प्राकृतिक से सब कुछ मिलता है। पेड़ - पौधे, धरती, जल, प्रकाश आदि सब कुछ संसार में है। इन सबसे संसार चलता है। ये एक - दूसरे के पूरक है। यही कुछ जैमिनी अकादमी की चर्चा परिचर्चा का प्रमुख विषय है। अब आयें विचारों में से कुछ विचार पेश करते हैं:- सही बात है पेड़ पौधे हैं तो यह धरती है । पेड़ पौधे स्वयं सजीव हैं फलते हैं, फूलते हैं ,पुष्पित होकर पल्लवित तो होते ही हैं ।साथ ही ऑक्सीजन देखकर पर्यावरण को शुद्ध और मनमोहक बनाते हैं । इनकी उपस्थिति भोजन, ईंधन आवासीय सुविधा के साथ-साथ बहुत सी जड़ी बूटियां दवाई के रूप में देकर धरतीवासियो के जीवन की रक्षा करते हैं ।जाड़ा, गर्मी ,बरसात के सुहावने मौसम का संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधे महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं । पशु- पक्षियों के जीवन को बचाने में घोंसला बनवाकर उनकी रक्षा करते हैं। जहां छायादार वृक्ष तेज गर्मी से मनुष्य को राहत देते हैं, वहीं बसंत में फूली सरसों की पौध से पूरी धरती पीली चूनर ओढ़कर सुंदर हरी-भरी होकर सबके मन को प्रफुल्लित कर देती है। पेड़ पौधे धरती के जीवन का ...