मंगल कलश स्थापना हेतु शोभा यात्रा
पानीपत - श्री दिगंबर जैन मंदिर, जैन महोल्ला, पानीपत के प्रांगन में वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका रत्न 105 नंगमति माताजी एवं आर्यिका श्री 105 विजित मति माताजी के मंगल चतुर्मास हेेतु मंगल कलश स्थापना महोत्सव का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम प्रातः की बेला में श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया गया है साथ ही हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया है।
तत्पश्चात् धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा में प्रभु का गुणगान किया गया । नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । कार्यक्रम की शुरुआत सौरव जैन द्वारा मंगलाचरण के साथ की गई । तत्पश्चात् श्री राजेन्द्र जैन, श्री दीपक जैन, श्री विजेन्दर जैन, पंडित श्री सुरेश चंद जैन, श्री रविंद्र जैन, श्री सुनील जैन, श्री रामभज जैन आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज के चित्र अनावरण व दीप प्रजवलन का सौभाग्य प्राप्त किया एंव श्री दिनेश जैन, श्री सुशील जैन, श्री प्रेम चंद जैन को गुरू चरणों मे पुष्प अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । तत्पश्चात श्री दिगंबर जैन पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरू माँ के चरणो में चातुर्मास हेतु निवेदन किया गया व श्रीफल अर्पित किया गया । कार्यक्रम में गुरू मां के पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट व वस्त्र भेंट का सौभाग्य श्री रविंद्र जैन परिवार को प्राप्त हुआ व चातुर्मास कलश स्थापना का सौभाग्य श्री सुनील जैन परिवार को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर आर्यिका श्री 105 नंगमति माताजी ने अपने आशीर्वाद वचनो में कहा कि चातुर्मास में 4 महीने की साधना हेतु साधु संत स्थाई रूप से एक स्थान पर रहते हैं । उन्होंने कहा कि आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज के द्वारा हमें दीक्षा दी गई । जिसका अनुसरण करते हुए हम आगम परंपरानुसार श्री जिनेंद्र प्रभु की आराधना करते हैं । उन्होंने कहा कि 4 मास तक आप लोगों के पास अवसर है कि आप सभी मिलकर प्रभु आराधना करें आप सब लोगों के ऊपर अब यह निर्भर करता है कि आप लोग कितना ज्ञान अर्जित करते हैं व पुण्य का संचय करते हैं । आज गुरूपूर्णिमा है उन्होंने कहा कि गुरू बिना जीवन अधूरा है गुरू ही जीवन के लक्ष्य का ज्ञान देते है । तत्पश्चात् गुरू मां द्वारा कलश स्थापना हेतु मांगलिक क्रियाएँ की गई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज जैन व मेहुल जैन द्वारा किया गया । इस अवसर पर पंचायत के प्रधान राकेश जैन द्वारा बहादुरगढ़, अलीगढ़, जयपुर, मुरादाबाद, आगरा व दिल्ली से आए गुरू मां के भक्तों का तिलक व माला द्वारा स्वागत किया गया । पंचायत के प्रवक्ता मेहुल जैन ने बताया कि पानीपत को गुरू मां के चातुर्मास का यह दूसरा अवसर प्राप्त हो रहा है वर्ष 2006 का चातुर्मास भी पानीपत को प्राप्त हुआ था और इस वर्ष फिर से पानीपत को सौभाग्य प्राप्त हुआ है । गुरू मां आगरा से लगभग 350 कि० मी ० पैदल चलकर पानीपत पहुंची है । अब 4 मास तक गुरू मां पानीपत मे विराजमान रहेंगी । इस अवसर पर राकेश जैन, टोनी जैन, वीरज जैन, दीपक जैन, राजेश जैन, पंकज जैन, मनोज जैन, दिनेश जैन, सुशील जैन, जितेन्द्र जैन, मेहुल जैन, मंयक जैन, अपूर्व जैन, नवकार जैन, अक्षय जैन मौजूद रहे हैं।
Comments
Post a Comment