मुंशी प्रेमचंद को पुनः तिथि पर श्रद्धांजलि

 मुंशी प्रेमचंद का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी  जिला के लमही गाँव में  31 जुलाई  1880 को  हुआ था। इनकी माता का नाम आनन्दी देवी तथा पिता का नाम मुंशी अजायब राय था । इनका वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। प्रेमचंद की आरम्भिक शिक्षा  फारसी भाषा में हुई। इनके माता का निधन जन्म के सात साल के बाद तथा पिता का  निधन सोलह साल के थे, तभी हो गया। जिसके कारण इनका प्रारम्भिक जीवन काफी संघर्षमय बीता। प्रेमचंद गरीबी की आग में इतना झुलसे की तप के कुदंन  हो गये। औऱ इन्हें  कम उम्र  में ही बहुत कुछ सीखने को मिला- "सौतेली माँ का व्यवहार, बचपन में शादी, पण्डे-पुरोहित का कर्मकाण्ड, किसानों और क्लर्कों का दुखी जीवन। इसीलिए इनके अनुभव एक जबर्दस्त सचाई लिए हुए उनके कथा-साहित्य में झलक उठे थे।   शुरु के दिनों में वे नवाब राय के नाम से उर्दू में लिखते थे। इनका पहला विवाह पंद्रह साल की उम्र में 1895 में हुआ था औऱ इनका दूसरा विवाह वाल बिधवा शिवरानी देवी से 1906 में हुआ जो वे एक सुशिक्षित महिला थीं ।  इनकी तीन सन्ताने हुईं-श्रीपत राय, अमृत राय और कमला देवी श्रीवास्तव। 
    1898  में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गए। नौकरी के साथ ही इन्होंने पढ़ाई जारी रखी। सन 1910 में इंटर किया औऱ 1919 में अंग्रैजी,फारसी और इतिहास से बी.ए.. पास करने के बाद  शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए।
    1921 ई. में असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के सरकारी नौकरी छोड़ने के आह्वान पर स्कूल इंस्पेक्टर पद से 23 जून 1921 को त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद इन्होंने लेखन को अपना व्यवसाय बना लिया। मर्यादा, माधुरी आदि पत्रिकाओं में  संपादक पद पर कार्यरत रहे। इसी दौरान उन्होंने प्रवासीलाल के साथ मिलकर सरस्वती प्रेस भी खरीदा । प्रेस इनके लिए घाटे का सौदा  साबूत हुआ।  इन्होंने मोहनलाल भवनानी के सिनेटोन कम्पनी में कहानी लेखक के रूप में काम करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।  इनके कई कहानियों पर फिल्में भी बनी है।
     इनका पहला कहानी संग्रह 1908 में सोजे वतन प्रकाशित हुआ । जो देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत था जिस कारण सरकार ने  इसे बैन कर दिया और इन्हें लिखने पर भी रोक लगा दिया । तब ये प्रेमचंद के नाम से लिखना शुरु किया ।  उनका यह नाम दयानारायन निगम ने रखा था। 'प्रेमचंद' नाम से उनकी पहली कहानी बडे घऱ की बेटी  ज़माना पत्रिका के दिसम्बर 1910 के अंक में प्रकाशित हुई। 1915 ई. में उस समय की प्रसिद्ध हिंदी मासिक पत्रिका सरस्वती के दिसम्बर अंक में पहली बार उनकी कहानी सौत  नाम से प्रकाशित हुई। फिर 1918 ई. में उनका पहला हिंदी उपन्यास सेवा सदन प्रकाशित हुआ। इसकी अत्यधिक लोकप्रियता ने प्रेमचंद को उर्दू से हिंदी का कथाकार बना दिया। हालाँकि उनकी लगभग सभी रचनाएँ हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में प्रकाशित होती रहीं। वो हिन्दी और उर्दू  के  लोकप्रिय उपन्यासकार,,कहानीकार, एंवं विचारक थे। इन्होंने सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन, कर्मभूमि, गोदान आदि लगभग डेढ़ दर्जन उपन्यास तथा कफन, पूस की रात, पंच परमेश्वर, बड़े घर की बेटी, बूढ़ी काकी, दो बैलों की कथा आदि सहित तीन सौ से अधिक कहानियाँ तथा डेढ़ दर्जन उपन्यास लिखे। । इनमें से अधिकांश हिन्दी तथा उर्दू दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुईं। प्रेमचंद फिल्मों की पटकथा लिखने मुंबई आए और लगभग तीन वर्ष तक रहे। 
     1906 से 1936  के बीच लिखा गया प्रेमचंद का साहित्य इन तीस वर्षों का सामाजिक सांस्कृतिक दस्तावेज है। इसमें  समाज सुधार आन्दोलनों, स्वाधीनता संग्राम तथा प्रगतिवादी आन्दोलनों के सामाजिक प्रभावों का स्पष्ट चित्रण है। इनमें दहेज, अनमेल विवाह, पराधीनता, लगान, छूआछूत, जाति भेद, विधवा विवाह, आधुनिकता, स्त्री-पुरुष  समानता, आदि  सभी प्रमुख समस्याओं का चित्रण मिलता है। जो इनके साहित्य की मुख्य विशेषता है। 
     जीवन के अंतिम दिनों तक वे साहित्य सृजन में लगे रहे। महाजनी सभ्यता उनका अंतिम निबन्ध, साहित्य का उद्देश्य अन्तिम व्याख्यान, कफन अन्तिम कहानी, गोदान अन्तिम पूर्ण उपन्यास तथा मंगलसूत्र अन्तिम अपूर्ण उपन्यास माना जाता है। इनका स्वास्थ्य निरन्तर बिगड़ता गया । जिस  कारण से 56 वर्ष की आयु में 8 अक्टूबर 1936 को  निधन हो गया। जैमिनी अकादमी की ओर से पुनः तिथि पर  श्रद्धांजलि करता हूँ ।
 

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?