएस गिल की पत्नी को कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया जाए व लुधियाना सहित पूरे पंजाब में केपीएस गिल चौंक का निर्माण होना चाहिए । शांडिल्य ने कहा केपीएस गिल की प्रतिमा जलियाँवाला बाग में लगाने के लिए भी जल्द संगठन कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मुलाक़ात करेगा ।
वही शांडिल्य ने संगठन की तरफ से प्रस्ताव पारित किया की यदि अमरनाथ यात्रा पर जरा भी आंच आई तो मोदी सरकार को पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए और पीडीपी से गठबंधन तोड़ जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए क्योंकि अब समय आ चुका है की पाक से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाए । शांडिल्य ने प्रस्ताव की प्रति प्रधानमन्त्री मोदी को भेजी व उन्होंने कहा की पूरे देश में पाक पर हमले को लेकर व पीडीपी से समर्थन वापिस लेने को लेकर आवाज़-ए-हिंदुस्तान हस्ताक्षर अभियान चलाएगा । उन्होंने कहा की 1947 से कश्मीर का मसला भारत की एकता और अखंडता को कमजोर कर रहा है अब मोदी लोह पुरुष सरदार पटेल की तरह सख्त फैंसले लें । इस अवसर पर संगठन के पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष लखविन्द्र सिंह साधापुर,हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर,पानीपत के जिलाध्यक्ष मदन भारद्वाज,अम्बाला के प्रभारी रविकांत शर्मा,पंचकूला के जिलाध्यक्ष राममेहर शर्टी ,रोहतक की प्रभारी पारस कालिया,तिलक राज शर्मा,सुरेश शर्मा, सोमनाथ सिंह,अमित शर्मा,विकास ग्रोवर सहित भारी तादाद में संगठन के सदस्य मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?