जागृत श्री साबाई माता मन्दिर

जागृत श्री साबाई माता मन्दिर
***********************
यह  देवी मंदिर नवी मुंबई खारघर में है ! यहाँ के पंडित जी सोरेन शर्मा जी का कहना है पैंतिस वर्ष पूर्व यह ठेट गाँव था ! सभी किसानी करते थे ! किसी पाटिल के खेत से यह मूर्ति मिली !यह स्वयं -भू है ! जिसके एक हाथ में कलश और दूसरे हाथ में कमंडल था जिससे लगातार पानी बह रहा था जो पांडव-कणा से आ रहा था ! पांडव-कणा जलप्रपात है ! देवी देवताओं की मूर्ति विसर्जन पहले वहीं होती थी किंतु खतरा बढ़ जाने से महाराष्ट्र सरकार ने चारों तरफ से जाली लगा बंद कर दिया है ! काफी रमणीय स्थल है !
 वर्तमान में मंदिर जागृत श्री साबाई माता के नाम से जाना जाता है ! ऐसा मानना है खारघर(गाँव) पर देवी मांँ की असीम कृपा है !
जय मातादी 

- चंद्रिका व्यास
खारघर - मुंबई - महाराष्ट्र
==================================



सूचना को ध्यान से पढें
*****************
       जय माता दी
      

              अपने आसपास के  मन्दिर
              ********************
           

     नवरात्र के शुभ अवसर पर " अपने आसपास के मन्दिर "  ई - पुस्तक तैयार हो रही है । जिसमें आप अपने गांव / शहर के विशिष्ट  मन्दिर का फोटों ( मन्दिर के प्रमुख गेट का पूरा फोटों व मन्दिर के अन्दर किसी भी देवी का फोटों ) व  मन्दिर के इतिहास पर लेख ( लेख में मन्दिर के पुजारी का नाम व मन्दिर के प्रधान का नाम अवश्य उल्लेख करें ) तैयार कर के WhatsApp ( 9355003609) पर भेजें ।  अपना फोटों , नाम व पता अवश्य भेजें । शामिल सभी लेख को डिजिटल सम्मान से सम्मानित किया जाऐगा ।

                          निवेदन
                      बीजेन्द्र जैमिनी
                    जैमिनी अकादमी
            पानीपत - 132103 हरियाणा
         WhatsApp No. 9355003609



Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?