श्री बालाजी खुडाला धाम

श्री बालाजी खुडाला धाम
*********************

यह मंदिर जोधपुर से कुछ दूरी पर स्थित श्री बालाजी खुडाला धाम नाम से करीब 149 वर्ष पुराना है। जिसके संस्थापक श्रीमान नेनूराम जी गौड़ रहे। एवं वर्तमान समय में इस मंदिर में बालाजी की उद्भवित मूर्ति, एक गौशाला, एवं यज्ञशाला का निर्माण हमारे बड़े पिताजी श्रीमान रामेश्वर लाल जी गौड़ के पूजन, संचालन मे स्थित है।कई वर्षों पूर्व इस स्थान पर एक पेड़ के नीचे धनुषधारी बालाजी की मूर्ति जमीन मे से प्रकट हुई थी। जिसके अद्भुत चमत्कार से पूरे गांव में हर एक घर की समस्त आवश्यकताएं मंदिर में ही प्रदत्त की जाती हैं।

मंदिर के प्रधान का नाम : रामेश्वर लाल जी गौड़ 
पूजारी : श्रीमान घनश्याम जी गौड़ एवं कैलाश जी गौड़


     - रेखा घनश्याम गौड़
खुडाला - जोधपुर - राजस्थान
==================================


सूचना को ध्यान से पढें
*****************
       जय माता दी
      

              अपने आसपास के  मन्दिर
              ********************
           

     नवरात्र के शुभ अवसर पर " अपने आसपास के मन्दिर "  ई - पुस्तक तैयार हो रही है । जिसमें आप अपने गांव / शहर के विशिष्ट  मन्दिर का फोटों ( मन्दिर के प्रमुख गेट का पूरा फोटों व मन्दिर के अन्दर किसी भी देवी का फोटों ) व  मन्दिर के इतिहास पर लेख ( लेख में मन्दिर के पुजारी का नाम व मन्दिर के प्रधान का नाम अवश्य उल्लेख करें ) तैयार कर के WhatsApp ( 9355003609) पर भेजें ।  अपना फोटों , नाम व पता अवश्य भेजें । शामिल सभी लेख को डिजिटल सम्मान से सम्मानित किया जाऐगा ।

                          निवेदन
                      बीजेन्द्र जैमिनी
                    जैमिनी अकादमी
            पानीपत - 132103 हरियाणा
         WhatsApp No. 9355003609


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?