अपनी राय लिखिए
हरियाणा में बहन के साथ हुए रेप के बाद
12 साल के भाई ने सरपंच के बेटे पर चार गोलियां चला दीं।
ये हमारे सिस्टम का सबसे बड़ा सवाल :-
क्या एक बच्चा इतना मजबूर हो सकता है?
क्या कानून ने समय पर इंसाफ़ दिया होता, तो ये दिन आता?
गुनहगार कौन है — बच्चा या वो व्यवस्था जो इंसाफ़ नहीं दे पाई?
यह पोस्ट हिंसा का समर्थन नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवाल है
जो पीड़ित को न्याय देने में बार-बार फेल हो जाता है।
अपनी राय लिखिए
गुस्सा गलत था या सिस्टम की चुप्पी ज़्यादा खतरनाक?
Comments
Post a Comment