अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन : 19 जून 2022

                   खुला निमंत्रण पत्र 


अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन 19 जून को सप्रे संग्रहालय में
----------------------------------------
भोपाल : वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सुपरिचित लेखक पण्डित माधव राव सप्रे के जन्मदिवस 19 जून को अपरान्ह 12 बजे से लघुकथा शोध केंद्र भोपाल द्वारा  'लघुकथा पर्व ' एवम अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन आयोजित है ,इस महत्वपूर्ण दिवस को विगत चार वर्षों से केंद्र 'लघुकथा दिवस ' के रूप में मनाता रहा है इस बार डॉ अशोक भाटिया को उनकी सुदीर्घ लघुकथा सेवा हेतु माधवराव सप्रे अखिल भारतीय लघुकथा अलंकरण एवम संतोष सुपेकर को पद्मश्री रामनारायण उपाध्याय प्रादेशिक लघुकथा सम्मान से विभूषित किया जाएगा ,इस आयोजन में अन्य कृति पुरस्कारों के साथ ही सद्य प्रकाशित लघुकथा की महत्वपूर्ण कॄतियाँ भी लोकार्पित की जावेंगी तथा देशभर के लघुकथाकार अपनी रचनाओं का पाठ एवम विमर्श करेंगे |



Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?