माता सन्तोषी का मंदिर
******************
वीर शिवा जी वॉर्ड खमतराई में वर्षों पुराना माता सन्तोषी का मंदिर है। जिसे बनाने के लिए यहां की माल गुजारीन स्व. गिरजा विनायक ठाकुर जी द्वारा जमीन दी गई जिसमें यह मंदिर बना हुआ है। कई मायने में यह मंदिर हमारी भक्ति और आस्था के साथ सशक्तिकरण का केंद्र बनता जा रहा है। कुछ बातें जो माता सन्तोषी के मंदिर को विशिष्टता प्रदान करती है....
यहां रैन बसेरा है जिसमे निराश्रितों के रुकने की व्यवस्था है यहां हम मोहल्ले की महिलाएं एकत्रित होकर विविध कार्यक्रम आयोजित करती हैं।
मैं सोमवार से शुक्रवार सुबह महिलाओं तथा बालिकाओं को मुफ्त योगाभ्यास करवाती हूं।
हम सभी सखियों द्वारा श्रीमती लक्ष्मी वर्मा जी के नेतृत्व में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के क्रियान्वयन भी चल रही है।
हमारी अग्रज समाजसेविका श्रीमती स्नेहलता झा जी की कार्यशाला का आयोजन करवाकर हमने घर पर ही विभीन तरह के साबुन, हैंडवाश, पीताम्बरी इत्यादि ढेरों गृह उपयोग सामग्री के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही महादेव की स्थापना भी की गई है। अभी अभी वहां दुर्गा माता की भी स्थापना हुई है । नवरात्र में गरबा भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
नीता झा
रायपुर - छत्तीसगढ़
================================
सूचना को ध्यान से पढें
*****************
जय माता दी
अपने आसपास के मन्दिर
********************
नवरात्र के शुभ अवसर पर " अपने आसपास के मन्दिर " ई - पुस्तक तैयार हो रही है । जिसमें आप अपने गांव / शहर के विशिष्ट मन्दिर का फोटों ( मन्दिर के प्रमुख गेट का पूरा फोटों व मन्दिर के अन्दर किसी भी देवी का फोटों ) व मन्दिर के इतिहास पर लेख ( लेख में मन्दिर के पुजारी का नाम व मन्दिर के प्रधान का नाम अवश्य उल्लेख करें ) तैयार कर के WhatsApp ( 9355003609) पर भेजें । अपना फोटों , नाम व पता अवश्य भेजें । शामिल सभी लेख को डिजिटल सम्मान से सम्मानित किया जाऐगा ।
निवेदन
बीजेन्द्र जैमिनी
जैमिनी अकादमी
पानीपत - 132103 हरियाणा
WhatsApp No. 9355003609
Comments
Post a Comment