अपराध एवम् हिंसा मानवीय मनोवृत्ति

पानीपत - सभा को सम्बोधित करते हुए सुप्रसिद्ध महिला नेत्री एवम् माता सीता रानी संस्था की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती निर्मल दत्त ने कहा कि बालिकाओं एवम् महिलाओं पर निरंतर बढ़ते अत्याचार तथा हिंसा निंदनीय है जिसका हर स्तर पर सामूहिक  मुकाबला करना होगा । उन्होंने पानीपत तथा हिसार में हाल में ही   तीन से पांच साल की बालिकाओं के साथ बलात्कार एवम्  हत्याओं ने पूरे समाज को झंझकोरा है । किसी भी संवेदनशील समाज के लिए यह घटनाएं शर्मनाक है ।अफसोस की बात है कि जेसे जेसे जैसे सख्त कानून बने है त्यो त्यो अपराध भी बढ़े है जिससे साबित होता है कि अपराध एवम् हिंसा मानवीय मनोवृति और मानसिकता से जुड़ा है जिसके के लिए पूरे सामाजिक वातावरण को बदलने की जरूरत है । इस मानसिकता को बदलने का काम समाज सेवी संस्थाएं बेहतर ढंग से कर सकते है । माता सीता रानी सेवा संस्था ने प्रारम्भ से ही महिला सशक्तिकरण के लिए प्रशंसित कार्य किया है ।महिला यौन  कर्मियों के उत्थान ,पुनर्वास तथा मुख्य धारा में लाने , हजारों टूटे परिवारों को जोड़ने एवम् श्रमिक बच्चो को शिक्षित करने का काम संस्था ने बेहतर ढंग से किया है जिसे जारी रखने की जरूरत है।
संस्था की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कांता तथा कार्यकारी सचिव सुनीता आनंद ने संस्था के विगत कार्यों की जानकारी दी न। अप्रैल _2017 से अब तक कुल 103 शिकायते प्राप्त हुई है जिनका  निवारण सफलता पूर्ण किया गया है । हाली अपना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया लूथरा ने स्कूल की प्रगति की जानकारी दी है कि ऐसा प्रयास से विद्यार्थियों को हर सहूलियत दी जाए । इस अवसर पर समाज सेवी श्रीमती इंदिरा खुराना , पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा , डॉ शंकर लाल शर्मा ,नरेंद्र नाथ आर्य ,इंदिरा आत्री , दीपक कथूरिया ,राम मोहन राय , संजय कुमार आदि ने संबोधित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?