गीता कालोनी में गीता मन्दिर

03 जुलाई 1964 को स्वामी गीतानन्द जी की प्रेरणा से गीता मन्दिर की स्थापना हुई है। मन्दिर में शिवालय की स्थापना की गई है। साथ में ही शिव भगवान की बड़ी प्रतिमा  भी है। अन्य देवी-देवताओं की भी प्रतिभा स्थापना हुई।
             मन्दिर में ही गरीब बच्चों के लिए  प्राइमरी स्कूल चलता है। वहीं डिस्पेंसरी भी मन्दिर परिसर में चल रही है। 13 से 15 मार्च तक मन्दिर में सालाना कार्यक्रम होता है। वृन्दावन के स्वामी अवशेषानंद जी की देखरेख में मन्दिर की कमेटी मन्दिर का संचालन करती है।
             आंटो या रिक्शा से गीता कालोनी पहूंच कर मन्दिर पहूंच सकते हैं । रेलवे रोड के साथ ही गीता कालोनी में स्थित गीता मन्दिर है। यह शहर के बीचों बीच जी टी रोड के साथ ही है । इस लिए चारों ओर से गीता मन्दिर पहुंचना बहुत ही आसान है।  हिन्दुओ  के किसी भी त्योहारों पर मन्दिर की रोनकं देखने लायक होती है।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?