साप्ताहिक कलम मांगे इन्साफ समाचार पत्र
संपादक : सय्यद रमजान अली
दादमहाल वार्ड नं. १ जेल के पिछे
रजा चौक , चंद्रपुर , महाराष्ट्र
17 साल से प्रकाशित हो रहा साप्ताहिक कलम मांगे इन्साफ हिन्दी / मराठी है। चंद्रपुर जिले के समाचार प्रमुख से प्रकाशित होते हैं। सम्पादकीय का विषय हर बार रोचक तथा तथ्यों पर आधारित होता है। चर्चा - ए - मसाला अपने आप अनूठा है इस कालम की रोचकता विषय के अनुरूप होती है। यह कालम पाठकों को विशेष रूप से प्रभावित करता है।
समाचार पत्र के संपादक जैमिनी अकादमी से सम्मानित है। सम्पादक महोदय राजनीति व समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। पत्र नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है।
Comments
Post a Comment