कमल कपूर की दो पुस्तकें
अयन प्रकाशन
जे - 19/39 राजापुरी , उत्तर नगर , दिल्ली - 110059
मूल्य : 440 ₹
प्रथम संस्करण : 2022
अयन प्रकाशन
1/20 महरौली नई दिल्ली - 110030
मूल्य : 300 ₹
प्रथम संस्करण : 2017
आज ही रजिस्टर डांक से कमल कपूर की दो पुस्तकें मिलीं है । दोनों पुस्तकें लघुकथा संग्रह है । " ऑगन - ऑगन हरसिंगार " में 88 लघुकथाएं है । जबकि " रोशनी के घाट " में 92 लघुकथाएं है ।
ऑगन - ऑगन हरसिंगार की भूमिका रामेश्वर काम्बोज " हिमांशु " ने लिखी है । जो लघुकथा साहित्य का जाना माना नाम है । कमल कपूर , हरियाणा साहित्य अकादमी ( हरियाणा सरकार की संस्था ) द्वारा सम्मानित लेखिका है । जिन का जन्म कोटा - राजस्थान में हुआ है । ये पहचान पत्रिका की सम्पादक है ।
इन की लघुकथाओं में प्राकृतिक चित्रण देखने को मिलता है जैसे : - भोर का तारा , वासंती सुबह , सुलगती दोपहरी में ,वह ठिठुरती रात , पश्चिम की हवाएँ ,सन्नाटे में शोर , धनक के सात रंग , बरगद और बोनसाई , हमारी मीठी ऋतुएँ , रोशनी का घाट , चूँ - चूँ करती आई चिरैया , परदेशी परिन्दा , सपनों के गुलमोहर , भीगी सर्द साँझ , मीठी धूप , गंगा के तट पर , छांव आदि लघुकथाएं है । जिन में प्राकृतिक चित्रण का आनंद लिया जा सकता है । ऐसी लघुकथाओं को विशेष रूप से पेश नहीं जाता है । बल्कि अपने - अपने चित्रण हो जाता है । ये प्राकृतिक का वरदान होता है ।
Comments
Post a Comment