वेदांग ज्योति मासिक पत्रिका
प्रधान सम्पादक : ब्रह्मर्षि प. नारायण शर्मा कौशिक
सालासर पंचागं , सारडा बाजार
मेड़ता सिटी, जि. नागौर (राज)
वेदांग ज्योति पत्रिका में ज्योतिष, तंत्र, वास्तु , आयुर्वेद, हस्तरेखा तथा मानव कल्याण से सम्बंधित सामग्री प्रकाशित होती हैं। 1991 से नियमित रूप से प्रकाशित हो रही है। सम्पादकीय में पत्रिका के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलती रहती है। पत्रिका में कविताएं भी प्रकाशित होती हैं। हर साल जंत्री विशेषांक प्रकाशित होता है। पत्रिका का कवर पेज कलर होता है।
पत्रिका के संपादक ज्योतिष , आयुर्वेद , तथा तंत्र विद्या के सफल विद्वान है। इन की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जैमिनी अकादमी ( पानीपत ), खानकाह सूफी दीदार शाह चिश्ती ( कल्याण - ठाणे ), अ . भा. पत्रकार मंच (दिल्ली ), अ.भा. साहित्य सांस्कृतिक कला संगम ( परियावा - प्रतापगढ़ - उत्तर प्रदेश ) , अ. भा. ज्योतिष वनस्पति तंत्र शोध केन्द्र ( भैरवगढ़ - छ.ग ) , अ .भा. पत्रकारिता संगठन (पानीपत- हरियाणा ) आदि संस्थाओं से सम्मानित हो चुके है।
हिन्दु संस्कृति की पत्रिकाओं में से एक है जो ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान रखतीं है। इस में प्रकाशित लेख अपने आप में हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करते है।इन लेखों के लेखक जाने माने ज्योतिष शास्त्री हैं।
Comments
Post a Comment