नव वर्ष पर उद्देश्य को लेकर बैठक
पानीपत - पर्यावरण सुरक्षा एवं सहयोग आन्दोलन की नव वर्ष पर एक बैठक अध्यक्ष श्री मदन मोहन ' मोहन ' के निवास स्थान पर हुई। जिस में आन्दोलन के उद्देश्य पर चर्चा हुई। मीडिया प्रभारी श्री देवेन्द्र तुफान जी की अध्यक्षता में विभिन्न उद्देश्यों पर चर्चा हुई। मुख्य उद्देश्य में प्रत्येक घर में एक पेड़ आवश्यक होना चाहिए। प्रत्येक घर की छत का पानी के लिए डेढ़ इंच पाइप के माध्यम से वापिस भुमि में जाना चाहिए। पाइप की लम्बाई तीस फूट से कम नहीं होना चाहिए। वेस्ट का रिसाइकिल जगह - जगह होना चाहिए। पोलोथीन को इधर उधर ना फेंक कर एकत्रित कर के कबाड़ी को दिखा जाना चाहिए। तुलसी के पौधे आन्दोलन के माध्यम से घर- घर देने का फैसला किया है। फिलहाल इन्हीं उद्देश्य को अन्तिम रूप है। चर्चा का संचालन महासचिव श्री बीजेन्द्र जैमिनी ने किया है। इस अवसर पर बलदेव चोपड़ा, विनोद गर्ग, हरिदास, ओमप्रकाश तागरा, कपिल, राधेश्याम, नीरज, कृष्ण लाल, महेंद्र, आदि ने चर्चा में भाग लिया है। ये नव वर्ष के उद्देश्य के रूप में लिए जाने पर सब ने सहमति जताई है।
Comments
Post a Comment