अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन
जैमिनी अकादमी अमिताभ बच्चन जी का 80 वॉ जन्मदिन पर कवि सम्मेलन का आयोजन रखा है । जिस में बहुत से कवियों ने भाग लिया है । इनके पिता श्री हरिवंशराय बच्चन ने अमिताभ के जन्म पर एक कविता लिखी थी : -
पिता द्वारा लिखी कविता
फुल्ल कमल ,
गोद नवल ,
मोद नवल ,
गेह में विनोद नवल ।
बाल नवल,
लाल नवल ,
दीपक में ज्वाल नवल ।
दूध नवल ,
पूत नवल ,
वंश से विभूति नवल ।
नवल दृश्य ,
नवल दृष्टि,
जीवन का नव भविष्य,
जीवन की नवल सृष्टि ।
हरिवंशराय बच्चन
अमिताभ बच्चन 80 वर्ष के हो गये हैं ।जो पांच दशक से भी ज्यादा हिन्दी सिनेमा में सक्रिय है । फिल्मों से लेकर कौन बनेगा करोड़पति का सफर अपने आपमें बेमिसाल है ।
विज्ञापन से लेकर सोशल मीडिया पर देख कर लगता है कि अभी उम्र 80 नहीं है । यही जीवन में मेहनत का प्रतिफल है । अब आते हैं कवि सम्मेलन के कुछ अंश : -
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन
तेजी बच्चन की आंखों के तारे
हरिवंश राय बच्चन के राज दुलारे।
मेगा स्टार अभिनेता
नाम है अमिताभ बच्चन।
सम्पूर्ण दुनिया में पाई प्रसिद्धि
इनके हैं करोड़ों फैन।
बच्चन जी ग्रेजुएट होकर
कोलकाता की कंपनी में किए थे काम।
उसके बाद फिल्म जगत में अग्रसर हो
कभी नहीं किए आराम।
अमिताभ की फिल्में हैं यादगार
जंजीर ,सूर्यवंशम और बागवान
इसे दर्शकों ने किया पसंद
और दिया सस्नेह सम्मान।
आप के बी सी में सफ़ल प्रस्तोता बनकर
किए राष्ट्र का उद्धार।
यह प्रतियोगिता मशहूर होकर
दर्शकों के मध्य पाया प्यार।
इन्होंने अभिनेता बनकर
किया भारतवर्ष का कल्याण।
हेमवती नन्दन बहुगुणा को हराकर
राजनीति में बनाई विशिष्ट पहचान।
भारत के सौभाग्यशाली व्यक्ति
जिनकी तुसाद संग्रहालय में लगी मूर्ति।
यह अपने में बेमिसाल है
इनकी अक्षुण्ण रहेगी कीर्ति।
इनके कीर्तिमान का
नहीं है कोई जोड़।
इनके कायल हैं दर्शक
बच्चन जी हैं बिल्कुल बेजोड़।
इन्हें मिला फिल्मफेयर व पद्मविभूषण
इन्होंने बढ़ाया देश का मान।
सारे जहां से अच्छा
अपना हिंदुस्तान है महान्।
बच्चन परिवार है बड़ा महान्
सर्वाधिक लिया पद्म अलंकरण।
सारे संसार में है विख्यात
इनका नाम गूंजता रहेगा कण कण।
- दुर्गेश मोहन
समस्तीपुर - बिहार
===============================
महानायक
नायक नहीं
महानायक हो तुम
इस सदी के
अधिनायक हो तुम
व्यक्तित्व के धनी,
अपने घर के,
अभिभावक हो तुम।
माँ 'तेजी' सी तेज
पिता की ओज
से भरपूर ,
तीन दशक से
दर्शकों के दिलों के
शहंशाह बने।
लोगों को
करोड़पति बनाते
हम सब का
मनोरंजन कराते,
ज्ञान का भंडार दिखाते।
बड़े 'शान' से 'कभी कभी'
'डाॅन'भी कहलाते।
'सिलसिला' तुम्हारा 'दिवार'
फांद 'जंजीर' तोड़
'बाम्बे से गोवा' तक
जारी रहेगा ,
'हम' सब पर यूँ हीं।
आपका पलड़ा भारी रहेगा।
'खुदार' हो 'महान' हो,
'नसीब' तुम्हारा 'गुलाबो सिताबों' सा,
'निशब्द' 'काला पत्थर' समान।
फिर भी ना किया कभी 'अभिमान'।
सिलसिला यूँ ही जारी रखना,
'अग्निपथ' पर चले जो पड़ना।
जया के 'सुहाग'
अभिषेक के 'पा',
'खुदार' 'सूर्यवंशम' समान
नायक नहीं महानायक हो तुम।
- डाॅ पूनम देवा
पटना - बिहार
==========================
हिमालय पर्वत सा खड़ा है
अपने अभिनव से अमिट छवि बनाने वाले
दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित होने वाले
जिसने हर मुश्किल परिस्थिति में भी
फेंस के दिल में जगह बनाई है
ऐसे महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन
सम्मान और आदर संग आज
हम सभी हैं मनाने वाले !
जीवन में संघर्षों से लड़ कर भी,
हिमालय पर्वत सा खड़ा है
विजय पताका फहराता बच्चन नाम
भारतीय ब्रांड बन गया है !
हथोड़ा हौसले का लिए राह में आने वाली
हर बाधाओं को तोड़ मार्ग अपना प्रसस्थ किया
ऊर्जावान ,कर्मठ बन ,दृढ़ संकल्पता लिए
नाम अपना सशक्त किया !
कवित्व ह्रदय पिता हरिवंश का पाया
विनम्रता,सहजता मिली मांँ तेजी से
दुआओं और आशीर्वाद से खड़े
महल की इस दीवार को
अब , हिला नहीं सकता कोई !
- चंद्रिका व्यास
मुंबई - महाराष्ट्र
==============================
महानायक
भारत छोड़ो आंदोलन वर्ष
जिनका जन्म दे गया हर्ष,
माँ तेजी पिता हरिवंशराय
आम लड़का बढा सहर्ष ।
श्रीगणेश सात हिन्दुस्तानी
गुड्डी से किसी की न सानी,
फिल्म से बने सुपर स्टार
पत्नी जया जी जानी मानी।
इतिहास के प्रमुख व्यक्तित्व
केबीसी से जानते अस्तित्व,
सदी का महानायक कहते
मधुशाला गाता है कृतित्व ।
पद्मविभूषण इन्हें मिला है
सद्भावना राजदूत से न गिला है,
शहंशाह बालीवुड किंग यह
भूतनाथ से बचपन खिला है।
फिल्म जंजीर, अभिमान है
चुपके चुपके कहीं डान है,
शोले परवरिश इन्हीं की
हेरा फेरी तो नमक हलाल है।
त्रिशूल लावारिश छा गई
बागबां समाज को भा गए,
अनेक सरोकारों के नायक
ऋतु बधाई देने की आगई।।
- शशांक मिश्र भारती
शाहजहांपुर - उत्तर प्रदेश
============================
जीवन की पगडंडी
जीवन की पगडंडी पर
धीरे धीरे बढ़ते जाओ
हिम्मत और हौसले ले
जीवन राह चलते जाओ
जीवन में कष्ट आएगा
जीवन में सुख भी आएगा
सुख दुख के इस राह में
जीवन जिते जाओ मित्रों
आगे बढ़ने का वीणा ले
सत्यनिष्ठा से चलते जाओ
जीवन में नव उमंग ले कर
जीवन राह चलते जाना
जीवन पथ पर हार न मानो
ज्ञानार्जन कर बढ़ते जाओ
प्रेरणा लो अमिताभ जी से
जीवन अपना जिते जाओ
जीवन की पावन पगडंडी पर
बिन भटके आगे बढ़ते जाओ
विनोद कुमार दुबे
मुंबई - महाराष्ट्र
============================
शहंशाह महान
कोइ भी उच्च शिखर छूना,
बोलो कब होता है आसान।
श्री अमिताभ!मन से कहता,
हो आप शहंशाह,महान।।
लोकप्रियता में नहीं कोई भी,
उस सीमा को छू पाया।
जो कीर्तिमान बनाए आप,
जा सकता न उनको दोहराया।।
अभिनय,गायन,नर्तन में निपुण,
हर आयु वर्ग के दिल पर राज।
संचालक प्रस्तोता अद्वितीय,
करता है देश आप पे नाज़।।
इस जन्मदिवस की बेला पर
देते हैं शुभकामना अपार।
जीवेम शरद: वतन आप,
जन मन का मिलता रहे प्यार।।
डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'
धामपुर - उत्तर प्रदेश
=================================
महानायक
खुद को किया इतना बुलंद
की देखनेवाले रह गए दंग !!
फ़ैली प्रसिद्धि चहुँ ओर
न छोड़ी मेहनत की डोर !!
परचम ऐसा फेहराया
महानायक कहलाया !!
जिसे सबने नकारा
आज कर रहे जयकारा !!
पानी है सफलता यदि
बढ़े चलो , डटे रहो !!
निजकर्मों से होते सफल
इनके जीवन की सीख अटल !!
नंदिता बाली
सोलन - हिमाचल प्रदेश
============================
अमिताभ बच्चन
फिल्म उद्योग का सूर्य अमिताभ,
आलोकित कर रहे ,प्रकाश पूंज बनके।
हुए अस्सी वर्ष के अमिताभ, पर
अभिनय कर रहे हैं, विद्यार्थी बनके।।
जीवन रहा संघर्षमय उनका
ना थके,न रूके वे कभी।
मिसाल बने,पहले मिलेनियम स्टार बन
अभिनय की पाठशाला, कहलाते भी।।
प्रयागराज में बीता बचपन,जवानी
शिक्षा ग्रहण भी की वहीं।
राजनीति में शूचिता न आई नजर
किनारा कर लिया उन्होंने तभी।।
दुर्घटना में गंभीर, चोटग्रस्त हुए
देश के आशीष ने,पुनः जीवन दिया।
देशभक्त और जिंदगी में फाइटर अमिताभ
, फिल्म जगत को,संजीवनी दिया।
अभिनेता,गायक,एंकर हर स्वरूप
में अमिताभ ने ,इतिहास बनाया।
करोड़ों की दुआएं साथ सदैव ही
अमिताभ ने खुद को, महान बनाया।।
- डाॅ •मधुकर राव लारोकर 'मधुर '
नागपुर - महाराष्ट्र
=========================
कहने को मन करता है
कवित्व
पिता का और
तेज माँ का
लिए जन्मा
अमित आभा लिए,
जमीं से शिखर तक की
यात्रा के मध्य
अनगिन पड़ावों को
धैर्य से पार करते हुए,
अपनी विनम्रता/ सौम्यता से
अपने अनुशासन/ अभिनय से
तीन पीढ़ियों के हृदय में बसा है,
बोलता है जब तो
शब्दों के फूल झरते हैं
मिलता है कोई उससे
भाव अपनेपन के भरते हैं,
आयु के चौथे दशक में भी
कर्म ही जिसकी पूजा
अनुशासन जीवन मंत्र है
नया सीखने के लिए
सदा जिज्ञासु है
छोटा हो या बड़ा
सीखने में किसी से भी
कोई झिझक/संकोच नहीं है,
काम के प्रति
समर्पण है इतना
आज भी अभिनय में
किसी चरित्र को
प्राणप्रण/पूर्ण समर्पण से
उसमें आकंठ डूब कर जीने के लिए
किसी नवोदित की तरह
अभ्यास करने में
विश्वास रखता है,
आज इन्हीं अमिताभ बच्चन के
अस्सीवें जन्मदिन पर
ऊर्जा के इस पर्याय को
“ तू न थकेगा कभी
तू न रुकेगा कभी
तू न मुड़ेगा कभी
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!”
कहने को मन करता है।
- डॉ० भारती वर्मा बौड़ाई
देहरादून - उत्तराखंड
==========================
अमिताभ बच्चन
असीम आभा
असीम तेज
असीम बुद्धि
धारण करने वाले
अपने नाम को
चरितार्थ करने वाले
शालीनता के पर्याय
अभिनय की प्रतिमूर्ति
गायन में परिपूर्ण
कविता के संस्कार लिए
महानायक
अमिताभ बच्चन अनुपम है
अपने आप में
शक्ल भारत के चहेते
सभी दिलों पर राज करने वाले
सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन की यह आभा
सदैव चमकती रहे
निरंतर इसी ऊर्जा
इसी ओज ,इसी स्फूर्ति के साथ
प्रकाशित रहे
यह दैदीप्यमान
नक्षत्र
मेरे ईश्वर
- डा० प्रमोद शर्मा प्रेम
नजीबाबाद - उत्तर प्रदेश
=============================
अभिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन जी आप मेरे प्रेरणास्रोत,
जोश और जज्बा से रहते सदा ओत-प्रोत।
अवतरण दिवस की असीम शुभकामनाएं,
पूर्ण हो जीवन की सारी मनोकामनाएं।
बढ़े प्रतिष्ठा आप की, मिले मान सम्मान,
सुनहरा भविष्य बनाये सामाजिक सम्मान।
मिले आशीष प्रबुद्ध साहित्य साधकों का,
बढ़ायें देश का मान, कर्तव्य धर्म आपका।
रहें निरंतर प्रयत्नशील आप हर क्षेत्र में,
बने समृद्ध कला जगत आप के सानिध्य में।
मजबूत आधारस्तंभ बनें फिल्मी दुनिया का,
साहित्य उत्थान में भी है अहम रोल आपका।
सभ्य मर्यादित भाषा व्यक्तित्व पहचान आपकी,
बड़े-छोटों को सम्मान देते, बढ़ता शान आपकी।
दीर्घायु हों आप सुखदाई जीवन हो आपका,
अनंत मंगलकामनाएं जीवन धन्य हो आपका।
- सुनीता रानी राठौर
ग्रेटर नोएडा - उत्तर प्रदेश
=========================
फिल्मी जगत के शहंशाह
11 अक्टूबर 1942 में लिया जन्म,
इलाहाबाद उत्तर प्रदेश की धारा में आए।
पुत्र है यह हरिवंश राय और तेजा के सुंदर,
आगे चलकर अमिताभ बच्चन कहलाए।
1970 में करियर हुआ शुरू,
सात हिंदुस्तानी में अभिनय किया गुरु।
आर्थिक कमाई तो बहुत कम हुई ,
मगर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी पाए।।
फिर आनंद फिल्म में आया आनंद,
डॉक्टर की भूमिका खूब निभाई।
और फिल्म जगत के पायदान पर,
सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार की उपाधि पाई।
रोटी कपड़ा और मकान व मजदूर,
की फिल्में बहुत पर मंजिल थी दूर।।
फिर प्रसिद्ध फिल्म दीवार और शोले आई,
जनाब ने खूब प्रसिद्धि और दौलत कमाई।।
फिर तो फिल्म जगत के शहंशाह,
बन गए अभिनय के बेताज बादशाह ।।
बेटा अभिषेक बहू ऐश्वर्या पत्नी जया बच्चन पाई,
अपनी कड़ी मेहनत के बल पर सफलता से पहचान बनाई।।
कार्य बहुत है करूं कितना वर्णन
फिल्म जगत के बिग बी को,
शुभ जन्मदिन की शुभकामनाएं
करते हैं सभी भारतवासी दुआएं और अभिनंदन।
- श्रीमती ज्योति राज
धामपुर - उत्तर प्रदेश
==============================
सदी के महानायक
आप है सदी के महानायक
जीवन आपका प्रेरणादायक
अभिनय में आपने है परचम लहराया
देश विदेश में बहुत नाम कमाया
आपका स्वास्थ्य रहे सर्वदा बेहतर
जीवन में आप रहे बेमिसाल
आप सालों साल करते रहे पर्दे पर कमाल।
देश की हो आप सिद्धहस्त हसती
आपके लिए दिल मे जान है बसती।
आपने सालों साल किया दिल में राज
आप इस सदी के है सरताज
जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं
आदरणीय अमिताभ जी।
- मंजुला ठाकुर
भोपाल - मध्यप्रदेश
==========================
अमिताभ बच्चन
जन्म लिया अमिताभ जी,तेजी हरि की गोद।
हर्षित हो सब देखते,जीवन में आमोद॥
फिल्म जगत के नूर हो,दिव्य श्रेष्ठ हर काम।
कान्ति रूप अमिताभ है, बच्चन है उपनाम॥
पाॅंच दशक अति खास है,अभिनय चमका खूब।
लगन धैर्य के रंग से, सजे शीश शुभ दूब॥
पद्म भूषण गर्वित हो, कला श्रेत्र सम्मान।
दृढ़ भाव उत्कर्ष से, बढ़ा देश का मान॥
सर्व श्रेष्ठ हो भूमिका, जीत सकल संसार।
उच्च समर्पण ही सदा, सफल सोच आधार॥
- शीला सिंह
बिलासपुर - हिमाचल प्रदेश
==========================
अमिताभ बच्चन
हरिवंश राय के वंशज तुम
देदीप्यमान दिनकर हो तुम
‘अमिताभ’नाम चरितार्थ किया
असली दुनिया के हीरो तुम।।
अभिनय की कला में पारंगत
हर पात्र जी उठा तुममें ही
तुम दे जाते संदेश अटल
करते जीवंत पात्र को तुम
इक युग आया था पहले भी
चाहता युवा तुमसा बनना
तुम और आगे बढ़ते ही गए
सबके मन-मानस में हो तुम ।।
हर अभिनय तुम पर फबता है
आवाज़ में गहराई भी है
‘अभिमान’, ‘कुली’या ‘ब्लैक’ कहो
पर्याय ज़िन्दगी के हो तुम
गम्भीर, हास्य ,हल्का-फुल्का
हर रोल निभाते हो खुलकर
‘अभिषेक’,’आराध्या’,
‘ऐश्वर्या’
परिवार’जया’की जान हो तुम।।
ख़ुश रहो,सदा सानन्द रहो
हँसते-गाते, जीवंत रहो
तुम हो ‘उदार’,संजीदा भी
‘मधुशाला ‘की,आवाज़ हो तुम।
- डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘उदार ‘
अमेरिका
================================
महानायक बच्चन
संयोग होगा ग्यारह अक्टूबर का,
हस्ती संग जन्म दिन मनाने का।
हुए,होंगे कई वीर नेता अभिनेता,
हरेक कोई महानायक नहीं होता।।
माना सीने जगत - तारे सितारे हैं,
जीते होंगे बहुत, कई रंग - ढंग से।
करोड़ों दिलों में, बसे और धड़के,
सदी का बच्चन महानायक होगा ।।
तुनक सनक नहीं अहं - वहम भी,
मानवीय मूल्यों का संस्कार है जो।
श्रम डोर धीरज के बल - बुते पर,
हरिवंश पुत्र महानायक बना होगा।।
भक्ति शक्ति का हिन्दोस्तान है ये,
इन्सान को देव तुल्य पूजा होगा।
खींच लाये, जिसे मौत के मुंह से,
वो अमिताभ बच्चन नायक होगा।।
जया बन्ध लक्ष्मण -रेखा न लांघी,
कर्म-मर्म से अभिषेक हुआ होगा।
मुश्किल होता चकाचौंध से बचना,
बचा वो सदी का महानायक होगा।।
रश्मि काव्य से लांघ झाँक गली वो,
जहाँ महानायक आता जाता होगा।
खुश हो सदा, जन्मदिन के नाम से,
रवि हर कवि महानायक नहीं होता।।
- डॉ.रवीन्द्र कुमार ठाकुर
बिलासपुर - हिमाचल प्रदेश
===============================
अमिताभ के अस्सी वर्ष
अस्सी के तुम हो गए अमिताभ, हरिवंशनंदन
चहुं दिशा में कीर्ति फैली, कर जग वंदन!
सुमित्रानंदन ने नाम रखा था
पिता से बच्चन अपनाया था
सात हिंदुस्तानी बन पर्दे पर
1967 में पदार्पण किया था
जंजीर से चमके, चहुं ओर छाए
जया जी को भी उस वर्ष ही पाए
कठोर सफलता मिली देर से
गहरी असफलता प्रथम गले लगाय
कवि पिता थे, मात तुम्हारी तेजी बच्चन
चहुं दिशा में कीर्ति फैली, कर जग वंदन।
डॉन बने, बने लावारिस
बने फिर तुम मुक्कदर के सिकंदर
गीत भी गाया बन नटवरलाल
फाइट में भी तुम धुरंधर
कुली ने तो कहर बरपाया
ईश्वर ने पर सिलसिला बढ़ाया
पीड़ितों के तुम बने नायक
पर्दे पर से जुर्म मिटाया
एक्शन में तो देख तुम्हें, बढ़ती गुंडों की धड़कन
अस्सी मुबारक तुम्हें हे बच्चन, हरिवंशनंदन।
- प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़
गोधरा - गुजरात
=================================
शहंशाह हुए जो
छरहरा बदन लंबा तन,
तनकर वो जीवन पथ पर चला,
एक तरफ पुरखों की हाला,
दूसरी अमिताभ की माला,
संसार जपता रहा,
बच्चन खानदान चलता रहा,
ऊंचाइयों पर छढ़ता रहा,
शिखर कहां था उसका,
वो आसमानों वाला था,
दिलों पर राज करने वाला,
जंजीर दीवारों में कहां जकड़ा जाता,
तूफान अर्जुन बनकर चलता रहा,
बागबान सा सींचता रहा,
अंधेरी गलियों का शहंशाह,
सिलसिले चलाता रहा,
कैद हुआ नहीं मोहब्बत में भी,
ब्लैक बन निकल गया,
आँखें खुली रखी अपनी,
नमक हलाल करता हुआ,
करोड़पति बनाता रहा,
वो जय वीरू का खेल खेलता,
दोस्ती निभाता रहा,
वक्त आया तो वो,
महफिलों की शान बनता रहा,
भूतनाथ सा चलकर वो,
कजरारे नैना करता हुआ,
बुलंदियों को छूता रहा,
वो बेताज बादशाह,
अमिताभ बच्चन कहाता रहा।
- नरेश सिंह नयाल
देहरादून - उत्तराखंड
===========================
पिता है श्री हरिवंश राय बच्चन
फिल्मी दुनियाँ का महारत है,
नाम है अमिताभ बच्चन।
पुश्तैनी गांँव बाबू पट्टी था,
यूपी में क्षेत्र था प्रतापगढ़ ।
जन्म तारीख था ग्यारह अक्टूबर ,
सन् था उन्नीस सौ बयालीस ,
अवतार स्थल था प्रयागराज,
जिला था यूपी इलाहाबाद।
पिता है श्री हरिवंश राय बच्चन ,
माताजी श्रीमती तेजा बच्चन।
प्रसिद्ध कवि थे हरिवंश राय बच्चन,
श्रीवास्तव से परिवर्तन हुआ बच्चन।
उन्नीस सौ तिहत्तर तीन जून को,
हुआ विवाह जया भादुरी के संग।
दो अवलाद हुए इन दोनों की ,
नाम था श्वेता, अभिषेक बच्चन ।
ऐश्वर्या राय बच्चन बहू बन आई ,
पोती बेटीआयी आराध्या बच्चन ।
भरा पूरा सुखी खुशहाल परिवार ,
प्रेरित हो रहे हैं मानव जन्-जन।
फिल्मी दुनियाँ के शाहंशाह,
टेलीविजन होस्ट फिल्मी निर्माता।
पूर्व राजनीतिज्ञ पार्श्व गायक,
ऐसे है अमिताभ फिल्म ज्ञाता।
अनेक सम्मान से सम्मानित हैं,
लोगो की स्नेह लोक प्रियता।
अपनी जीवन सार्थक कर वह,
समाज में कर रहे परोपकार।
- उर्मिला सिदार
रायगढ़ - छत्तीसगढ़
==============================
मधुरिम् आशीष
11 अक्टूबर 1942 को हरिवंश तेजी बच्चन के घर
एक फूल खिला।
मित्र सुमित्रानंदन ने अमिताभ नाम दिया।
साहित्यकार के घर जन्मा एक अभिनेता।
पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी और
जंजीर ने महानायक सदी का बना दिया।
70 के दशक में अमित ने अपने व्यक्तित्व से इतिहास रचा।
प्रयागराज से लड़े चुनाव अभिनेता से बन गए नेता।
एक कलाकार को रास नहीं आई यह दुनिया ।
फिर लौटे अपनी दुनिया में
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति ने
जन-जन के हृदय को छुआ।
देवियों और सज्जनों के संबोधन बहुचर्चित रहा।
जीवनसंगिनी जया और दो सुंदर फूल
अभिषेक और श्वेता संग।
पोलियो उन्मूलन तंबाकू निषेध पर किया काम
एचआईवी एड्स के लिए यूनेस्को ने
सद्भावना का राजदूत नियुक्त किया।
मधुरिमा आशीष देते हैं
हम सदी के महानायक को
कि आप सदा इसी तरह मुस्कुराते रहें।
हम सभी के बीच खुशियां बांटते रहें
जन्मदिवस पर उमा की यह कविता है उपहार।
- उमा मिश्रा प्रीति
जबलपुर - मध्य प्रदेश
===============================
महानायक अमिताभ बच्चन
प्रयागराज की पावन धरती पर अविरल गंगा बहती जहां...
11 अक्टूबर 1942 को जन्म हुआ..
पिता हरिवंश राय बच्चन माता तेजी बच्चन..
1970 के दशक में सर्वाधिक लोकप्रिय सितारा यह..
दादा साहब फाल्के पुरस्कार तीन बार राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार..
11 बार सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनय पुरस्कार..
ओजपूर्ण वाणी जिसकी माटी से जुड़ी हुई हर बात निराली..
फिल्म जगत में हर एक किरदार बड़ी
संजीदगी से निभाया है सभी बेहतरीन अदाकारी..
बच्चे बूढ़े और जवान हर उम्र के लोग प्यार करते..
कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई एक्सीडेंट से...
सभी सिनेमा जगत और दर्शकों में
जैसे दुखद वातावरण छा गया ...
सभी चाहने वालों ने दिन-रात इनके लिए दुआ की...
सभी की दुआएं काम आई आज हम सबके बीच
यह महानायक अमिताभ बच्चन
ओजपूर्ण वाणी स्नेहिल व्यवहार कुशल उपस्थित हैं..
कौन बनेगा करोड़पति शो में होस्ट की भूमिका निभाई...
हर एक घर घर गांव गांव में
अमिताभ बच्चन नाम ऐसे रच बस गया...
सभी सम्मान देते मान देते सदी के महानायक को
करके सभी प्यार हैं...
पोलियो का विज्ञापन पोलियो को जड़ से समाप्त करने में भूमिका निभाई..
करोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में अपने विशिष्ट भूमिका निभा देश को संदेश दिया...
देश ही नहीं पूरे विश्व में
अमिताभ बच्चन महानायक का नाम हुआ..
सदी के इस महान नायक को सभी की दुआएं हैं...
स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें सभी कामना करते हैं..!!
- आरती तिवारी सनत
दिल्ली
==============================
अमिताभ बच्चन
फिल्मों के हैं बादशाह,
आवाज के हैं शहंशाह।
नहीं हुआ न होगा और,
लंबी उम्र की करे दुआ।।
गायन की अजब शैली,
अदाएं मिलती हैं हजार।
दर्शक देखकर रहे दंग,
मिलता जन जन प्यार।।
80 वर्ष के हो चुके हैं,
दुआ जीये वर्ष हजार।
जाने के बाद नाम रहे,
सदियों तक बेसुमार।।
कितने कीर्तिमान बने,
कितने अभी करने हैं।
पिता का नाम चमका,
वैसे ही काम करने हैं।।
लोकप्रियता की बुलंदी,
वो छू चुके हैं कई बार।
जिस क्षेत्र में उतरते हैं,
कभी नहीं होती है हार।।
- डा. होशियार सिंह यादव
महेंद्रगढ़ - हरियाणा
===============================
अमिताभ बच्चन
मच गया शोर सा जब ज़माने में।
अमिताभ ढंग अभिनय बनाने में।
फूल सुन्दर सुकोमल नम्र दिल सा
सब रंग को मिल अभिनय लाने में।
संवाद सुन ही खिन्न, पल सुनाने में
खो जाता सबका ह्रदय बहलाने में।
11 अक्टूबर को हो गए 80 साल पूरे,
बन महानायक 190 फिल्म ज़माने में।
12 फ़िल्में फेल हुई पर चेहरे मुस्कान,
संसद छोड़ किया मिल सब समझाने में।
सब रिश्तों को दिल से जिया बताने में,
बिग बी सा जान परिवार लिए कमाने में।
अमिताभजी के जन्मदिन दर्शक थे भोर,
दुआओं से अमित जी मिले खिल खिलाने मेंl
- रेखा मोहन
पटियाला - पंजाब
=================================
पढने - देखने के लिए क्लिक करें : -
सदी के महानायक के नाम महत्वपूर्ण संयोजन सभी को बधाई व शुभकामनाएं
ReplyDeleteहार्दिक आभार
Deleteअति सुंदर हार्दिक आभार
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद
Delete