पटियाला का भव्य काली माता का मंदिर
******************************
मां काली का मंदिर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश पर्यटकों के दर्शन का केंद्र है. लोग दूर-दूर से माता के दर्शन करने आते आते हैं.
पुरातन काल में अमृतसर पटियाला पंजाब के प्रमुख रियासत रही हैं. पटियाला रियासत का 1763 से 1765 तक पहला महाराजा बाबा आला सिंह थे. पटियाला पेप्सू की राजधानी रही है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला रियासत के 10 वारिस हैं
पटियाला अपनी संस्कृति और भाईचारे के लिए सदाचार का पालन करता रहा है. इनका भवन निर्माण और वास्तुकला शैली स्थानीय और परंपराओं पर आधारित है. पटियाले का किला मुबारक सुंदरता की खास मिसाल है.
कर्म सिंह बंगाल से काली माता की प्रतिमा और ज्योति अपने कंधे पर रख लाए थे यह उनकी प्रेम और सहनशीलता और सहनशीलता की भावना थी मंदिर में जाट और मुगल शैली कमीशन मिश्रण नया रूप दिया गया है मंदिर का इतिहास 200 वर्ष पुराना है
माता काली माता मंदिर की आधारशिला महाराजा भूपेंद्र सिंह ने रखी थी और माता की मूर्ति 6 फुट ऊंची और ज्योति नदी नजदीक प्रज्वलित रहती है यह निर्माण जिंदादिलीसबूत है काली माता मंदिर के सामनेबारादरी और पीछे गौरी माता मंदिर है जहां शहर के लोग शनिवार के दिन नंगे पांव माथा टेकने आते हैं काली माता का मंदिर 1936 में किसकी स्थापना हुई थी. यह उत्तम कलाकार उत्तम नमूना है. दृश्य मन में भक्ति भाव और संस्कारों को भरने वाला है.
मंदिर में हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. मंदिर में माता की रसोई और गरीबों के लिए लंगर, गायों के लिए गौशालाओं का स्थान सुरक्षित बनाया गया है. यात्रियों के लिएधर्मशाला का प्रबंध है. मंदिर में धार्मिक अन्य प्रोग्रामों के लिए विशाल ऑल प्रबंध है. यहां मंदिर में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी है.
माता के मंदिर में हलवे का प्रचार प्रसाद लगता है. मंदिर की व्यवस्था का पूर्ण रुप से ध्यान रखने के लिए बहुत से लोग काम करते हैं और पूजा का समाज मंदिर के बाहर दुकानों पर उपलब्ध है.
मां काली के बारे में विश्वास है की मां निर्माण विनाश की शक्ति है काली देवी को को समर्पित मंदिर परिसर जहां मालाओ और रंग बिरंगी मूर्तियां हैं. वहां एक सरोवर भी है भी है.
काली कालिका या महाकाली हिंदू धर्म की कालरात्रि के रूप में नवरात्रों में पूजी जाती है जो दुश्मनों का नाश दुष्टों का नाश दूसरों को लोगों में अच्छी भावना का प्रचार करती है. काली माता का मंदिर बंगाल, उड़ीसा और आसाम में भी बहुत पूज्य है पूजनीय है. पटियाला , कालका और शिमला के काली माता के मंदिर लोगों में श्रद्धा से स्थल हैं. हम माता के चरणों में नमन करते हुए सब की खुशहाली और पटियाला की कामयाबी की आशा करते हैं.
- रेखा मोहन
पटियाला - पंजाब
===============================
सूचना को ध्यान से पढें
*****************
जय माता दी
अपने आसपास के मन्दिर
********************
नवरात्र के शुभ अवसर पर " अपने आसपास के मन्दिर " ई - पुस्तक तैयार हो रही है । जिसमें आप अपने गांव / शहर के विशिष्ट मन्दिर का फोटों ( मन्दिर के प्रमुख गेट का पूरा फोटों व मन्दिर के अन्दर किसी भी देवी का फोटों ) व मन्दिर के इतिहास पर लेख ( लेख में मन्दिर के पुजारी का नाम व मन्दिर के प्रधान का नाम अवश्य उल्लेख करें ) तैयार कर के WhatsApp ( 9355003609) पर भेजें । अपना फोटों , नाम व पता अवश्य भेजें । शामिल सभी लेख को डिजिटल सम्मान से सम्मानित किया जाऐगा ।
निवेदन
बीजेन्द्र जैमिनी
जैमिनी अकादमी
पानीपत - 132103 हरियाणा
WhatsApp No. 9355003609
Comments
Post a Comment