बीजेन्द्र जैमिनी के प्रयास से सरकारी विभागों से हरिजन शब्द गायब
दिनांक 13 जनवरी 1991 को पानीपत पुस्तक विक्रेता संघ केेेे कार्यक्रम के मुुुुख्य अतिथि श्री मनफूल सिंह, मन्त्री : हरियाणा सरकार को " शताब्दी संदेश " भेंट करते हुए बीजेन्द्र जैमिनी
" शताब्दी संदेश " के सम्पादक: रमेश चन्द्र जलोनिया है इस का प्रकाशन जैमिनी पाकेट बुक्स , पानीपत ने किया तथा इस का विमोचन पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि ने 06 दिसम्बर 1990 को दिल्ली में किया ।
" शताब्दी संदेश " में बीजेन्द्र जैमिनी का आलेख " हरिजन शब्द पर आपत्ति और पाबन्दी " प्रकाशित हुआ । इस के बाद यह लेख भारत की अनेक भाषाओं में अनेक समाचार पत्र व पत्रिकाओं में प्रकाशित होने शुरू हो गया । इस से पहले इस तरह के लेख लिखने की प्रयास किसी ने नहीं किया ।
इस लेख के प्रकाशित होने के कुछ दिनों बाद केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों के हरिजन कल्याण विभागों के नाम बदल कर समाज कल्याण विभाग हों गये । अतः बीजेन्द्र जैमिनी के लेख की सार्थकता सकार हों गई ।
Comments
Post a Comment