पर्यावरण सुरक्षा एवं सहयोग आन्दोलन का गठन

पानीपत - क्रिसमस के अवसर पर " पर्यावरण सुरक्षा एवं सहयोग आन्दोलन " का गठन महात्मा गांधी पार्क , क़िला ग्राउंड शहर में प्रातः काल नौ बजे गठन किया गया है। जिस में अध्यक्ष श्री मदन मोहन ' मोहन ' , महासचिव श्री बीजेन्द्र जैमिनी , मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र तुफान , सचिव श्री ओमप्रकाश तागरा, संयुक्त सचिव श्री के एल मोंगा को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र गर्ग, बलदेव चोपड़ा, लाल मणि पांडेय, हरकेश शर्मा, विनोद गर्ग, महेंद्र सब लोक, को बनाया गया है। आगामी बैठक में आन्दोलन के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?